रोहतास : बिहार के रोहतास में मादक पदार्थों की तस्करी का मामला नहीं थम रहा है. यहां नशे के सौदागर अन्य राज्यों से मादक पदार्थों की बड़ी खेप लाकर इलाके में खपा रहे हैं. हालांकि पुलिस मादक पदार्थों को बरामद भी कर रही है.
रोहतास में 120 किलो गांजा बरामद : ताजा मामला अकोढ़ीगोला इलाके का है. जहां पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी अभियान के दौरान गांजे की बड़ी खेप बरामद किया है. वहीं एक तस्कर को भी धर दबोचा है. पुलिस के मुताबिक गांजा तस्कर के पास के एक कार भी बरामद की गई है, जिसमें नशे की खेप भरी हुई थी.
गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई : एसडीपीओ कोटा किरण कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि अकोढ़ीगोला इलाके के जोरावर पुर के समीप एक मंदिर के पास तस्करी के लिए गांजे की खेप लाया जाना है. इसी सूचना पर टीम ने छापेमारी अभियान चला कर एक कार में रखे एक क्विंटल 20 किलोग्राम गांजा बरामद किया. वही एक तस्कर रंजन उर्फ भानु को गिरफ्तार किया गया है.
''गांजे की खेप को झारखंड से लाया गया था, तथा इलाके में इसे खपाना था. पुलिस आरोपी से गहनता से पूछताछ कर रही है तथा नेटवर्क को खंगाला जा रहा है.''- कोटा किरण कुमार, डेहरी एसडीपीओ
गिरोह में तीन और लोग शामिल : एसडीपीओ ने बताया कि, पूछताछ के दौरान आरोपी ने कहा कि इस गिरोह में तीन और लोग शामिल हैं, जो अकोढ़ी गोला थाना क्षेत्र के बांक के रहने वाले हैं. जिनके विरुद्ध छापेमारी की जा रही है. वहीं बरामद गांजा की तकरीबन कीमत 20 लाख के आसपास है.
ये भी पढ़ें :-
Rohtas News: रोहतास में पिकअप से 188 किलो गांजा बरामद, बक्सर ले जा रहे थे तस्कर
रोहतास में छापेमारी के दौरान घर से गांजा की बड़ी खेप बरामद, तीन लोग गिरफ्तार