ETV Bharat / sports

एशियन मैराथन में उत्तराखंड के लाल ने दिखाया दम, मान सिंह ने जीता गोल्ड, 73 साल बाद रचा इतिहास

Man Singh, Asian Marathon Championship 2024 उत्तराखंड के लाल मान सिंह ने हांगकांग में आयोजित एशियाई मैराथन चैंपियनशिप 2024 में स्वर्ण पदक अपने नाम किया है. उन्होंने इस प्रतियोगिता में चीन के खिलाड़ी को हराया है.

Etv Bharat
एशियन मैराथन में उत्तराखंड के लाल ने दिखाया दम
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 21, 2024, 10:28 PM IST

Updated : Jan 23, 2024, 12:15 PM IST

देहरादून: हांगकॉग एशियन मैराथन में उत्तराखंड के लाल ने कमाल किया है. उत्तराखंड पिथौरागढ़ रहने वाले मान सिंह ने एशियाई मैराथन चैंपियनशिप 2024 में जीत दर्ज कर इतिहास रचा है. मान सिंह ने एशियाई मैराथन प्रतियोगिता में पहला स्थान हासिल किया है. उन्होंने मैराथन में चीन की खिलाड़ी को शिकस्त दी है. मान सिंह के दमदार प्रदर्शन के बाद भारत के खेल प्रेमियों में खुशी की लहर है. एशियाई मैराथन प्रतियोगिता में भारत ने 73 साल बाद भारत ने गोल्ड मेडल जीता है.

मान सिंह ने चीन के खिलाड़ी को चटाई धूल: भारतीय धावक मान सिंह ने आज चीन के हांगकांग में आयोजित एशियाई मैराथन चैंपियनशिप 2024 में पुरुषों की प्रतियोगिता में पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना के उपविजेता हुआंग योंगझेंग को 65 सेकेंड के समय अंतराल से धूल चटाई है. मान सिंह ने 2 घंटे 14 मिनट और 19 सेकेंड के समय के साथ प्रतियोगिता में जीत परचम लहराया है. प्रतियोगिता में किर्गिस्तान के तियापकीन इल्या ने 2 घंटे 18 मिनट 18 सेकेंड समय के साथ तीसरे स्थान पर कब्जा किया है.

  • 🏆🏃‍♂️Victory Alert!

    🇮🇳's Man Singh is the Asian Marathon CHAMPION 👏👏
    Clocking an impressive time of 2:14:19 in 🇭🇰. He has rewritten history 🌍 by becoming only the 2nd Indian to win the Asian Marathon Championship 🔥

    Let's celebrate this incredible achievement and show some… pic.twitter.com/X3Ha1tOec7

    — SAI Media (@Media_SAI) January 21, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ये भी पढ़ें: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए इस खिलाड़ी को मिला न्योता, जानिए अयोध्या में कौन से क्रिकेटर्स रहेंगे मौजूद

मुंबई मैराथन 2023 में मान सिंह ने बनाया था रिकॉर्ड : बता दें कि मान सिंह ने अपना पिछला रिकॉड मुंबई मैराथन 2023 में बनाया था. इससे पहले पुरुषों की मैराथन में भारत का राष्ट्रीय रिकॉर्ड शिवनाथ सिंह का है, जिन्होंने 1978 में जालंधर में 2 घंटे 12 मिनट 00 सेकेंड में प्रतियोगिता को अपने नाम किया था. पेरिस 2024 ओलंपिक के लिए, पुरुषों की मैराथन में प्रवेश मानक 2 घंटा 08 मिनट 10 सेकेंड है. मान सिंह एशियाई खेल 2023 में भारतीय दल का हिस्सा थे. यहां उन्होंने मैराथन प्रतियोगिता में आठवें स्थान पर अपनी जगह बनाई थी.

ये भी पढ़ें: भारत ने आज ही के दिन गाबा में तोड़ा था कंगारूओं का घमंड, पंत ने खेली थी धमाकेदार पारी

देहरादून: हांगकॉग एशियन मैराथन में उत्तराखंड के लाल ने कमाल किया है. उत्तराखंड पिथौरागढ़ रहने वाले मान सिंह ने एशियाई मैराथन चैंपियनशिप 2024 में जीत दर्ज कर इतिहास रचा है. मान सिंह ने एशियाई मैराथन प्रतियोगिता में पहला स्थान हासिल किया है. उन्होंने मैराथन में चीन की खिलाड़ी को शिकस्त दी है. मान सिंह के दमदार प्रदर्शन के बाद भारत के खेल प्रेमियों में खुशी की लहर है. एशियाई मैराथन प्रतियोगिता में भारत ने 73 साल बाद भारत ने गोल्ड मेडल जीता है.

मान सिंह ने चीन के खिलाड़ी को चटाई धूल: भारतीय धावक मान सिंह ने आज चीन के हांगकांग में आयोजित एशियाई मैराथन चैंपियनशिप 2024 में पुरुषों की प्रतियोगिता में पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना के उपविजेता हुआंग योंगझेंग को 65 सेकेंड के समय अंतराल से धूल चटाई है. मान सिंह ने 2 घंटे 14 मिनट और 19 सेकेंड के समय के साथ प्रतियोगिता में जीत परचम लहराया है. प्रतियोगिता में किर्गिस्तान के तियापकीन इल्या ने 2 घंटे 18 मिनट 18 सेकेंड समय के साथ तीसरे स्थान पर कब्जा किया है.

  • 🏆🏃‍♂️Victory Alert!

    🇮🇳's Man Singh is the Asian Marathon CHAMPION 👏👏
    Clocking an impressive time of 2:14:19 in 🇭🇰. He has rewritten history 🌍 by becoming only the 2nd Indian to win the Asian Marathon Championship 🔥

    Let's celebrate this incredible achievement and show some… pic.twitter.com/X3Ha1tOec7

    — SAI Media (@Media_SAI) January 21, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ये भी पढ़ें: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए इस खिलाड़ी को मिला न्योता, जानिए अयोध्या में कौन से क्रिकेटर्स रहेंगे मौजूद

मुंबई मैराथन 2023 में मान सिंह ने बनाया था रिकॉर्ड : बता दें कि मान सिंह ने अपना पिछला रिकॉड मुंबई मैराथन 2023 में बनाया था. इससे पहले पुरुषों की मैराथन में भारत का राष्ट्रीय रिकॉर्ड शिवनाथ सिंह का है, जिन्होंने 1978 में जालंधर में 2 घंटे 12 मिनट 00 सेकेंड में प्रतियोगिता को अपने नाम किया था. पेरिस 2024 ओलंपिक के लिए, पुरुषों की मैराथन में प्रवेश मानक 2 घंटा 08 मिनट 10 सेकेंड है. मान सिंह एशियाई खेल 2023 में भारतीय दल का हिस्सा थे. यहां उन्होंने मैराथन प्रतियोगिता में आठवें स्थान पर अपनी जगह बनाई थी.

ये भी पढ़ें: भारत ने आज ही के दिन गाबा में तोड़ा था कंगारूओं का घमंड, पंत ने खेली थी धमाकेदार पारी

Last Updated : Jan 23, 2024, 12:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.