ETV Bharat / state

योगी सरकार की अनूठी पहल; 14 लाख गर्भवती महिलाओं को मुफ्त अल्ट्रासाउंड की सुविधा - FREE ULTRASOUND FACILITY IN UP

free ultrasound facility in UP : प्रदेश के 1861 निजी अल्ट्रासाउंड केंद्रों पर दी जा रही गर्भवती महिलाओं को सुविधा.

योगी सरकार की अनूठी पहल
योगी सरकार की अनूठी पहल (Photo credit: ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 11, 2024, 6:00 PM IST

लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यकाल में पिछले साढ़े सात वर्ष में प्रदेश के हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर में बड़ा बदलाव हुआ है. इसके तहत योगी सरकार द्वारा गर्भवती महिलाओं को निजी अल्ट्रासाउंड केंद्रों पर फ्री अल्ट्रासाउंड की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है. राज्य सरकार द्वारा अब तक 14.5 लाख से अधिक ई-रुपी वाउचर जारी किए जा चुके हैं. अब तक 6.8 लाख से अधिक गर्भवती महिलाएं सुविधा का लाभ उठा चुकी हैं. सरकार द्वारा गर्भवती महिलाओं को प्रदेश के किसी भी जिले के इम्पैनल्ड निजी अल्ट्रासाउंड केंद्र पर फ्री अल्ट्रासाउंड की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है, ताकि उन्हें सुविधा का लाभ उठाने के लिए भटकना न पड़े.



1861 निजी अल्ट्रासाउंड केंद्रों पर दी जा रही सुविधा : राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) की निदेशक डॉ. पिंकी जोवल ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जच्चा-बच्चा के स्वास्थ्य को लेकर काफी गंभीर हैं. ऐसे में उन्हें गुणवत्तापूर्ण इलाज के साथ ही पुष्टाहार उपलब्ध कराया जा रहा है. उन्होंने बताया कि सीएम योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप प्रदेश की गर्भवती महिलाओं को पीपीपी मोड पर फ्री अल्ट्रासाउंड के लिए ई रुपी वाउचर की सुविधा फरवरी 2023 उपलब्ध कराई जा रही है. यह सुविधा प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत निजी अल्ट्रासाउंड केंद्रों पर दी जा रही है.

मिशन निदेशक ने बताया कि सुविधा का लाभ देने के लिए प्रदेश के 75 जिलों में 1861 निजी अल्ट्रासाउंड केंद्रों को इम्पैनल्ड किया गया है. शासन द्वारा अब तक गर्भवती महिलाओं को 14,50,238 ई-रुपी वाउचर जारी किए जा चुके हैं, वहीं गर्भवती महिलाओं द्वारा 6,81,341 ई-रुपी वाउचर का लाभ उठाया जा चुका है. बता दें कि गर्भवती महिलाएं एक माह तक जारी ई-रुपी वाउचर का लाभ उठा सकती हैं. इसके बाद यह स्वत: कैंसिल हो जाता है, वहीं गर्भवती महिला द्वारा समय सीमा में लाभ न उठा पाने पर वह दोबारा ई-रुपी वाउचर प्राप्त कर सकती हैं.

जारी किये जा रहे अल्ट्रासाउंड के ई-रुपी वाउचर : मिशन निदेशक डॉ. पिंकी जोवल ने बताया कि सीएम योगी के निर्देश पर गर्भवती महिलाओं को जिला महिला चिकित्सालय, संयुक्त चिकित्सालय, सीएचसी के साथ पीएचसी पर हर माह की 4 पीएमएसएमए दिवसों क्रमश: 1, 9, 16 और 24 तारीख को ई-रुपी वाउचर जारी किए जाते हैं. उन्होंने बताया कि उच्च स्तरीय बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सुविधा का ज्यादा लाभ देने के लिए अभियान और प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए हैं. ऐसे में सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर आशा कार्यकत्रियों द्वारा घर-घर जाकर सुविधा के बारे में बताया जा रहा है.


