ETV Bharat / state

एक जुलाई से 119 स्पेशल ट्रेनें हो जाएंगी पैसेंजर, किराया भी हो जाएगा आधा, जानें पूरा शेड्यूल - RAILWAY NEWS

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 29, 2024, 10:21 PM IST

रेलवे यात्रियों के लिए अगले महीने खुशखबरी आने वाली है. रेलवे कई स्पेशल ट्रेनों को पैसेंजर बनाने के साथ ही किराए में कमी करने का निर्णय लिया है.

उत्तर रेलवे चलाएगा पैसेंजर ट्रेन.Etv Bharat
उत्तर रेलवे पैसेंजर ट्रेनों की संख्या बढ़ाएगा. (सांकेतिक तस्वीर.)

लखनऊः जुलाई की पहली तारीख रेलवे यात्रियों के लिए खुशखबरी देने वाली है. ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों की जेब पर अब ज्यादा भार नहीं पड़ेगा. उन्हें अपनी यात्रा के लिए अब कम किराया चुकाना होगा. कोविड के बाद से नंबर बदलकर चलाई जा रहीं स्पेशल ट्रेनें अब अपने पुराने नंबर से पैसेंजर के रूप में चलेंगी. लखनऊ मंडल की ऐसी करीब दो दर्जन ट्रेनें हैं, जिनका एक जुलाई से नंबर बदलकर साधारण ट्रेनों की तरह से संचालन कराया जाएगा और किराया कम वसूला जाएगा.



उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के अंतर्गत संचालित सभी स्पेशल ट्रेनें अब नियमित नंबरों से पैसेंजर ट्रेनें बनकर दौड़ेंगी. लखनऊ मंडल, मुरादाबाद और अंबाला मंडल मिलाकर 119 ट्रेनें शामिल हैं. जिस ट्रेन के नंबर की शुरुआत शून्य से होती है उसको स्पेशल ट्रेन माना जाता है. इनका किराया साधारण ट्रेन की तुलना में ज्यादा होता है. एक जुलाई से ट्रेनों का नंबर बदलेगा. इससे किराया घटेगा.

फरक्का एक्सप्रेस का भी बदल जाएगा नंबर
एक जुलाई से फरक्का एक्सप्रेस का नंबर भी बदल जाएगा. बालुरघाट-बठिंडा फरक्का एक्सप्रेस का पुराना नंबर 13413/13483 है और अब नया नंबर 15733/15743 होगा. इसी तरह बठिंडा-बालुरघाट फरक्का एक्सप्रेस का पुराना नंबर 13414/13484 अब नया नंबर 15734/15744 होगा. उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल प्रशासन ने शून्य लगाकर स्पेशल नंबरों के साथ दौड़ रहीं मेमू और पैसेंजर ट्रेनों के पूर्व के नंबर आवंटित कर दिए हैं. एक जुलाई से शून्य की जगह यह ट्रेनें अपने पहले वाले एक नंबर से ही चलेंगी. नियमित नंबर से चलने पर इनका किराया भी लगभग 50 फीसद तक सस्ता हो जाएगा. अब तक शून्य नंबर वाली ट्रेनों के यात्रियों से जनरल श्रेणी में एक्सप्रेस ट्रेन के समान किराए की वसूली होती है.

ट्रेन का नाम पुराना नंबर/ नया नंबर
लखनऊ-कानपुर मेमू 04213-64203
कानपुर-लखनऊ मेमू 04296-64204
लखनऊ-कानपुर मेमू 04295-64211
कानपुर-लखनऊ मेमू 04298-64212
कानपुर-लखनऊ मेमू 04214-64214
अयोध्या कैंट-लखनऊ मेमू 04203-64215
लखनऊ-अयोध्या कैंट मेमू 04204-64216
लखनऊ-बालामऊ पैसेंजर 04355 -54331
बालामऊ-लखनऊ पैसेंजर 04356-54332
लखनऊ-शाहजहांपुर 04319- 54337
शाहजहांपुर-लखनऊ 04320-54338
उतरेटिया-कानपुर मेमू 04297-64255
शिवपुर-उतरेटिया मेमू 04107-64281
उतरेटिया-शिवपुर मेमू 04108-64282
प्रयागराज संगम-लखनऊ04255-54253
लखनऊ-प्रयागराज संगम04256-54254



ये हो सकता है ट्रेनों का नया किराया

लखनऊ अभी पहली जुलाई से
फैजाबाद 60 30
बाराबंकी 30 10
कानपुर 45 20
रायबरेली 45 20
हरदोई 50 25
उन्नाव 45 20

इसे भी पढ़ें-यात्रीगण ध्यान दें! 48 ट्रेनें निरस्त; कई के रूट बदले, महाकुंभ में चलेगी स्पेशल ट्रेन



