वाराणसी: बनारस में 15187 युवाओं को रोजगार मिला है. यह रोजगार उन्हें एचडीएफसी, उत्कर्ष फाइनेंस, आइसीआइसीआइ बैंक, जोमैटो जैसी 371 कंपनियों के जरिए दिया गया है. युवाओं को रोजगार देने के लिए शहर में दो दिवसीय काशी सांसद रोजगार मेले का आयोजन किया गया था. दावा है कि 24722 में से 15000 से ज्यादा युवाओं को रोजगार मिला है. बड़ी बात यह है कि यह रोजगार अच्छी कंपनियों के साथ अच्छे पैकेज पर मिला है.
मेला प्रभारी दीप सिंह ने बताया कि आईटीआई, करौंदी में काशी सांसद रोजगार मेले का आयोजन किया गया था. 4-5 जनवरी को दो दिवसीय रोजगार मेला में 15 हजार युवाओं को नौकरी देने का लक्ष्य रखा गया, जिसके सापेक्ष 15187 अभ्यर्थी सेवायोजित हुए.
रोजगार मेला में 371 कंपनियों के प्रतिनिधि पहुंचे थे. रोजगार मेले में सर्वाधिक रोजगार देने वाली कंपनी में प्रमुख रूप से क्लिंटन जिओ इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड ने 220 तथा रास्तंत लखनऊ ने 144 अभ्यर्थियों को अपने यहां सेवायोजित किया. इसके अलावा रोजगार मेला में सर्वाधिक पैकेज देने वाली कंपनी एचडीएफसी (420000 प्रति साल), Saundarya Beauty Studio (420000 प्रति साल) रही. रोजगार मेला में सर्वाधिक सेलरी पाने वाले अभ्यर्थी मीनल ओझा, डिप्टी ब्रांच मैनेजर के पद पर (420000 सालाना), राज तिवारी, सेल्स मैनेजर के पद पर (420000 सालाना) हैं.
रोजगार पाकर खुश हुए युवाः रोजगार मेला के दूसरे दिन रोजगार प्राप्त कर चुके लाभार्थियों ने कहा कि इस पहल से युवाओं को आत्मनिर्भर बनने का सुनहरा अवसर प्राप्त हुआ है. इसके लिए हम पीएम मोदी एवं सीएम योगी का धन्यवाद करते हैं. इस रोजगार मेले के माध्यम से हम युवाओं को सिर्फ नौकरी ही नहीं आत्मसम्मान और आत्मनिर्भता का भाव भी मिल रहा है. मेले में उत्तर प्रदेश के स्टांप एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्य मंत्री रविंद्र जायसवाल ने सेवायोजित हुए अभ्यर्थियों को प्रमाण पत्र दिए, जिसे प्राप्त करते ही अभ्यर्थियों के चेहरे खुशी से खिल उठे.
इन कंपनियां ने लिया था भागः इस रोजगार मेला में प्रमुख रूप से एचडीएफसी, पंजाब नेशनल बैंक, एसबीआई क्रेडिट कार्ड, मारूति सुजुकी, नेटेप्स, जोमेटो, साइन्सों आईटी सल्यूशन, फ्लिपकार्ट, एमजाॅन, क्वीसकार्प, एसआईएस सिक्योरिटी, होटल ताज ग्रुप, दी किंग रेस्टोरेंट, स्क्लि इण्डिया इन्टरनेशनल, जेएचवी कंस्ट्रक्शन, उत्कर्ष स्माल फाइनेंस बैंक, उप्र राज्य सड़क परिवहन निगम, लावा, बजाज मोटर्स, डिक्सन मोबाइल, हिण्डालको इण्डस्ट्रीज, जीएस सिक्योरिटी, एल एण्ड टी, टाटा मोटर्स, वालकरू इण्टरनेशनल, जेके सीमेन्ट, हैप्पी लाईफ, स्वीगी, एक्स फेनो स्टाफिग, इत्यादि कंपनियां प्रतिभाग की थी.
यह भी पढ़ें: बनारस संगीत घराना; उस्ताद बिस्मिल्लाह खान से लेकर छन्नूलाल मिश्रा तक ने दिलाई शोहरत, अब विरासत-परंपरा को बचाने की जंग
यह भी पढ़ें: सीएम योगी का मास्टर स्ट्रोक, यूपी में हर साल एक लाख युवाओं को मिलेगा रोजगार