ETV Bharat / state

निर्भया कांड के 12 साल पूरे, जानिए- सुरक्षा पर क्या कहती हैं देश की राजधानी की महिलाएं - NIRBHAYA CASE

16 दिसंबर 2012 को दिल्ली में हुई थी शर्मनाक वारदात, गैंगरेप के दोषियों को दे दी गई थी फांसी

दिल्ली जहां लड़कियां अभी भी नहीं हैं सेफ
दिल्ली जहां लड़कियां अभी भी नहीं हैं सेफ (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : 3 hours ago

नई दिल्ली: पूरे देश को शर्मसार कर देने वाले निर्भया केस के 12 साल पूरे हो गए हैं. 16 दिसंबर 2012 की रात को 6 लोगों ने निर्भया (काल्पनिक नाम) का चलती बस में गैंगरेप किया था. अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी. काफी लंबी लड़ाई के बाद निर्भया को न्याय मिला और चार दोषियों को करीब 8 साल बाद फांसी दे दी गई थी. 12 साल बीत जाने के बाद निर्भया की मां ने कहा कि आज पूरे 12 साल हो गए लेकिन आज भी बेटियों की सुरक्षा के लिए हमें संघर्ष करना पड़ रहा है.

वसंत विहार इलाके में है वही बस स्टैंड
दिल्ली के वसंत विहार इलाके में स्थित बस स्टैंड वही है जहां से 12 साल पहले यानी 16 दिसंबर 2012 की रात को निर्भया ने इस बस स्टैंड से उसी बस में अपने दोस्त के साथ सवार हुई थी, निर्भया को क्या मालूम था कि यह उसकी अंतिम यात्रा होने वाली है.

बस स्टैंड पर मौजूदा समय में बैठी कुछ महिलाओं से जब ईटीवी भारत की टीम ने बातचीत की तो कई महिलाओं का कहना था कि आज भी 12 साल बीत जाने के बाद भी महिलाओं के लिए कोई सुरक्षा के इंतजाम नहीं किए गए आज भी शाम के समय दिल्ली की सड़कों पर बाहर निकलने में वह खुद को असुरक्षित महसूस करती हैं.

निर्भया कांड के 12 साल पूरे होने महिलाओं ने दी प्रतिक्रिया (ETV Bharat)
महिलाओं के साथ हो रहे अपराध अब तक नहीं थमे
यही है वो बस स्टॉप जहां से पकड़ी थी बस. (ETV Bharat)
मुनिरका बस स्टैंड पर बस का इंतजार कर रहीं कविता ने कहा

''मुझे नहीं लगता आज के समय में महिला कुछ ज्यादा सुरक्षित हैं. रात के समय में बाहर निकलने में अभी भी डर लगता है. अभी भी माहौल अच्छा नहीं है. इसलिए मैं तो यही कहूंगी कि लड़कियां सेफ नहीं हैं. उन्होंने कहा कि सरकार को इस पर सख्त कदम उठाने चाहिए. सब की बेटियां सेफ होनी चाहिए. आजकल आपको मालूम है कई सारे केस सुनने को मिलते हैं. रात के समय में लड़कियां जल्दी घर से बाहर नहीं निकल सकती. बहुत डर लगता है. मेरी भी बेटियां हैं. हम अपने बच्चों को घर से बाहर अकेले नहीं निकलने देते. इस माहौल से हमें बहुत डर लगता है''.

ये भी पढ़ें:

अरविंद केजरीवाल का महिला अदालत में संबोधन LIVE

निर्भया कांड की 12वीं बरसी आज, आम आदमी पार्टी ने बुलाई महिला अदालत

निर्भया कांड के समय शीला दीक्षित से इस्तीफा मांगा, अब आतिशी से क्यों नहीं मांगते? कांग्रेस का केजरीवाल से सवाल

सीमा ने कहा,

"आजकल महिलाएं कैब ज्यादा इस्तेमाल करती हैं. सरकार की जो बसे हैं, वो सुरक्षित हैं इसीलिए बच्चे ज्यादातर उसी को इस्तेमाल करते हैं और ज्यादातर कैब इस्तेमाल करते हैं. हमारे बच्चे तो ज्यादातर कैब का इस्तमाल करते हैं कैब सुरक्षित है. उन्होंने कहा हमें बाहर जाने में कोई डर नहीं लगता.

