कुल्लू: जिला कुल्लू में हुई बर्फबारी के चलते 10 सड़कें वाहनों की आवाजाही के लिए बंद हो गई हैं. ऐसे में लोगों को कई किलोमीटर पैदल भी सफर करना पड़ा. इसके अलावा पर्यटन नगरी मनाली पहुंचे सैलानियों ने बर्फ के बीच भी खूब मस्ती की. मनाली का माल रोड भी बर्फ से ढका रहा और सैलानियों ने होटल से बाहर निकाल कर बर्फ के बीच अपने परिवार के लोगों के साथ अठखेलियां भी की.ऐसे में बर्फबारी के चलते पर्यटन कारोबार में तेजी आई है.
वहीं, उपमंडल बंजार और उप मंडल आनी को जोड़ने वाला जलोड़ी दर्रा भी बर्फबारी के कारण बंद हो गया है. बीते दिनों ही यहां पर सोझा तक लोगों को बस की सेवा मिल रही थी, लेकिन अब बंजार से इस बस सेवा भी बर्फबारी के चलते फिलहाल बंद कर दी गई है. इसके अलावा मनाली उपमंडल में पांच सड़कें, निरमंड उपमंडल में दो सड़कें भी बर्फबारी के चलते बंद हुई हैं. पर्यटन नगरी मनाली में बर्फबारी को तेज होता देख सैलानियों को नेहरू कुंड तक जाने की इजाजत दी गई और अटल टनल को भी फिलहाल बंद कर दिया गया है. ऐसे में मौसम साफ होने के बाद सड़कों से बर्फ हटाने का काम शुरू किया जाएगा, ताकि सैलानियों को वाहन के माध्यम से अपने गंतव्य स्थलों तक जाने की सुविधा मिल सके.
डीसी कुल्लू तोरूल एस रवीश ने बताया कि, 'रोहतांग दर्रा पहले ही बर्फबारी के कारण बंद हो चुका है. इसके अलावा अटल टनल रोहतांग भी बर्फबारी के चलते बंद हो गई है, जिसके चलते मनाली से केलांग सड़क मार्ग भी बाधित हुआ है. इसके अलावा जलोड़ी दर्रा भी बंद हुआ है. ऐसे में जिला कुल्लू में कुल 10 सड़कें फिलहाल वाहनों की आवाजाही के लिए बाधित हैं. सैलानियों से भी आग्रह किया कि वे बर्फबारी के दौरान अपने होटल के आसपास ही रहें. मौसम साफ होने के बाद सभी पर्यटन स्थल सैलानियों के लिए खोल दिए जाएंगे.'