एक जुलाई से लखनऊ मंडल की स्पेशल ट्रेनों के नंबर बदलकर पुराने नियमित नंबरों से संचालित कराया जाएगा. इससे यात्रियों को राहत मिलेगी. उनका किराया काफी कम लगेगा. एसएम शर्मा, डीआरएम-उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल

लखनऊः जुलाई की पहली तारीख रेलवे यात्रियों के लिए खुशखबरी देने वाली है. ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों की जेब पर अब ज्यादा भार नहीं पड़ेगा. उन्हें अपनी यात्रा के लिए अब कम किराया चुकाना होगा. कोविड के बाद से नंबर बदलकर चलाई जा रहीं स्पेशल ट्रेनें अब अपने पुराने नंबर से पैसेंजर के रूप में चलेंगी. लखनऊ मंडल की ऐसी करीब दो दर्जन ट्रेनें हैं, जिनका एक जुलाई से नंबर बदलकर साधारण ट्रेनों की तरह से संचालन कराया जाएगा और किराया कम वसूला जाएगा.



उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के अंतर्गत संचालित सभी स्पेशल ट्रेनें अब नियमित नंबरों से पैसेंजर ट्रेनें बनकर दौड़ेंगी. लखनऊ मंडल, मुरादाबाद और अंबाला मंडल मिलाकर 119 ट्रेनें शामिल हैं. जिस ट्रेन के नंबर की शुरुआत शून्य से होती है उसको स्पेशल ट्रेन माना जाता है. इनका किराया साधारण ट्रेन की तुलना में ज्यादा होता है. एक जुलाई से ट्रेनों का नंबर बदलेगा. इससे किराया घटेगा.

फरक्का एक्सप्रेस का भी बदल जाएगा नंबर
एक जुलाई से फरक्का एक्सप्रेस का नंबर भी बदल जाएगा. बालुरघाट-बठिंडा फरक्का एक्सप्रेस का पुराना नंबर 13413/13483 है और अब नया नंबर 15733/15743 होगा. इसी तरह बठिंडा-बालुरघाट फरक्का एक्सप्रेस का पुराना नंबर 13414/13484 अब नया नंबर 15734/15744 होगा. उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल प्रशासन ने शून्य लगाकर स्पेशल नंबरों के साथ दौड़ रहीं मेमू और पैसेंजर ट्रेनों के पूर्व के नंबर आवंटित कर दिए हैं. एक जुलाई से शून्य की जगह यह ट्रेनें अपने पहले वाले एक नंबर से ही चलेंगी. नियमित नंबर से चलने पर इनका किराया भी लगभग 50 फीसद तक सस्ता हो जाएगा. अब तक शून्य नंबर वाली ट्रेनों के यात्रियों से जनरल श्रेणी में एक्सप्रेस ट्रेन के समान किराए की वसूली होती है.

ट्रेन का नाम पुराना नंबर/ नया नंबर
लखनऊ-कानपुर मेमू 04213-64203
कानपुर-लखनऊ मेमू 04296-64204
लखनऊ-कानपुर मेमू 04295-64211
कानपुर-लखनऊ मेमू 04298-64212
कानपुर-लखनऊ मेमू 04214-64214
अयोध्या कैंट-लखनऊ मेमू 04203-64215
लखनऊ-अयोध्या कैंट मेमू 04204-64216
लखनऊ-बालामऊ पैसेंजर 04355 -54331
बालामऊ-लखनऊ पैसेंजर 04356-54332
लखनऊ-शाहजहांपुर 04319- 54337
शाहजहांपुर-लखनऊ 04320-54338
उतरेटिया-कानपुर मेमू 04297-64255
शिवपुर-उतरेटिया मेमू 04107-64281
उतरेटिया-शिवपुर मेमू 04108-64282
प्रयागराज संगम-लखनऊ04255-54253
लखनऊ-प्रयागराज संगम04256-54254



ये हो सकता है ट्रेनों का नया किराया

लखनऊ अभी पहली जुलाई से
फैजाबाद 60 30
बाराबंकी 30 10
कानपुर 45 20
रायबरेली 45 20
हरदोई 50 25
उन्नाव 45 20

इसे भी पढ़ें-यात्रीगण ध्यान दें! 48 ट्रेनें निरस्त; कई के रूट बदले, महाकुंभ में चलेगी स्पेशल ट्रेन



एक जुलाई से लखनऊ मंडल की स्पेशल ट्रेनों के नंबर बदलकर पुराने नियमित नंबरों से संचालित कराया जाएगा. इससे यात्रियों को राहत मिलेगी. उनका किराया काफी कम लगेगा. एसएम शर्मा, डीआरएम-उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.