निर्भया केस की वकील सीमा कुशवाहा ने कहा जमीनी स्तर पर करना होगा काम
सीमा कुशवाहा ने कहा कि निर्भया केस को 12 साल हो गए. हमारे देश में अभी भी बेटियों को लेकर अपराध कम नहीं हुए. जब निर्भया केस की बात होती है तो एक ऐसा कैसे जिस ने पूरा देश ही नहीं विदेश में भी लोगों को झकझोर कर रख दिया था. लेकिन आज 12 साल हो गए आर जी कर मेडिकल कॉलेज केस में करीब 4 महीने से ज्यादा हो गए लेकिन अभी तक चार्ट सीट भी फाइल नहीं हुई है.

दिल्ली में अब भी महिलाओं के साथ हो रहे अपराध थमे नहीं है
दिल्ली में अब भी महिलाओं के साथ हो रहे अपराध थमे नहीं हैं (ETV Bharat)
16 दिसंबर 2012 को निर्भया के साथ हुई थी जघन्य घटना
16 दिसंबर 2012 को निर्भया के साथ हुई थी शर्मनाक वारदात (ETV Bharat)

ये भी पढ़ें:

निर्भया कांड, जिसके बाद महिलाओं की सुरक्षा के लिए देश में हुए कई बदलाव

'निर्भया कांड जैसा मेरा मामला, मुझे दबाने की हो रही कोशिश' - Swati Maliwal Nirbhya case

निर्भया कांड के 11 साल: आज भी महिलाओं के लिए 'सुरक्षित' नहीं राजधानी, महिला अपराध में दिल्ली टॉप पर

Ujjain का निर्भया कांड: ये कैसी इंसानियत! खून से लथपथ लड़की मांग रही थी मदद, पैसे थमा कर भगाते रहे लोग

नई दिल्ली: पूरे देश को शर्मसार कर देने वाले निर्भया केस के 12 साल पूरे हो गए हैं. 16 दिसंबर 2012 की रात को 6 लोगों ने निर्भया (काल्पनिक नाम) का चलती बस में गैंगरेप किया था. अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी. काफी लंबी लड़ाई के बाद निर्भया को न्याय मिला और चार दोषियों को करीब 8 साल बाद फांसी दे दी गई थी. 12 साल बीत जाने के बाद निर्भया की मां ने कहा कि आज पूरे 12 साल हो गए लेकिन आज भी बेटियों की सुरक्षा के लिए हमें संघर्ष करना पड़ रहा है.

वसंत विहार इलाके में है वही बस स्टैंड
दिल्ली के वसंत विहार इलाके में स्थित बस स्टैंड वही है जहां से 12 साल पहले यानी 16 दिसंबर 2012 की रात को निर्भया ने इस बस स्टैंड से उसी बस में अपने दोस्त के साथ सवार हुई थी, निर्भया को क्या मालूम था कि यह उसकी अंतिम यात्रा होने वाली है.

बस स्टैंड पर मौजूदा समय में बैठी कुछ महिलाओं से जब ईटीवी भारत की टीम ने बातचीत की तो कई महिलाओं का कहना था कि आज भी 12 साल बीत जाने के बाद भी महिलाओं के लिए कोई सुरक्षा के इंतजाम नहीं किए गए आज भी शाम के समय दिल्ली की सड़कों पर बाहर निकलने में वह खुद को असुरक्षित महसूस करती हैं.

