बेगूसरायः बिहार के बेगूसराय से दिल दहलानेवाली वारदात सामने आई है, जिसे देखने-सुननेवाले के रोंगटे खड़े हो जाएंगे. यहां एक शख्स ने क्रूरता की सारी हदों को पार करते हुए 10 साल के बच्चे की गड़ासे से गला रेत कर हत्या करते हुए उसके सिर को धड़ से अलग कर दिया. घटना मंसूरचक थाना क्षेत्र के द्वारिकापुर बरकुरवा टोला साठा गाँव के बहियार की है.
खेलने के दौरान अंकुश की हत्याः जानकारी के मुताबिक जिस बच्चे की हत्या की गयी, उसका नाम अंकुश था और वो द्वारिकापुर बरकुरवा साठा गाँव के वार्ड नम्बर सात के रहने वाले अनिल कुमार महतो का पुत्र था. घटना के संबंध मे पिता अनिल महतो ने बताया कि उनका पुत्र अंकुश कुमार कई बच्चों के साथ खेलने के लिए गया था इसी दौरान विजय महतो ने गड़ासे से गला काट कर उसकी हत्या कर दी.
छोटे भाई पर भी हमले की कोशिशः जानकारी के मुताबिक अंकुश की हत्या की जानकारी तब हुई जब उसका छोटा भाई उसे खोजने निकला. वो मौके पर पहुंचा तो आरोपी ने उसको भी खदेड़ दिया. बच्चा भागा-भागा घर आया और सोई हुई अपनी मां को बहुत जगाने की कोशिश की, लेकिन उसकी मां नहीं जगी तो वो मां के साथ ही सो गया. इसके बाद परिजनों ने अंकुश की खोजबीन शुरू की तभी किसी बच्चे को काट देने का हल्ला हुआ. जब परिजन वहां पहुंचे तो देखा कि अंकुश की हत्या कर दी गयी है.
पकड़ने गये लोगों को किया घायलः लोगों ने जब आरोपी विजय महतो की तलाश शुरू की तो वो हरी बाबा स्थान के पास एक पेड़ के नीचे आराम से बैठ कर गड़ासा तेज कर रहा था. लोगों ने उसको पकड़ने की कोशिश कि तो आरोपी ने अनिल महतो के भतीजे का हाथ काट दिया और दो अन्य लोगों को भी घायल कर दिया. आखिरकार कड़ी मशक्कत के बाद लोगों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले किया.
फांसी की सजा देने की मांगः इस जघन्य हत्याकांड के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है. वहीं 10 साल के अंकुश की हत्या के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. मारे गये अंकुश के पिता अनिल महतो ने आरोपी विजय महतो और उसकी मां को फांसी की सजा देने की मांग की.
जांच के लिए बुलाई गयी फॉरेंसिक टीमः इस हत्याकांड की खबर मिलने के बाद मंसूरचक के थाना प्रभारी और इंस्पैक्टर मौके पर पहुंचे और आरोपी को धारदार हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया. इस जघन्य हत्याकांड को देखकर पुलिस अधिकारी भी पूरी तरह से सन्न रह गये.
"पुलिस को यह सूचना प्राप्त हुई थी कि एक 10 वर्षीय बच्चे की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी गई है. घटना की सूचना मिलते हैं मौके पर पुलिस टीम पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. मौके पर जांच के लिए फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया है."-रवींद्र मोहन, डीएसपी, तेघरा