ETV Bharat / sports

कौन हैं नीरज चोपड़ा की वाइफ हिमानी मोर? जानिए उनके करियर और पढ़ाई के बारे में सब कुछ - WHO IS HIMANI MOR

नीरज चोपड़ा ने गुप्त तरीके से हिमानी मोर से शादी की और हनीमून के लिए विदेश रवाना हो गए. पढे़ं पूरी खबर.

neeraj chopra and himani mor
नीरज चोपड़ा और हिमानी मोर (neeraj chopra x account)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Jan 20, 2025, 9:52 AM IST

नई दिल्ली : भारत के ओलंपिक चैंपियन सुपरस्टार नीरज चोपड़ा ने नए साल में अपने फैंस को एक शानदार और हैरान करने वाला तोहफा दिया है. जैवलिन थ्रो स्टार नीरज चोपड़ा ने अपने जिंदगी में नए अध्याय की शुरुआत कर ली है. नीरज चोपड़ा शादी के बंधन में बंध गए हैं. वो एक से दो हो गए हैं. उनके जीवन की एक नई पारी की शुरुआत हो गई है.

नीरज चोपड़ा ने हिमानी मोर से की शादी
दो बार के ओलंपिक पदक विजेता नीरज चोपड़ा ने अपनी पार्टनर हिमानी से एक शानदार समारोह में शादी कर ली है. नीरज ने रविवार, 19 जनवरी को अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपनी शादी की पहली तस्वीरें शेयर कीं.

नीरज ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, 'जीवन के नए अध्याय की शुरुआत अपने परिवार के साथ की'. उन्होंने आगे लिखा, 'हर उस आशीर्वाद के लिए आभारी हूं जिसने हमें इस पल तक पहुंचाया. प्यार से बंधे हुए, हमेशा खुश रहेंगे'.

कौन हैं नीरज चोपड़ा की वाइफ हिमानी मोर ?
नीरज चोपड़ा की वाइफ हिमानी मोर एक टेनिस खिलाड़ी हैं, जिन्होंने साउथईस्टर्न लुइसियाना यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है. उन्होंने फ्रैंकलिन पियर्स यूनिवर्सिटी में टेनिस में पार्ट-टाइम वॉलंटियर असिस्टेंट कोच के रूप में काम किया. एमहर्स्ट कॉलेज में स्नातक सहायक के रूप में, हिमानी कॉलेज की महिला टेनिस टीम का मैनेजमेंट करती हैं. वह संगठन के साथ ट्रेनिंग, शेड्यूलिंग, भर्ती और बजट की देखरेख करती हैं. वह मैककॉर्मैक इसेनबर्ग स्कूल ऑफ मैनेजमेंट से साइंस इन स्पोर्टर्स मैनेजमेंट एंड एडमिनिस्ट्रेशन में मास्टर्स भी कर रही हैं.

हिमानी हरियाणा के सोनिपत जिले के लारसौली से हैं. उन्होंने भारतीय टेनिस स्टार सुमित नागल के समान ही- लिटिल एंजेल्स स्कूल, सोनीपत से 12वीं तक की पढ़ाई की है.

शादी की जानकारी रखी गई गुप्त
बता दें कि, नीरज ने अपनी शादी की जानकारी गुप्त रखी और अपने 'एक्स' हैंडल पर तस्वीरें शेयर कीं. 27 वर्षीय स्टार ने समारोह में जोड़े को आशीर्वाद देते हुए अपनी मां की एक दिल को छू लेने वाली तस्वीर शेयर की.

हनीमून के लिए विदेश हुए रवाना
नीरज के चाचा भीम ने खुलासा किया कि यह कपल हनीमून के लिए देश से बाहर चला गया है. भीम ने हरियाणा में पानीपत के पास खंडरा में अपने गांव से पीटीआई को बताया, 'हां, शादी 2 दिन पहले भारत में हुई है. मैं यह नहीं बता सकता कि यह कहां हुई'.

