ETV Bharat / state

नाकाबंदी तोड़ कार पत्थरों से जा टकराई, 20 लाख का डोडा चूरा निकला - doda chura recovered in car

चित्तौड़गढ़ जिले के निम्बाहेड़ा में पुलिस ने एक कार से 121 किलोग्राम डोडा चूरा बरामद किया है. पुलिस की नाकाबंदी देखकर चालक कार को भगा रहा था. इस बीच वह पत्थरों से जा टकराई. पुलिस ने उसकी तलाशी ली तो उसकी डिक्की से डोडा चूरा​ निकला.

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 22, 2024, 7:30 PM IST

doda chura recovered in car
निम्बाहेड़ा से डोडा चूरा परिवहन का आरोपी गिरफ्तार (photo etv bharat chittorgarh)

चित्तौड़गढ़. जिले के निम्बाहेड़ा कस्बे की सदर थाना पुलिस ने हाईवे रोड पर नाकाबंदी कर कार से 121 किलोग्राम डोडा चूरा जब्त किया है. पुलिस ने कार चालक को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए डोडा चूरा की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 20 लाख रुपए मानी गई है.

पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि पुलिस उप निरीक्षक गोकुल डांगी अपनी टीम के साथ शनिवार को नीमच चित्तौड़गढ़ हाइवे रोड पर नाकाबन्दी कर रहे थे. इस दौरान नीमच की तरफ से एक कार आई. पुलिस ने कार चालक को रुकने का इशारा किया तो उसने कार की गति और बढ़ा दी. वह नाकाबन्दी तोड़कर भागने लगा. पुलिस ने उसका पीछा किया.

पढ़ें: लग्जरी कार से कर रहे थे तस्करी , 15 लाख का डोडा चूरा जब्त, तीन आरोपी गिरफ्तार

जोशी ने बताया कि नाकाबंदी देखकर कार चालक हड़बड़ा गया. उसकी कार साकरिया गांव के कच्चे रास्ते पर पत्थरों से जा टकराई. संदिग्ध होने से पुलिस द्वारा तलाशी लेने पर कार की पीछे वाली सीट एवं डिक्की में काले रंग के प्लास्टिक के 6 कट्टे में डोडा चूरा भरा मिला. इसका वजन कुल 121.800 किलो था. अवैध डोडा चूरा को जब्त कर कार चालक गणेश लाल पुत्र सुरेश पाटीदार निवासी तालाब के पास डबोक जिला उदयपुर को गिरफ्तार किया गया है.उसकी कार भी जब्त कर ली गई. उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया गया है.

संदेह के आधार पर दो राहगीरों की तलाशी, 30 लाख की अफीम निकली : वहीं, एक दूसरे मामले में चंदेरिया थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए शनिवार को 2 किलो 110 ग्राम अवैध अफीम पकड़ी. गस्त के दौरान नेशनल हाईवे पर संदेह के आधार पर दो राहगीरों की तलाशी दी गई. उनके पास अफीम पाए जाने पर दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया. जब्त अफीम की ब्लैक मार्केट में कीमत करीब 30 लाख रुपये आंकी गई.

जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी के अनुसार जिले में अवैध मादक पदार्थो की तस्करी एवं वांछित अपराधियों की गिरफतारी की कार्रवाई के तहत अभियान चलाया जा रहा है. एएसपी चित्तौड़गढ़ परबत सिह, डीएसपी ग्रामीण चितौडगढ रामेश्वर लाल के निर्देशन में थानाधिकारी धर्मराज मीना उप निरीक्षक पुलिस थाना चंदेरिया व पुलिस जाप्ता एएसआई देवेन्द्र सिंह, कानि. महेन्द्र सिंह, भागीरथ व बहादुर सिंह द्वारा थाना क्षेत्र में संध्याकालीन गश्त की जा रही थी.

इसी दौरान रोलाहेडा पुलिया के पास भीलवाडा हाईवे रोड से गुजरते दो व्यक्ति नजर आए जिनकी गतिविधि संदिग्ध होने पर उन्हें रोक कर पूछताछ कर तलाशी ली गई तो दोनो के कब्जे से कुल 02 किलो 110 ग्राम अवैध अफीम मिली. अफीम जब्त कर आरोपी पाछुन्दा थाना बेगूं जिला चित्तौडगढ़ निवासी 35 वर्षीय कैलाशचन्द्र पुत्र शम्भूलाल प्रजापत व बलवन्तनगर थाना बैगूं निवासी 32 वर्षीय शोभालाल पुत्र नानालाल धाकड़ को गिरफतार किया गया. थाना चन्देरिया पर एनडीपीएस एक्ट का प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है. आरोपियों से अफीम कहां से लाई गई और कहां सप्लाई की जानी थी, इस बारे में पूछताछ की जा रही है.

