नई दिल्ली : वेस्टइंडीज बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही दो मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर रही. वेस्टइंडीज ने सीरीज के दूसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 8 रन से हरा दिया है. दोनों टीमों के बीच खेले गए सीरीज के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से जीत हासिल की थी. वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में हराकर 27 साल बाद टेस्ट मैच में जीत हासिल की है. हालांकि मैच के चौथे दिन अंत में यह मुकाबला काफी रोमांचक हो गया था.
-
Incredible scenes at the Gabba as West Indies win their first Test on Australian soil in nearly 27 years!#WTC25 | #AUSvWI 📝: https://t.co/N6KX6GPcfk pic.twitter.com/Jdz82MAhgL
— ICC (@ICC) January 28, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Incredible scenes at the Gabba as West Indies win their first Test on Australian soil in nearly 27 years!#WTC25 | #AUSvWI 📝: https://t.co/N6KX6GPcfk pic.twitter.com/Jdz82MAhgL
— ICC (@ICC) January 28, 2024Incredible scenes at the Gabba as West Indies win their first Test on Australian soil in nearly 27 years!#WTC25 | #AUSvWI 📝: https://t.co/N6KX6GPcfk pic.twitter.com/Jdz82MAhgL
— ICC (@ICC) January 28, 2024
वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 311 रन बनाए थे. वेस्टइंडीज के 311 रन के जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 289 रन पर 9 विकेट खोकर पारी घोषित कर दी थी. 22 रन की बढ़त के साथ खेलने उतरी वेस्टइंडीज ने दूसरी पारी में मात्र 193 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 225 रन की जरूरत थी लेकिन ऑस्ट्रेलियाई टीम मात्र 216 रन पर ऑलआउट हो गई.
-
🎙️ “The West Indies have created the most amazing thing here in the world of cricket.”#WTC25| #AUSvWI 📝: https://t.co/NejxA1uZAr pic.twitter.com/iwNjAPxiqv
— ICC (@ICC) January 28, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">🎙️ “The West Indies have created the most amazing thing here in the world of cricket.”#WTC25| #AUSvWI 📝: https://t.co/NejxA1uZAr pic.twitter.com/iwNjAPxiqv
— ICC (@ICC) January 28, 2024🎙️ “The West Indies have created the most amazing thing here in the world of cricket.”#WTC25| #AUSvWI 📝: https://t.co/NejxA1uZAr pic.twitter.com/iwNjAPxiqv
— ICC (@ICC) January 28, 2024
मैच अंतिम समय पर काफी रोमांचक हो गया था. डे नाइट मैच में डिनर तक ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 28 रन और वेस्टइंडीज को 2 विकेट की जरूरत थी. ऑस्ट्रेलिया को एक उम्मीद बल्लेबाज स्टीव स्मिथ से थी जो 91 रन बनाकर क्रीज पर खड़े थे. हालांकि स्मिथ अंत तक क्रीज पर ही रहे और नाबाद वापस लौटे. डिनर के बाद जोश हेजलवुड 0 और नाथन लियोन 9 रन बनाकर पवेलियन लौट गए और स्मिथ क्रीज पर देखते रह गए.
वेस्टइंडीज की तरफ से शमर जोसेफ ने दोनों पारियों में (1, 7) 8 विकेट लिए वहीं, अलजरी जोसेफ ने भी ( 4,2 ) 6 विकेट हासिल की. हालांकि पूरे मैच में दोनों टीमों की तरफ से शतकीय पारी देखने को नहीं मिली. उस्मान ख्वाजा ने पहली पारी में 75 और दूसरी पारी में 10 रन बनाए वहीं स्टीव स्मिथ पहली पारी में 6 रन बनाकर आउट हो गए थे.
वेस्टइंडीज के गेंदबाज शमर जोसेफ को उनके 8 विकेट के प्रदर्शन के कारण प्लेयर ऑफ द मैच और 57 रन के साथ 13 विकेट लेने पर प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया. समर को बल्लेबाजी करते हुए पैरों की उंगली में चोट लग गई थी उनकी उंगली पर बल्लेबाजी करते हुए डायरेक्ट गेंद लगी थी. उसके बाद भी उन्होंने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया. बता दें कि शमर जोसेफ ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया है. जोसेफ डेब्यू मैच की पहली ही गेंद पर विकेट लेने वाले 22वें गेंदबाज बने थे और उन्होंने स्टीव स्मिथ का विकेट लिया था.