झालावाड़. जिले के भवानी मंडी थाना क्षेत्र के नारायणखेड़ा गांव के बाहर स्थित कुएं में विगत दो दिन से लापता 13 वर्षीय बालिका की चप्पल कुएं में तैरती दिखाई देने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. चप्पल के कुएं में मिलने की खबर पूरे इलाके में आग की तरह फैली. जिसके बाद ग्रामीणों के द्वारा पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया.
मामले में जानकारी देते हुए भवानी मंडी डीएसपी मनोज गुप्ता ने बताया कि दो दिन पूर्व नाबालिक बालिका कोमल के माता-पिता ने बालिका के बिना बताए घर से कहीं चले जाने पर गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया गया था. इसके बाद पुलिस प्रशासन बालिका को ढूंढने के लिए लगातार प्रयास कर रहा था. उन्होंने बताया कि आज गांव के बाहर स्थित कुएं में बालिका की चप्पल तैरती दिखाई दी.
पढ़ें: 3 वर्षीय बालक की कुएं में डूबने से हुई मौत, शव बरामद करने के लिए 4 घंटे चला रेस्क्यू ऑपरेशन
इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और बालिका को खोजने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन ऑपरेशन चलाया गया. उन्होंने बताया कि फिलहाल कुएं के पानी को खाली करवाकर बालिका की तलाश के प्रयास किए जा रहे हैं. वही गांव के सरपंच गोवर्धन सिंह ने बताया कि गांव के बालक को शाम के समय कुएं के पानी में बालिका की चप्पल तैरती हुई दिखाई दी. जिस पर ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन को मामले की सूचना दी. फिलहाल पुलिस प्रशासन द्वारा ग्रामीणों के सहयोग से कुएं का पानी खाली कर बालिका की तलाश के प्रयास किया जा रहे हैं.