यह भी पढ़ें : एनएचएम ने 10 साल बाद बिना नोटिस नर्स मेंटर को नौकरी से किया बाहर, कई बेरोजगार, लखनऊ में धरना - National Health Mission

यह भी पढ़ें : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में बढ़ाई जा रहीं आधुनिक अल्ट्रासाउंड मशीनें, विशेषज्ञ डाॅकटर भी मिलेंगे

लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यकाल में पिछले साढ़े सात वर्ष में प्रदेश के हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर में बड़ा बदलाव हुआ है. इसके तहत योगी सरकार द्वारा गर्भवती महिलाओं को निजी अल्ट्रासाउंड केंद्रों पर फ्री अल्ट्रासाउंड की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है. राज्य सरकार द्वारा अब तक 14.5 लाख से अधिक ई-रुपी वाउचर जारी किए जा चुके हैं. अब तक 6.8 लाख से अधिक गर्भवती महिलाएं सुविधा का लाभ उठा चुकी हैं. सरकार द्वारा गर्भवती महिलाओं को प्रदेश के किसी भी जिले के इम्पैनल्ड निजी अल्ट्रासाउंड केंद्र पर फ्री अल्ट्रासाउंड की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है, ताकि उन्हें सुविधा का लाभ उठाने के लिए भटकना न पड़े.



1861 निजी अल्ट्रासाउंड केंद्रों पर दी जा रही सुविधा : राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) की निदेशक डॉ. पिंकी जोवल ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जच्चा-बच्चा के स्वास्थ्य को लेकर काफी गंभीर हैं. ऐसे में उन्हें गुणवत्तापूर्ण इलाज के साथ ही पुष्टाहार उपलब्ध कराया जा रहा है. उन्होंने बताया कि सीएम योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप प्रदेश की गर्भवती महिलाओं को पीपीपी मोड पर फ्री अल्ट्रासाउंड के लिए ई रुपी वाउचर की सुविधा फरवरी 2023 उपलब्ध कराई जा रही है. यह सुविधा प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत निजी अल्ट्रासाउंड केंद्रों पर दी जा रही है.

मिशन निदेशक ने बताया कि सुविधा का लाभ देने के लिए प्रदेश के 75 जिलों में 1861 निजी अल्ट्रासाउंड केंद्रों को इम्पैनल्ड किया गया है. शासन द्वारा अब तक गर्भवती महिलाओं को 14,50,238 ई-रुपी वाउचर जारी किए जा चुके हैं, वहीं गर्भवती महिलाओं द्वारा 6,81,341 ई-रुपी वाउचर का लाभ उठाया जा चुका है. बता दें कि गर्भवती महिलाएं एक माह तक जारी ई-रुपी वाउचर का लाभ उठा सकती हैं. इसके बाद यह स्वत: कैंसिल हो जाता है, वहीं गर्भवती महिला द्वारा समय सीमा में लाभ न उठा पाने पर वह दोबारा ई-रुपी वाउचर प्राप्त कर सकती हैं.

जारी किये जा रहे अल्ट्रासाउंड के ई-रुपी वाउचर : मिशन निदेशक डॉ. पिंकी जोवल ने बताया कि सीएम योगी के निर्देश पर गर्भवती महिलाओं को जिला महिला चिकित्सालय, संयुक्त चिकित्सालय, सीएचसी के साथ पीएचसी पर हर माह की 4 पीएमएसएमए दिवसों क्रमश: 1, 9, 16 और 24 तारीख को ई-रुपी वाउचर जारी किए जाते हैं. उन्होंने बताया कि उच्च स्तरीय बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सुविधा का ज्यादा लाभ देने के लिए अभियान और प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए हैं. ऐसे में सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर आशा कार्यकत्रियों द्वारा घर-घर जाकर सुविधा के बारे में बताया जा रहा है.


यह भी पढ़ें : एनएचएम ने 10 साल बाद बिना नोटिस नर्स मेंटर को नौकरी से किया बाहर, कई बेरोजगार, लखनऊ में धरना - National Health Mission

यह भी पढ़ें : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में बढ़ाई जा रहीं आधुनिक अल्ट्रासाउंड मशीनें, विशेषज्ञ डाॅकटर भी मिलेंगे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.