निर्भया कांड के 12 साल पूरे होने महिलाओं ने दी प्रतिक्रिया (ETV Bharat)
महिलाओं के साथ हो रहे अपराध अब तक नहीं थमे
यही है वो बस स्टॉप जहां से पकड़ी थी बस. (ETV Bharat)
मुनिरका बस स्टैंड पर बस का इंतजार कर रहीं कविता ने कहा

''मुझे नहीं लगता आज के समय में महिला कुछ ज्यादा सुरक्षित हैं. रात के समय में बाहर निकलने में अभी भी डर लगता है. अभी भी माहौल अच्छा नहीं है. इसलिए मैं तो यही कहूंगी कि लड़कियां सेफ नहीं हैं. उन्होंने कहा कि सरकार को इस पर सख्त कदम उठाने चाहिए. सब की बेटियां सेफ होनी चाहिए. आजकल आपको मालूम है कई सारे केस सुनने को मिलते हैं. रात के समय में लड़कियां जल्दी घर से बाहर नहीं निकल सकती. बहुत डर लगता है. मेरी भी बेटियां हैं. हम अपने बच्चों को घर से बाहर अकेले नहीं निकलने देते. इस माहौल से हमें बहुत डर लगता है''.

ये भी पढ़ें:

अरविंद केजरीवाल का महिला अदालत में संबोधन LIVE

निर्भया कांड की 12वीं बरसी आज, आम आदमी पार्टी ने बुलाई महिला अदालत

निर्भया कांड के समय शीला दीक्षित से इस्तीफा मांगा, अब आतिशी से क्यों नहीं मांगते? कांग्रेस का केजरीवाल से सवाल

सीमा ने कहा,

"आजकल महिलाएं कैब ज्यादा इस्तेमाल करती हैं. सरकार की जो बसे हैं, वो सुरक्षित हैं इसीलिए बच्चे ज्यादातर उसी को इस्तेमाल करते हैं और ज्यादातर कैब इस्तेमाल करते हैं. हमारे बच्चे तो ज्यादातर कैब का इस्तमाल करते हैं कैब सुरक्षित है. उन्होंने कहा हमें बाहर जाने में कोई डर नहीं लगता.

निर्भया केस की वकील सीमा कुशवाहा ने कहा जमीनी स्तर पर करना होगा काम
सीमा कुशवाहा ने कहा कि निर्भया केस को 12 साल हो गए. हमारे देश में अभी भी बेटियों को लेकर अपराध कम नहीं हुए. जब निर्भया केस की बात होती है तो एक ऐसा कैसे जिस ने पूरा देश ही नहीं विदेश में भी लोगों को झकझोर कर रख दिया था. लेकिन आज 12 साल हो गए आर जी कर मेडिकल कॉलेज केस में करीब 4 महीने से ज्यादा हो गए लेकिन अभी तक चार्ट सीट भी फाइल नहीं हुई है.

दिल्ली में अब भी महिलाओं के साथ हो रहे अपराध थमे नहीं है
दिल्ली में अब भी महिलाओं के साथ हो रहे अपराध थमे नहीं हैं (ETV Bharat)
16 दिसंबर 2012 को निर्भया के साथ हुई थी जघन्य घटना
16 दिसंबर 2012 को निर्भया के साथ हुई थी शर्मनाक वारदात (ETV Bharat)

ये भी पढ़ें:

निर्भया कांड, जिसके बाद महिलाओं की सुरक्षा के लिए देश में हुए कई बदलाव

'निर्भया कांड जैसा मेरा मामला, मुझे दबाने की हो रही कोशिश' - Swati Maliwal Nirbhya case

निर्भया कांड के 11 साल: आज भी महिलाओं के लिए 'सुरक्षित' नहीं राजधानी, महिला अपराध में दिल्ली टॉप पर

Ujjain का निर्भया कांड: ये कैसी इंसानियत! खून से लथपथ लड़की मांग रही थी मदद, पैसे थमा कर भगाते रहे लोग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.