कुल्लू: उपमंडल आनी के मुख्यालय में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा अब हिमाचल में विकास की रफ़्तार रुकने वाली नहीं है. आने वाले समय में हिमाचल में सड़कों, फोरलेन, सुरंगों और पुलों का जाल बिछने वाला है. यह पीएम नरेन्द्र मोदी की गारंटी है जिसे हम लोगों के बीच हमारे हाईवे मैन नितिन गडकरी ने रखा.
आने वाले समय में हिमाचल में एक लाख करोड़ रुपये की सड़क परियोजनाओं पर काम चलेगा. उन्होंने कहा आज चंडीगढ़ से मंडी और शिमला पहुंचने में तीन घंटे का समय लगता है. चंडीगढ़ से मनाली पहुंचने में करीब 5 घंटे का समय लग रहा है. यह हमारे प्रधानमंत्री और परिवहन मंत्री के कठिन परिश्रम से संभव हो पाया है.
आपदा के समय फोरलेन को बड़े पैमाने पर नुकसान पहुंचा. नितिन गडकरी खुद हिमाचल आए और उन्होंने प्रभावित क्षेत्रों का हवाई दौरा किया. सभी सड़कों को जल्द से जल्द सही करने के निर्देश दिये. रिकॉर्ड समय में सड़कें दुरुस्त हुई.
हिमाचल के हाईवे से लगती सड़कों को एक किलोमीटर के दायरे में आने वाले सभी लिंक रोड और पुलों को भी सही करवाने की जिम्मेदारी भी नितिन गडकरी ने ली जिसकी वजह से आपदाग्रस्त क्षेत्र के लोगों को बहुत राहत मिली. जयराम ठाकुर ने कहा नितिन गडकरी ने आपदा के समय हिमाचल प्रदेश को 400 करोड़ रुपये का सीआरएफ फण्ड भी दिया ताकि हिमाचल सरकार के तहत आने वाली सड़कों की मरम्मत की जा सके.
हाल ही में कीरतपुर-मनाली, शिमला-मटौर फ़ोरलेन पर काम चला हुआ है. अटल टनल के साथ-साथ हिमाचल में कई किलोमीटर लंबी टनल्स का जाल बिछ रहा है. आने वाले समय में यह काम और तेज गति से होने वाला है.
ये भी पढ़ें: नई वैज्ञानिक तकनीक से बनाई जाएगी जलोड़ी टनल, ड्रोन से मंडियों में पहुंचाया जाएगा सेब: नितिन गडकरी