लखनऊ: राजधानी दिल्ली में गणतंत्र दिवस परेड पर उत्तर प्रदेश स्वयं सहायता समूहों की 13 दीदियों को विशेष अतिथि के रूप में कर्तव्य पथ पर प्रतिभाग के लिए उत्तर प्रदेश से आमंत्रित किया गया है. उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि देश की दिल्ली में गणतंत्र दिवस परेड कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में कर्तव्य पथ पर प्रतिभाग के लिए समूह की दीदियों को आमंत्रित किया जाना उत्तर प्रदेश के लिए गौरव की बात है.
उप मुख्यमंत्री ने दिल्ली भेजी गयी स्वयं सहायता समूहों की दीदियों को अपने कैम्प कार्यालय में परिचय प्राप्त करते हुए उनके क्रियाकलापों की जानकारी हासिल की और उनकी आमदनी के बारे में भी जानकारी हासिल की. कहा, यह दीदियां गांवों के स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं के लिए प्रेरणास्रोत हैं. यह सभी दीदी, लखपति दीदी की श्रेणी में हैं. उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अपने कैम्प कार्यालय 7- कालिदास मार्ग से वाहन को हरी झण्डी दिखाकर लखपति दीदियों को दिल्ली के लिए रवाना किया. इन लखपति दीदियों के साथ उनके पति या परिवार के एक सहयोगी व्यक्ति को भी भेजा गया है.
स्वयं सहायता समूहों की उत्कृष्ट व उल्लेखनीय कार्य करने वाली लखपति दीदियों को विशेष अतिथि के रूप में कर्तव्य पथ पर प्रतिभाग के लिए उत्तर प्रदेश से आमंत्रित किया गया है. यह उत्तर प्रदेश के लिए गौरव की बात है.
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री की इच्छा रहती है कि गरीब से गरीब व्यक्ति राष्ट्रीय पर्व में देश की राजधानी में आमंत्रित हो. इनमें से कई लोग ऐसे भी हो सकते हैं, जो कभी दिल्ली नहीं गए होंगे. उन्होंने कहा कि हम गरीबी के दर्द को जानते हैं. गरीबी के दर्द को जानने के कारण ही गरीबों का दर्द दूर करने में हम सफल हुए हैं. उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने ग्राम्य विकास विभाग के सम्बन्धित जिलों की चयनित दीदियों व ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत के सम्बन्धित अधिकारियों से से समन्वय बनाकर समस्त आवश्यक व्यवस्थाएं निर्देशानुसार सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए गए हैं.
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में 30 लाख से अधिक लखपति दीदी बनाने की दिशा में तेजी से कार्य किया जा रहा है. प्रधानमंत्री की हमेशा मंशा रही है कि सुदूर ग्रामीण अंचल में रहने वाले लोगों को राष्ट्रीय समारोहों में प्रतिभाग करने हेतु बुलाया जाय. इसी कड़ी में गत वर्ष प्रधानमंत्री आवास योजना- ग्रामीण की 10 लाभार्थियों को दिल्ली में कर्तव्य पथ पर परेड कार्यक्रम में प्रतिभाग के लिए भेजा था. इस वर्ष लखपति दीदियों को भेजा जा रहा है, इससे इन महिलाओं का उत्साहवर्धन होगा और अन्य भी इनसे प्रेरणा प्राप्त करेंगी. स्वयं सहायता समूहों की दीदियों की न केवल आमदनी बढ़ी है, बल्कि समाज में उनका मान-सम्मान भी बढ़ा है.
राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन से प्राप्त जानकारी के अनुसार मेरठ की संगीता तोमर, देवरिया की नन्दिनी मिश्रा व मीना देवी, कुशीनगर की रूचिका श्रीवास्तव, अलीगढ़ की सोनी शर्मा व श्रीमती ललिता शर्मा, बिजनौर की सरिता दुबे व विपिन देवी, सोनभद्र की संजू कुशवाहा, विनीता व शकुंतला मौर्य तथा गौतमबुद्ध नगर की सीमा व सरस्वती कर्तव्य पथ पर आयोजित परेड कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगी. इन दीदियों ने डेयरी, प्रेरणा कैन्टीन,अचार निर्माण, ड्रैगन फूड की खेती, साबुन बनाने, आर्गेनिक सब्जी की खेती, होममेड चाकलेट, गोबर से दीपक, व मोमबत्ती बनाने जैसे क्रियाकलापों को करके अपनी आजीविका संवर्धन का अनुकरणीय कार्य किया गया है.