ETV Bharat / sports

विराट कोहली के पास हैं 10 सबसे महंगी घड़ियां, कीमत जानकर दंग रह जाएंगे आप - Virat Kohli Expensive Watches - VIRAT KOHLI EXPENSIVE WATCHES

Virat Kohli Expensive Watches Price: भारतीय स्टार क्रिकेटर विराट कोहली के पास 10 महंगी घड़ियां हैं. आज हम आपको उन घड़ियों की कीमत बनाते वाले हैं. आप भी इनकी कीमत जानकर हैरा रह जाएंगे. पढ़िए पूरी खबर..

Virat Kohli 10 most expensive watches
विराट कोहली की महंगी घड़ियां (AP and IANS PHOTOS)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Aug 26, 2024, 9:13 PM IST

नई दिल्ली: भारत के स्टार क्रिकेटर और टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली देश के प्रमुख बल्लेबाजों में से एक हैं. अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी के लिए जाने जाने वाले कोहली ने क्रिकेट की दुनिया में कई रिकॉर्ड बनाए हैं. कोहली न सिर्फ खेल में बल्कि सबसे दुनिया भर के अमीर खिलाड़ियों में से भी एक हैं. वह हजारों करोड़ रुपए के मालिक हैं.

Virat Kohli 10 most expensive watches
विराट कोहली की महंगी घड़ियां (ANI PHOTOS)

कोहली के पास एक आलीशान घर और कारें हैं. उनके पास बहुत सी महंगी घड़ियां भी हैं. उनके पास एक नहीं, दो नहीं बल्कि 10 महंगी घड़ियां हैं. अगर आप एक-एक करके इनकी कीमत जानेंगे तो आप जरूर हैरान रह जाएंगे. तो इस खबर में जानिए कोहली के पास कौन सी घड़ियां हैं और उनकी कीमत कितनी है.

Virat Kohli 10 most expensive watches
विराट कोहली की महंगी घड़ियां (IANS PHOTOS)

विराट कोहली की महंगी घड़ियां और उनकी कीमत

  1. रोलेक्स डेटोना - कीमत: 4.6 करोड़ रुपये
  2. आइस ब्लू डायल और ब्राउन सिरेमिक बेजल के साथ प्लैटिनम रोलेक्स डेटोना - कीमत: 1.23 करोड़ रुपये
  3. प्लैटिनम पाटेक फिलिप ग्रैंड कॉम्प्लिकेशन - कीमत: 2.6 करोड़ रुपये
    Virat Kohli 10 most expensive watches
    विराट कोहली की महंगी घड़ियां (IANS PHOTOS)
  4. पाटेक फिलिप नॉटिलस - कीमत: 1.14 करोड़ रुपये
  5. रोलेक्स ऑइस्टर परपेचुअल स्काई-ड्वेलर - कीमत: 1.8 करोड़ रुपये
  6. रोलेक्स डेटोना व्हाइट डायल - कीमत: 3.2 करोड़ रुपये
    Virat Kohli 10 most expensive watches
    विराट कोहली की महंगी घड़ियां (IANS PHOTOS)
  7. ऑडेमर्स पिगुएट रॉयल ओक डबल बैलेंस व्हील - कीमत: 1.2 करोड़ रुपये
  8. 18KT गोल्ड रोलेक्स डेटोना ग्रीन डायल - कीमत: 1.1 करोड़ रुपये
  9. रोलेक्स डे-डेट रोज़ गोल्ड ऑलिव डायल - कीमत: 57 लाख रुपये
  10. स्केलेटन कॉन्सेप्ट रोलेक्स - कीमत: 86 लाख रुपये
    Virat Kohli 10 most expensive watches
    विराट कोहली की महंगी घड़ियां (IANS PHOTOS)

विराट कोहली को घड़ियां पहनने का बहुत शोक है. ऐसे में उनके सोशल मीडिया पर बहुत सारी तस्वीरें मौजूद हैं, जिनमें में अलग-अलग घड़ियों के साथ नजर आते हैं. ये घड़ियां विराट के लूक को भी चार चांद लगती हैं.

ये खबर भी पढ़ें : इन लेफ्ट-आर्म स्पिनर्स ने लिए हैं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट, ये भारतीय भी लिस्ट में शामिल

नई दिल्ली: भारत के स्टार क्रिकेटर और टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली देश के प्रमुख बल्लेबाजों में से एक हैं. अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी के लिए जाने जाने वाले कोहली ने क्रिकेट की दुनिया में कई रिकॉर्ड बनाए हैं. कोहली न सिर्फ खेल में बल्कि सबसे दुनिया भर के अमीर खिलाड़ियों में से भी एक हैं. वह हजारों करोड़ रुपए के मालिक हैं.

Virat Kohli 10 most expensive watches
विराट कोहली की महंगी घड़ियां (ANI PHOTOS)

कोहली के पास एक आलीशान घर और कारें हैं. उनके पास बहुत सी महंगी घड़ियां भी हैं. उनके पास एक नहीं, दो नहीं बल्कि 10 महंगी घड़ियां हैं. अगर आप एक-एक करके इनकी कीमत जानेंगे तो आप जरूर हैरान रह जाएंगे. तो इस खबर में जानिए कोहली के पास कौन सी घड़ियां हैं और उनकी कीमत कितनी है.

Virat Kohli 10 most expensive watches
विराट कोहली की महंगी घड़ियां (IANS PHOTOS)

विराट कोहली की महंगी घड़ियां और उनकी कीमत

  1. रोलेक्स डेटोना - कीमत: 4.6 करोड़ रुपये
  2. आइस ब्लू डायल और ब्राउन सिरेमिक बेजल के साथ प्लैटिनम रोलेक्स डेटोना - कीमत: 1.23 करोड़ रुपये
  3. प्लैटिनम पाटेक फिलिप ग्रैंड कॉम्प्लिकेशन - कीमत: 2.6 करोड़ रुपये
    Virat Kohli 10 most expensive watches
    विराट कोहली की महंगी घड़ियां (IANS PHOTOS)
  4. पाटेक फिलिप नॉटिलस - कीमत: 1.14 करोड़ रुपये
  5. रोलेक्स ऑइस्टर परपेचुअल स्काई-ड्वेलर - कीमत: 1.8 करोड़ रुपये
  6. रोलेक्स डेटोना व्हाइट डायल - कीमत: 3.2 करोड़ रुपये
    Virat Kohli 10 most expensive watches
    विराट कोहली की महंगी घड़ियां (IANS PHOTOS)
  7. ऑडेमर्स पिगुएट रॉयल ओक डबल बैलेंस व्हील - कीमत: 1.2 करोड़ रुपये
  8. 18KT गोल्ड रोलेक्स डेटोना ग्रीन डायल - कीमत: 1.1 करोड़ रुपये
  9. रोलेक्स डे-डेट रोज़ गोल्ड ऑलिव डायल - कीमत: 57 लाख रुपये
  10. स्केलेटन कॉन्सेप्ट रोलेक्स - कीमत: 86 लाख रुपये
    Virat Kohli 10 most expensive watches
    विराट कोहली की महंगी घड़ियां (IANS PHOTOS)

विराट कोहली को घड़ियां पहनने का बहुत शोक है. ऐसे में उनके सोशल मीडिया पर बहुत सारी तस्वीरें मौजूद हैं, जिनमें में अलग-अलग घड़ियों के साथ नजर आते हैं. ये घड़ियां विराट के लूक को भी चार चांद लगती हैं.

ये खबर भी पढ़ें : इन लेफ्ट-आर्म स्पिनर्स ने लिए हैं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट, ये भारतीय भी लिस्ट में शामिल
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.