जयपुर : राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले की धरियावद तहसील के एक छोटे से गांव, रामेर तालाब की रहने वाली पांचवी कक्षा की सुशीला मीणा की गेंदबाजी का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. सुशीला बाएं हाथ से तेज गेंदबाजी करती हैं, जो टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान से काफी हद तक मिलता-जुलता लग रहा है. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सचिन तेंदुलकर ने भी सुशीला मीणा का वीडियो पोस्ट कर उसकी तारीफ की है.
सचिन के पोस्ट पर जहीर खान ने भी दिया जवाब : सचिन तेंदुलकर ने अपने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट करते हुए पूर्व गेंदबाज जहीर खान को टैग किया है. इसमें उन्होंने लिखा है कि स्मूथ और एफर्टलेस गेंदबाजी का यह एक्शन आपका प्रतिबिंब लग रहा है. इसपर जहीर खान ने जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि आप बिल्कुल सही हैं. मैं आपकी बात से पूरी तरह से सहमत हूं. नन्ही सुशीला का बॉलिंग एक्शन बहुत ही स्मूद और प्रभावशाली है. वह पहले से ही बहुत सारी प्रतिभा दिखा रही है.
What a brilliant find, @sachintendulkar! 🙌🏼 Sushila’s talent is undeniable. We would be thrilled to support her journey with a cricket training under our #FoursForGood initiative. Let’s all rally behind Sushila and help her shine! Together we can be #AForceforGood @ImZaheer
— Aditya Birla Group (@AdityaBirlaGrp) December 20, 2024
कौन है सुशीला मीणा : सुशीला मीणा एक गरीब परिवार से ताल्लुक रखती हैं. उनके पिता रतनलाल मीणा और माता शांति बाई मीणा खेती-मजदूरी करके परिवार का पालन-पोषण करते हैं. उनके गांव में लगभग 250 मकान हैं, जहां 1980 में गुजरात के कड़ना बांध से विस्थापित लोगों को बसाया गया था. पढ़ाई के बाद वह क्रिकेट के प्रति अपनी रुचि को समय देती हैं. उनके कोच ईश्वरलाल मीणा बताते हैं कि सुशीला बचपन से ही तेन गेंदबाजी में गहरी रुचि रखती थी. बिना किसी पेशेवर प्रशिक्षण के अपने प्रयासों से बाएं हाथ की गेंदबाजी में महारत हासिल की है. दो दिन पहले उनके कोच ने सुशीला का गेंदबाजी करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया. वीडियो ने तेजी से लोकप्रियता हासिल की और सिर्फ दो दिनों में इसे 90 मिलियन से अधिक बार देखा गया.
ओलंपिक और वर्ल्ड कप जैसे खेलों में इंडिया का प्रदर्शन औसत या निराशाजनक रहता है, क्योंकि इस तरह की प्रतिभाओं को आगे नहीं लाया जाता, या द्रोणाचार्य द्वारा अंगूठा कटवा लिया जाता है।
— Rajkumar Roat (@roat_mla) December 20, 2024
अगर सोशल मीडिया नहीं होता, तो आज प्रतापगढ़ की आदिवासी बिटिया की प्रतिभा सबके सामने नहीं आ पाती।… pic.twitter.com/yiaXRxIwB5
आदित्य बिरला ग्रुप भी आया आगे : सचिन तेंदुलकर की पोस्ट को उद्योगपति समूह आदित्य बिरला ग्रुप ने भी साझा किया है. इसमें लिखा कि वाह, क्या शानदार खोज है. सचिन तेंदुलकर, सुशीला की प्रतिभा को नकारा नहीं जा सकता. हमें उनकी यात्रा में समर्थन करने के लिए हमारी #FoursForGood पहल के तहत क्रिकेट प्रशिक्षण देने में खुशी होगी. आइए हम सभी सुशीला के पीछे एकजुट हों और उन्हें चमकने में मदद करें. हम मिलकर एक अच्छा भविष्य बना सकते हैं.