चित्तौड़गढ़. जिले के निम्बाहेड़ा कस्बे की सदर थाना पुलिस ने हाईवे रोड पर नाकाबंदी कर कार से 121 किलोग्राम डोडा चूरा जब्त किया है. पुलिस ने कार चालक को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए डोडा चूरा की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 20 लाख रुपए मानी गई है.

पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि पुलिस उप निरीक्षक गोकुल डांगी अपनी टीम के साथ शनिवार को नीमच चित्तौड़गढ़ हाइवे रोड पर नाकाबन्दी कर रहे थे. इस दौरान नीमच की तरफ से एक कार आई. पुलिस ने कार चालक को रुकने का इशारा किया तो उसने कार की गति और बढ़ा दी. वह नाकाबन्दी तोड़कर भागने लगा. पुलिस ने उसका पीछा किया.

पढ़ें: लग्जरी कार से कर रहे थे तस्करी , 15 लाख का डोडा चूरा जब्त, तीन आरोपी गिरफ्तार

जोशी ने बताया कि नाकाबंदी देखकर कार चालक हड़बड़ा गया. उसकी कार साकरिया गांव के कच्चे रास्ते पर पत्थरों से जा टकराई. संदिग्ध होने से पुलिस द्वारा तलाशी लेने पर कार की पीछे वाली सीट एवं डिक्की में काले रंग के प्लास्टिक के 6 कट्टे में डोडा चूरा भरा मिला. इसका वजन कुल 121.800 किलो था. अवैध डोडा चूरा को जब्त कर कार चालक गणेश लाल पुत्र सुरेश पाटीदार निवासी तालाब के पास डबोक जिला उदयपुर को गिरफ्तार किया गया है.उसकी कार भी जब्त कर ली गई. उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया गया है.

संदेह के आधार पर दो राहगीरों की तलाशी, 30 लाख की अफीम निकली : वहीं, एक दूसरे मामले में चंदेरिया थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए शनिवार को 2 किलो 110 ग्राम अवैध अफीम पकड़ी. गस्त के दौरान नेशनल हाईवे पर संदेह के आधार पर दो राहगीरों की तलाशी दी गई. उनके पास अफीम पाए जाने पर दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया. जब्त अफीम की ब्लैक मार्केट में कीमत करीब 30 लाख रुपये आंकी गई.

जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी के अनुसार जिले में अवैध मादक पदार्थो की तस्करी एवं वांछित अपराधियों की गिरफतारी की कार्रवाई के तहत अभियान चलाया जा रहा है. एएसपी चित्तौड़गढ़ परबत सिह, डीएसपी ग्रामीण चितौडगढ रामेश्वर लाल के निर्देशन में थानाधिकारी धर्मराज मीना उप निरीक्षक पुलिस थाना चंदेरिया व पुलिस जाप्ता एएसआई देवेन्द्र सिंह, कानि. महेन्द्र सिंह, भागीरथ व बहादुर सिंह द्वारा थाना क्षेत्र में संध्याकालीन गश्त की जा रही थी.

इसी दौरान रोलाहेडा पुलिया के पास भीलवाडा हाईवे रोड से गुजरते दो व्यक्ति नजर आए जिनकी गतिविधि संदिग्ध होने पर उन्हें रोक कर पूछताछ कर तलाशी ली गई तो दोनो के कब्जे से कुल 02 किलो 110 ग्राम अवैध अफीम मिली. अफीम जब्त कर आरोपी पाछुन्दा थाना बेगूं जिला चित्तौडगढ़ निवासी 35 वर्षीय कैलाशचन्द्र पुत्र शम्भूलाल प्रजापत व बलवन्तनगर थाना बैगूं निवासी 32 वर्षीय शोभालाल पुत्र नानालाल धाकड़ को गिरफतार किया गया. थाना चन्देरिया पर एनडीपीएस एक्ट का प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है. आरोपियों से अफीम कहां से लाई गई और कहां सप्लाई की जानी थी, इस बारे में पूछताछ की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.