नई दिल्ली : महिला प्रीमियर लीग का मंच 23 फरवरी से सजने वाला है. सभी टीमें इसके लिए पूरी तरह तैयार है. डब्लयूपीएल के मंच से पहले रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु की कप्तान स्मृति मंधाना ने कईं बड़ी बातें बोली है. स्मृति मंधाना ने कहा कि विश्व में सचिन तेंदुलकर और कुमार संगाकार मेरे पसंदीदा खिलाड़ी हैं. मैं उनका खेल देखना पसंद करना पसंद करती हूं. कुमार संगाकारा श्रीलंका क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज थे उन्होंने श्रीलंका की कप्तानी भी की है.
उसके बाद विराट कोहली पर प्रश्न पूछा गया कि विराट कोहली का नाम सुनने पर आपके दिमाग में क्या आता है. मंधाना ने जवाब दिया रन मशीन, बेंगलुरु की कप्तान से जब पूछा गया कि अब तक सबसे बेहतरीन मैच आपने कौन सा देखा है उन्होंने जवाब दिया कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मोहाली में टी20 विश्व कप का मुकाबला अब तक का सबसे बेहतरीन मैच मैंने देखा है. उन्होंने कहा कि विराट कोहली और एमएस धोनी के बीच साझेदारी शानदार थी. साथ ही मंधाना ने कहा है कि मैं सबसे ज्यादा विश्व कप जीतने का रिकॉर्ड बनाना चाहती हूं.
बता दें कि मंधाना को महिला प्रीमियर लीग में 3 करोड में रॉयल चैलेंजर ने खरीदा हुआ है. मंधाना की कमाई करोड़ो में हैं. उनकी कमाई पाकिस्तान के स्टार क्रिकेटर बाबर आजम से भी दोगुनी से ज्यादा है. बाबर आजम को पाकिस्तान प्रीमियर लीग में 1.23 करोड में खरीदा गया है. जो कि मंधाना से काफी कम है. खूबसूरती के मामले में भी मंधाना का कोई तोड़ नहीं है. उनकी वीडियों सोशल मीडिया पर काफी वायरल होती हैं.
मंधाना के क्रिकेट आंकड़ों की बात करें तो उन्होंने अब तक 6 टेस्ट मैचों की 11ल पारियों में 480 रन बनाए हैं. जिसमें एक शतक भी शामिल है. वहीं, वनडे में उन्होंने 82 मैचों में 3242 रन बनाए हैं. जिसमें 5 शतक और 26 अर्धशतक शामिल हैं. टी20 की 124 पारियों में उन्होंने 3104 रन बनाए हैं जिसमें 23 अर्धशतक शामिल हैं.