ETV Bharat / state

ऑपरेशन साइबर शील्ड: 15 शातिर ठग गिरफ्तार, नाबालिग डिटेन, करोड़ों के फ्रॉड के मिले साक्ष्य - 15 CYBER THUGS ARRESTED IN JAIPUR

ऑपरेशन साइबर शील्ड अभियान के तहत झोटवाड़ा और करधनी पुलिस ने 15 शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है. एक नाबालिग को डिटेन किया गया है.

15 cyber thugs arrested in Jaipur
15 शातिर ठग गिरफ्तार (ETV Bharat Jaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 18, 2025, 7:15 PM IST

जयपुर: राजस्थान पुलिस मुख्यालय की ओर से चलाए जा रहे ऑपरेशन साइबर शील्ड अभियान के तहत एक बार फिर जयपुर वेस्ट पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. शहर की झोटवाड़ा और करधनी थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 15 शातिर ठगों को गिरफ्तार कर एक नाबालिग को भी निरूद्ध किया है. पुलिस ने कॉल सेंटर और सट्टा एप के जरिए लोगों से धोखाधड़ी करके फ्रॉड करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने 80 बैंक अकाउंट के ट्रांजैक्शन सीज करवाये हैं. करोड़ों के फ्रॉड के संदिग्ध लेनदेन के साक्ष्य मिले हैं.

ऑपरेशन साइबर शील्ड के तहत कार्रवाई (ETV Bharat Jaipur)

डीसीपी जयपुर वेस्ट अमित कुमार ने बताया कि बढ़ती साइबर ठगी की वारदातों को लेकर पुलिस मुख्यालय की ओर से ऑपरेशन साइबर शील्ड चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत झोटवाड़ा और करधनी थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 15 शातिर ठगों को गिरफ्तार कर एक नाबालिग को भी निरुद्ध किया है. कार्रवाई के दौरान लैपटॉप, मोबाइल फोन, चार्जर, राउटर समेत अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स भी बरामद किए हैं.

पढ़ें: ऑपरेशन एंटीवायरस: साइबर ठगी के 7 आरोपी गिरफ्तार, तीन बालक निरुद्ध - 7 ACCUSED OF CYBER FRAUD ARRESTED

उन्होंने बताया कि एक गिरोह में शामिल आरोपी फर्म के जरिए फ्री सेवा करने की बात कर ई-मित्र संचालकों को मुनाफे का झांसा देकर खुद की साइट पर काम कराते हैं. इस दौरान ग्राहकों के खाते से पैसा काट लेते हैं. ठगी करने के बाद संपर्क बंद कर देते हैं. वहीं दूसरी गैंग में शामिल आरोपी लैपटॉप या मोबाइल के जरिए ऑनलाइन जुआ सट्टा खिलवाते हैं. कार्रवाई के दौरान पुलिस को 80 बैंक खातों में करोड़ों रूपयों का ट्रांजेक्शन होने की जानकारी मिली है. जिसके बाद इन खातों को सीज किया गया है.

पढ़ें: ऑनलाइन पैसे कमाने का लालच देकर ठगे साढ़े चौदह लाख रुपए, आरोपी गिरफ्तार - ACCUSED OF CYBER FRAUD

डीसीपी वेस्ट अमित कुमार ने बताया कि वेस्ट पुलिस ने अब तक ऑपरेशन साइबर शील्ड के तहत अलग-अलग कार्रवाई कर करीब 50 से अधिक आरोपियों को गिरफ्तार किया है. कार्रवाई के दौरान ठगी की करोड़ों रुपए की रकम ट्रांजेक्शन करने वाले करीब 300 बैंक खातों को सीज किया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. माना जा रहा है कि जांच में कई और खुलासे सामने आ सकते हैं.

जयपुर: राजस्थान पुलिस मुख्यालय की ओर से चलाए जा रहे ऑपरेशन साइबर शील्ड अभियान के तहत एक बार फिर जयपुर वेस्ट पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. शहर की झोटवाड़ा और करधनी थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 15 शातिर ठगों को गिरफ्तार कर एक नाबालिग को भी निरूद्ध किया है. पुलिस ने कॉल सेंटर और सट्टा एप के जरिए लोगों से धोखाधड़ी करके फ्रॉड करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने 80 बैंक अकाउंट के ट्रांजैक्शन सीज करवाये हैं. करोड़ों के फ्रॉड के संदिग्ध लेनदेन के साक्ष्य मिले हैं.

ऑपरेशन साइबर शील्ड के तहत कार्रवाई (ETV Bharat Jaipur)

डीसीपी जयपुर वेस्ट अमित कुमार ने बताया कि बढ़ती साइबर ठगी की वारदातों को लेकर पुलिस मुख्यालय की ओर से ऑपरेशन साइबर शील्ड चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत झोटवाड़ा और करधनी थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 15 शातिर ठगों को गिरफ्तार कर एक नाबालिग को भी निरुद्ध किया है. कार्रवाई के दौरान लैपटॉप, मोबाइल फोन, चार्जर, राउटर समेत अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स भी बरामद किए हैं.

पढ़ें: ऑपरेशन एंटीवायरस: साइबर ठगी के 7 आरोपी गिरफ्तार, तीन बालक निरुद्ध - 7 ACCUSED OF CYBER FRAUD ARRESTED

उन्होंने बताया कि एक गिरोह में शामिल आरोपी फर्म के जरिए फ्री सेवा करने की बात कर ई-मित्र संचालकों को मुनाफे का झांसा देकर खुद की साइट पर काम कराते हैं. इस दौरान ग्राहकों के खाते से पैसा काट लेते हैं. ठगी करने के बाद संपर्क बंद कर देते हैं. वहीं दूसरी गैंग में शामिल आरोपी लैपटॉप या मोबाइल के जरिए ऑनलाइन जुआ सट्टा खिलवाते हैं. कार्रवाई के दौरान पुलिस को 80 बैंक खातों में करोड़ों रूपयों का ट्रांजेक्शन होने की जानकारी मिली है. जिसके बाद इन खातों को सीज किया गया है.

पढ़ें: ऑनलाइन पैसे कमाने का लालच देकर ठगे साढ़े चौदह लाख रुपए, आरोपी गिरफ्तार - ACCUSED OF CYBER FRAUD

डीसीपी वेस्ट अमित कुमार ने बताया कि वेस्ट पुलिस ने अब तक ऑपरेशन साइबर शील्ड के तहत अलग-अलग कार्रवाई कर करीब 50 से अधिक आरोपियों को गिरफ्तार किया है. कार्रवाई के दौरान ठगी की करोड़ों रुपए की रकम ट्रांजेक्शन करने वाले करीब 300 बैंक खातों को सीज किया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. माना जा रहा है कि जांच में कई और खुलासे सामने आ सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.