भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की 12वीं कक्षा की एक दिवसीय (कंपार्टमेंट) परीक्षा का संचालन 3 जुलाई को करवाया जा रहा है. इस परीक्षा में 20 हजार 707 परीक्षार्थी शामिल होंगे. जिनमें 12 हजार 529 छात्र और 8 हजार 178 छात्राएं प्रदेशभर में 75 परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा देंगे. परीक्षा का समय दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक रहेगा.
ये जानकारी देते हुए बोर्ड अध्यक्ष डॉक्टर वीपी यादव ने बताया कि इस परीक्षा के सफल संचालन और पवित्रता बनाए रखने के लिए शिक्षा बोर्ड ने तैयारियां पूरी कर ली है. परीक्षाओं की शुचिता, विश्वसनीयता को बनाए रखने के लिए शिक्षा बोर्ड द्वारा परीक्षा के दौरान पूरे समय के लिए निरीक्षण हेतु सभी परीक्षा केद्रों पर आब्जर्वर नियुक्त किए गए हैं. इसके साथ ही 26 उड़नदस्तों का गठन भी किया गया है.
सभी ऑब्जर्वर और उड़नदस्तों को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपनी परीक्षा ड्यूटी पूरी कर्तव्यनिष्ठा और ईमानदारी के साथ पूरी करें. परीक्षा वाले दिन शिक्षा बोर्ड द्वारा बनाए गए सभी परीक्षा केंद्रों के आस-पास 500 मीटर की परिधि तक भवनों के पास फोटो स्टेट की दुकानें और कोचिंग सेंटर बंद रहेंगे. परीक्षा केन्द्र पर इलेक्ट्रॉनिक सामान जैसे मोबाइल, पेजर एवं गैजेट आदि और अनुचित साधनों का प्रयोग वर्जित है. अगर कोई छात्र-अध्यापक नकल में संलिप्त पाया जाता है तो उसके विरूद्ध नियमानुसार कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि इसी तरह 10वीं कक्षा की परीक्षाएं 4 जुलाई से आरंभ होकर 11 जुलाई तक संचालित होंगी. इस परीक्षा में 7 हजार 573 परीक्षार्थी शामिल होंगे, जिनमें 4 हजार 895 छात्र तथा 2 हजार 678 छात्राएं प्रदेशभर के 28 परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा देंगे. उन्होंने आगे बताया कि परीक्षार्थी प्रवेश-पत्र पर दिए गए दिशा-निर्देंशों की पालना करते हुए परीक्षा आरम्भ होने से 30 मिनट पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना सुनिश्चित करें.