पटना: राजधानी पटना में इन दिनों नट गिरोह काफी एक्टिव हो गए है. यह गिरोह लगातार पटना के कई थाना क्षेत्र में घूम-घूमकर चोरी, डकैती, लूट जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहा हैं. नट गिरोह के सदस्य बाहर से आकर झुग्गी झोपड़ी बनाकर रहते हैं और बड़ी-बड़ी घटनाओं को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं. ऐसे में इन पर कार्रवाई करते हुए पटना पुलिस ने नट गिरोह के 10 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इसमें 8 पुरुष और दो महिला शामिल है.
कैश, बाइक और हथियार बरामद: वहीं, गिरफ्तार नट गिरोह के सदस्यों के पास से 1 लाख 60 हजार कैश, एक अपाचे बाइक (BR01 M 2521), सोना-चांदी के कई आभूषण और चोरी के पीतल के बर्तन के साथ 7 मोबाइल बरामद किया गया है. वहीं, इनके पास से भारी मात्रा में चोरी में प्रयुक्त किए जाने वाले हथियार जैसे चाकू, दाब, हसुआ, पिलाश, पेचकस और अन्य तेज धारदार हथियार बरामद किया गया है.
एसआईटी का किया गया गठन: दरअसल, राजधानी पटना के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में नट गिरोह काफी एक्टिव है. इस गिरोह द्वारा पटना के दीदारगंज थाना, बाईपास थाना, बेवर थाना, गौरीचक थाना, परसा बाजार थाना क्षेत्र में काफी सक्रियता के साथ आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है. इसमें कई महिलाएं और पुरुष भी शामिल है. नट गिरोह के बढ़ते तांडव को देखते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में एक एसआईटी का गठन किया गया.
सदस्यों में ये थे शामिल: इस टीम के द्वारा पहले नट गिरोह के सरगना फिरोज नट और धर्मेंद्र नट को गिरफ्तार किया गया. फिर इन्हीं लोग के निशान ही पर नट गिरोह के अन्य सदस्यों को गिरफ्तार किया गया. इसी क्रम में मंगलवार को 8 पुरुष और दो महिलाओं को गिरफ्तार किया गया हैं. गिरफ्तार सदस्यों में अशोक नट (55 वर्ष), पिंटू नट उर्फ पहलवान (35 वर्ष), कारिया नट (20 वर्ष), भेलू नट (45 वर्ष), बीरन नट (65 वर्ष), अशोक नट (34 वर्ष), धर्मेंद्र नट (35 वर्ष) शामिल है. वहीं, महिलाओं में दुर्गा देवी (50 वर्ष) और रिंकू देवी (28 वर्ष) शामिल है.
"हमारी टीम ने नट गिरोह के 10 सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जिसमें आठ पुरुष और दो महिला शामिल है. इन लोगों द्वारा पटना में कई घटनाओं को अंजाम दिया गया है. इनके पास से चोरी किए गए आभूषण और नगद बरामद किए गए है. इसके साथ भी कई धारदार हथियार भी मिले है. यह सभी छपरा और पटना में झुग्गी झोपड़ी बनाकर सड़क किनारे रहते थे और अपराधिक घटनाओं को अंजाम देते थे." - भारत सोनी, सिटी एसपी पूर्वी