खंडरा में ओलंपिक डबल मेडलिस्ट के साथ रहने वाले उनके चाचा भीम ने कहा, 'लड़की सोनीपत की है और वह अमेरिका में पढ़ रही है. वे हनीमून के लिए देश से बाहर चले गए हैं और मुझे नहीं पता कि वे कहां जा रहे हैं. हम इसे ऐसे ही रखना चाहते थे'.

ये भी पढे़ं :-

नई दिल्ली : भारत के ओलंपिक चैंपियन सुपरस्टार नीरज चोपड़ा ने नए साल में अपने फैंस को एक शानदार और हैरान करने वाला तोहफा दिया है. जैवलिन थ्रो स्टार नीरज चोपड़ा ने अपने जिंदगी में नए अध्याय की शुरुआत कर ली है. नीरज चोपड़ा शादी के बंधन में बंध गए हैं. वो एक से दो हो गए हैं. उनके जीवन की एक नई पारी की शुरुआत हो गई है.

नीरज चोपड़ा ने हिमानी मोर से की शादी
दो बार के ओलंपिक पदक विजेता नीरज चोपड़ा ने अपनी पार्टनर हिमानी से एक शानदार समारोह में शादी कर ली है. नीरज ने रविवार, 19 जनवरी को अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपनी शादी की पहली तस्वीरें शेयर कीं.

नीरज ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, 'जीवन के नए अध्याय की शुरुआत अपने परिवार के साथ की'. उन्होंने आगे लिखा, 'हर उस आशीर्वाद के लिए आभारी हूं जिसने हमें इस पल तक पहुंचाया. प्यार से बंधे हुए, हमेशा खुश रहेंगे'.

कौन हैं नीरज चोपड़ा की वाइफ हिमानी मोर ?
नीरज चोपड़ा की वाइफ हिमानी मोर एक टेनिस खिलाड़ी हैं, जिन्होंने साउथईस्टर्न लुइसियाना यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है. उन्होंने फ्रैंकलिन पियर्स यूनिवर्सिटी में टेनिस में पार्ट-टाइम वॉलंटियर असिस्टेंट कोच के रूप में काम किया. एमहर्स्ट कॉलेज में स्नातक सहायक के रूप में, हिमानी कॉलेज की महिला टेनिस टीम का मैनेजमेंट करती हैं. वह संगठन के साथ ट्रेनिंग, शेड्यूलिंग, भर्ती और बजट की देखरेख करती हैं. वह मैककॉर्मैक इसेनबर्ग स्कूल ऑफ मैनेजमेंट से साइंस इन स्पोर्टर्स मैनेजमेंट एंड एडमिनिस्ट्रेशन में मास्टर्स भी कर रही हैं.

हिमानी हरियाणा के सोनिपत जिले के लारसौली से हैं. उन्होंने भारतीय टेनिस स्टार सुमित नागल के समान ही- लिटिल एंजेल्स स्कूल, सोनीपत से 12वीं तक की पढ़ाई की है.

शादी की जानकारी रखी गई गुप्त
बता दें कि, नीरज ने अपनी शादी की जानकारी गुप्त रखी और अपने 'एक्स' हैंडल पर तस्वीरें शेयर कीं. 27 वर्षीय स्टार ने समारोह में जोड़े को आशीर्वाद देते हुए अपनी मां की एक दिल को छू लेने वाली तस्वीर शेयर की.

हनीमून के लिए विदेश हुए रवाना
नीरज के चाचा भीम ने खुलासा किया कि यह कपल हनीमून के लिए देश से बाहर चला गया है. भीम ने हरियाणा में पानीपत के पास खंडरा में अपने गांव से पीटीआई को बताया, 'हां, शादी 2 दिन पहले भारत में हुई है. मैं यह नहीं बता सकता कि यह कहां हुई'.

खंडरा में ओलंपिक डबल मेडलिस्ट के साथ रहने वाले उनके चाचा भीम ने कहा, 'लड़की सोनीपत की है और वह अमेरिका में पढ़ रही है. वे हनीमून के लिए देश से बाहर चले गए हैं और मुझे नहीं पता कि वे कहां जा रहे हैं. हम इसे ऐसे ही रखना चाहते थे'.

ये भी पढे़ं :-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.