मोतिहारीः बिहार के पूर्वी चंपारण जिला के दो अलग अलग थाना क्षेत्रों में अज्ञात चोरों ने एसबीआई की दो एटीएम को काटकर लाखों रुपये उड़ा लिये. गैस कटर से एटीएम काटकर चोरों चोरी कर ली लेकिन पुलिस और बैंक अधिकारी को इसकी भनक तक नहीं लगी. एसबीआई के अधिकारियों के अनुसार दोनों एटीएम से लगभग 13 लाख 84 हजार 100 रुपये की चोरी हुई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
कहां की है घटनाः घटना मुफसिल थाना क्षेत्र के बनकटवा और तुरकौलिया थाना क्षेत्र के सेमरा की है. शनिवार की सुबह स्थानीय लोगों ने एटीएम में संदिग्ध गतिविधी को देखा. इसके बाद तत्काल घटना की सूचना पर संबंधित थाना की पुलिस को दी. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने देखा कि एटीएम को गैस कटर से काटा गया है. बैंक को भी घटना की सूचना दी गयी. एसबीआई के अधिकारियों के अनुसार एटीएम काटकर लगभग 13 लाख की चोरी हुई है.
सीसीटीवी में दिखे दो संदिग्धः मुफस्सिल थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि कितने रुपया की चोरी हुई है, बैंक के अधिकारी पता लगाने में जुटे हैं. एटीएम में लगे सीसीटीवी में दो लोग दिख रहे हैं, जिनकी पहचान की जा रही है. वहीं तुरकौलिया के थानाध्यक्ष सुरेश यादव ने बताया कि घटना लगभग पौने दो बजे रात की है. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचा. गैस कटर से एटीएम को काटा गया है. एटीएम के सीसीटीवी में दो लोग दिख रहे हैं. घटना की जांच की जा रही है.
"सेमरा स्थित एटीम से 10 लाख 20 हजार 700 रुपया और बनकटवा स्थित एसबीआई के एटीएम से 3 लाख 58 हजार 400 रुपया गायब है."- अनंत कुमार, एसबीआई के अधिकारी
इसे भी पढ़ेंः Bettiah Crime News: गैस कटर से ATM काटकर 2 लाख 74 हजार उड़ा ले गए बदमाश, CCTV में वारदात कैद
इसे भी पढ़ेंः आरा में गैस कटर से एटीएम काटा, उसके बाद उड़ाये 7 लाख रुपये, देखें LIVE VIDEO