नई दिल्ली : भारतीय टीम के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा दूसरी बार मात- पिता बने हैं. इस मौके पर भारत ही नहीं पूरी दुनिया के फैंस उनको बधाई दे रहे हैं. भारत की तमाम दिग्गज हस्तियों ने विराट कोहली और अनुष्का शर्मा को बधाई दी है. विराट कोहली के फैंस किसी सीमा के मोहताज नहीं हैं. एक ऐसी ही सुंदर तस्वीर पाकिस्तानी फैंस की भी सामने आई है.
विराट कोहली के पाकिस्तानी फैंस ने अकाय के जन्म पर मिठाई बांटी. उनकी मिठाई बांटते तस्वीर वायरल हो गई. इससे पहले भी पाकिस्तानी फैंस विराट कोहली के प्रदर्शन पर जश्न मनाते हुए नजर आते हैं. इतना ही नहीं पाकिस्तान के कईं बड़े खिलाड़ी भी किंग कोहली के फैन हैं. बता दें कि विराट कोहली इसी वजह से इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं हैं.
विराट और अनुष्का दोनों ही पिछले महींने से लंदन में मौजूद हैं. उनके घर में 15 फरवरी को किलकारियां गूंजी और कोहली ने अपने चाहने वालों को 20 फरवरी को पोस्ट कर जानकारी दी. विराट कोहली ने लिखा कि मैं आप सभी को बड़ी खुशी के साथ बताना चाहता हूं कि बीते 15 फरवरी को हमारे घर बेबी बॉय और वमिका के छोटा भाई अकाय का जन्म हुआ है. मैं इस शुभ समय में आप सबकी शुभकामनाएं और आशीर्वाद की कामना करता हूं. हम आपसे हमें प्राइवेसी देने का भी अनुरोध करते हैं. प्यार, विराट और अनुष्का