राजस्थान के प्रतापगढ़ की नन्हीं क्रिकेटर सुशीला मीणा, अपनी शानदार गेंदबाजी के कौशल से सबको प्रेरित कर रही हैं। भारत रत्न श्री @sachin_rt जी ने वीडियो साझा कर उनकी प्रतिभा की सराहना की है। सुशीला की क्रिकेट के प्रति लगन और प्रतिभा वाकई अद्भुत है। उन्हें हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं! pic.twitter.com/5djaI2ZA6x
— Jogaram Patel (@JogarampatelMLA) December 21, 2024
सांसद रोत ने कसा तंज : बांसवाड़ा डूंगरपुर के सांसद राजकुमार रोत ने भी सुशीला मीणा को लेकर एक्स पर एक पोस्ट किया. उन्होंने लिखा कि ओलंपिक और वर्ल्ड कप जैसे खेलों में इंडिया का प्रदर्शन औसत या निराशाजनक रहता है, क्योंकि इस तरह की प्रतिभाओं को आगे नहीं लाया जाता या द्रोणाचार्य की तरफ से अंगूठा कटवा लिया जाता है. अगर सोशल मीडिया नहीं होता तो आज प्रतापगढ़ की आदिवासी बिटिया की प्रतिभा सबके सामने नहीं आ पाती. रोत बोले कि ग्रामीण क्षेत्र में इस तरह की छुपी हुई प्रतिभाओं को आगे लाने का हमारा पूरा प्रयास रहेगा.
राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले की बेटी सुशीला मीणा अपनी अद्भुत गेंदबाजी प्रतिभा से सभी को प्रभावित कर रही हैं। श्री @ImZaheer जी जैसे गेंदबाजी शैली वाले उनके वीडियो को भारत रत्न श्री @sachin_rt जी ने साझा कर सराहा है, जो वाकई गर्व का क्षण है।
— K.K.Vishnoi (@kkvishnoibjp) December 21, 2024
सुशीला की क्रिकेट के प्रति लगन और कौशल… pic.twitter.com/fpO6v6hifc
पढ़ें. Barmer Girl Mumal : सचिन तेंदुलकर को हौसला अफजाई के लिए मूमल ने बोला थैंक यू, सूर्यकुमार की है फैन
राजस्थान सरकार के मंत्री भी आए आगे : संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने लिखा है कि राजस्थान के प्रतापगढ़ की नन्ही क्रिकेटर सुशीला मीणा, अपनी शानदार गेंदबाजी के कौशल से सबको प्रेरित कर रही हैं. भारत रत्न सचिन तेंदुलकर ने वीडियो साझा कर उनकी प्रतिभा की सराहना की है. सुशीला की क्रिकेट के प्रति लगन और प्रतिभा वाकई अद्भुत है, उन्हें हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं.
राजस्थान के प्रतापगढ़ की बेटी सुशीला मीणा जी की गेंदबाजी की प्रशंसा विश्वप्रसिद्ध क्रिकेटर श्री @sachin_rt जी एवं श्री @imzaheer जी द्वारा करना संपूर्ण प्रदेश के लिए गौरव की बात है ।
— Avinash Gehlot (@AvinashGehlot_) December 21, 2024
बेटी सुशीला मीणा जी को उज्ज्वल भविष्य की हार्दिक शुभकामनाएं।
प्रभु श्रीराम जी से प्रार्थना है कि… pic.twitter.com/YhQr0ali9X
कामयाबी के लिए की प्रार्थना : उद्योग राज्य मंत्री केके बिश्नोई कहते हैं कि प्रतापगढ़ जिले की बेटी सुशीला मीणा अपनी अद्भुत गेंदबाजी प्रतिभा से सभी को प्रभावित कर रही हैं. देश के जाने-माने क्रिकेटर्स ने उनकी गेंदबाजी शैली का वीडियो साझा किया है, जो वाकई गर्व का क्षण है. सुशीला की क्रिकेट के प्रति लगन और कौशल भविष्य के लिए एक प्रेरणा है. ईश्वर से प्रार्थना है कि वह आगे चलकर देश का नाम रोशन करें. समाज कल्याण मंत्री अविनाश गहलोत ने भी एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि सुशीला मीणा की गेंदबाजी की प्रशंसा विश्वप्रसिद्ध क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और जहीर खान के मुंह से सुनना संपूर्ण प्रदेश के लिए गौरव की बात है. उन्होंने सुशीला की कामयाबी के लिए प्रार्थना की.