बूंदी. जिले के लाखेरी शंकरपुरा बूंदी रोड पर सुभाष नगर चौराहे के पास रविवार सुबह 9 बजे ईटों से भरे ट्रक की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार 12 वर्षीय बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं मां और मामा भी गंभीर घायल हो गए. आसपास के लोगों ने घायलों को 108 एम्बुलेस से अस्पताल पहुंचाया. जहां गंभीर घायल मां को कोटा रैफर कर दिया गया. वहीं गुस्साए परिजनों व ग्रामीणों ने 5 घंटे तक रास्ता जामकर उचित कार्रवाई एवं मुआवजे की मांग को लेकर रोड जाम कर दिया. उच्च अधिकारियों की समझाइश व आश्वासन के बाद परिजनों ने शव को उठाया गया.
उतराना गांव निवासी अंजू पत्नी मुरली मीणा, बेटा अभिजीत उम्र 12 वर्ष व भाई बाबूलाल के साथ मोटरसाइकिल से सुबह उतराना से पापड़ी जा रहे थे. शंकरपुरा पेट्रोल पम्प के पास सुभाष नगर चौराहा पर तेज गति से आ रहे ईटों से भरे ट्रक ने मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी. जिससे अभिजीत ट्रक के साथ घिसता हुआ 50 मीटर दूर तक चला गया. दुर्घटना में बच्चे के शरीर के दो टुकड़े हो गए. जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. दुर्घटना में मां और मामा गंभीर घायल हो गए. आसपास के लोगों ने 108 एम्बुलेस से घायलों को अस्पताल पहुंचाया. गंभीर घायल मां अंजू को प्राथमिक उपचार के बाद कोटा रैफर कर दिया गया. मृतक अभिजीत अंजू व मुरली मीणा की इकलौती संतान थी, जिसने हाल ही में पांचवीं बोर्ड की परीक्षा दी थी.
पढ़ें: अलवर में टेंपो और वैन में टक्कर, हादसे में 2 की मौत, 10 घायल - Accident In Alwar
डीएसपी दिलीप मीणा ने बताया कि पापड़ी निवासी अंजू पत्नी मुरली मीणा पीहर उतराना में एक जन्म दिन के कार्यक्रम से लौट रही थी. शनिवार रात को जन्मदिन का कार्यक्रम था. रविवार सुबह अंजू अपने बेटे अभिजीत और भाई बाबूलाल के साथ बाइक से पापड़ी के लिए रवाना हुई थी. इसी बीच हादसे का शिकार हो गए. जिसमें 12 वर्षीय अभिजीत की दर्दनाक मौत हो गई. अंजू और बाबूलाल इस हादसे में गंभीर घायल हो गए.
पढ़ें: बेकाबू कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर, हादसे में 2 की मौत - Accident In Bikaner
पुलिस पर लगे ट्रक बदलने का आरोप: करीब 5 घंटे घटनास्थल लाखेरी-बूंदी मार्ग पर परिजन एवं आमजन ने विरोध प्रदर्शन किया और सभी मौके पर उच्च अधिकारियों को बुलाने पर अड़े रहे. इसके बाद डीएसपी दिलीप मीणा और एसडीएम कैलाश चंद मौके पर पहुंचे और परिजनों व ग्रामीणों से समझाइश की. ग्रामीणों ने पुलिस पर टक्कर मारने वाले ट्रक की जगह अन्य ट्रक को पकड़ने का आरोप भी लगाया. मृतक के परिजन सोनू ने बताया कि पुलिस ने पहले दूसरा ट्रक पकड़ लिया. जब हम दोबारा मौके पर पहुंचे, तब जाकर टोल टैक्स से टक्कर मारने वाले ट्रक को पकड़ा गया.