ETV Bharat / sports

अजीत अगरकर हुए विराट कोहली के मुरीद, धोनी की तारीफ में भी पढ़े कसीदे - AJIT AGARKAR

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 10, 2024, 5:31 PM IST

Updated : Apr 10, 2024, 10:49 PM IST

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के बारे में मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने बड़ी बात कही है. पढ़िए पूरी खबर...

AJIT AGARKAR
अजीत अगरकर

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर पर 1 जून से शुरू होने वाली टी20 विश्व कप के लिए एक मजबूत टीम चुनने का दबाव है. टीम इंडिया के दरवाजे पर इन दिनों कई युवा और होनहार खिलाड़ी दस्तक दे रहे हैं. उनमें मयंक यादव, रिंकू सिंह, रवि बिश्वोई और शिवम दुबे जैसे खिलाड़ियों का नाम शामिल हैं. टी20 विश्व कप के लिए मई के पहले हफ्ते में टीम इंडिया का ऐलान किए जाने की उम्मीद हैं. उससे पहले चयनकर्ताओं का दल आईपीएल 2024 में खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर नजर रख रहा है.

इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन में मंयक यादव जैसे कई युवा खिलाड़ियों पर चयनकर्ताओं की नजर हैं. ऐसे में अजीत अगरकर का एक बड़ा बयान स्टार बल्लेबाज विराट कोहली पर आया है. अगरकर ने कहा है कि, 'विराट कोहली इस पीढ़ी के लिए मानक स्थापित करते हैं. उन्होंने अपने करियर में 15 वर्षों में जो किया है वह आश्चर्यजनक है और वह केवल फिट हुए हैं और आप परिणाम देख सकते हैं. उन्होंने फिटनेस के स्तर में उदाहरण स्थापित किया है'.

अजीत अगरकर ने इसके बाद भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को लेकर कहा, 'आप एमएस धोनी को महान कप्तान कहते हैं क्योंकि उनमें खेल के प्रति भावना थी. उन्हें पता था कि क्या हो रहा है, खेल कैसे बदल रहा है. वह खेल के बारे में सब कुछ जानते हैं, इसीलिए हम उन्हें महान कप्तान कहते हैं'. अगरकर के इस बयान से साफ जाहिर हैं कि विराट कोहली टी20 विश्व कप की टीम का हिस्सा हैं. आने वाले युवा क्रिकेटर्स को भी वो धोनी जैसे क्रिकेट के दाव-पेंच सिखने के लिए इशारा करते हुए नजर आ रहे हैं.

ये खबर भी पढ़ें : सनराइजर्स हैदराबाद के अभिषेक शर्मा ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने पहले बल्लेबाज

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर पर 1 जून से शुरू होने वाली टी20 विश्व कप के लिए एक मजबूत टीम चुनने का दबाव है. टीम इंडिया के दरवाजे पर इन दिनों कई युवा और होनहार खिलाड़ी दस्तक दे रहे हैं. उनमें मयंक यादव, रिंकू सिंह, रवि बिश्वोई और शिवम दुबे जैसे खिलाड़ियों का नाम शामिल हैं. टी20 विश्व कप के लिए मई के पहले हफ्ते में टीम इंडिया का ऐलान किए जाने की उम्मीद हैं. उससे पहले चयनकर्ताओं का दल आईपीएल 2024 में खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर नजर रख रहा है.

इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन में मंयक यादव जैसे कई युवा खिलाड़ियों पर चयनकर्ताओं की नजर हैं. ऐसे में अजीत अगरकर का एक बड़ा बयान स्टार बल्लेबाज विराट कोहली पर आया है. अगरकर ने कहा है कि, 'विराट कोहली इस पीढ़ी के लिए मानक स्थापित करते हैं. उन्होंने अपने करियर में 15 वर्षों में जो किया है वह आश्चर्यजनक है और वह केवल फिट हुए हैं और आप परिणाम देख सकते हैं. उन्होंने फिटनेस के स्तर में उदाहरण स्थापित किया है'.

अजीत अगरकर ने इसके बाद भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को लेकर कहा, 'आप एमएस धोनी को महान कप्तान कहते हैं क्योंकि उनमें खेल के प्रति भावना थी. उन्हें पता था कि क्या हो रहा है, खेल कैसे बदल रहा है. वह खेल के बारे में सब कुछ जानते हैं, इसीलिए हम उन्हें महान कप्तान कहते हैं'. अगरकर के इस बयान से साफ जाहिर हैं कि विराट कोहली टी20 विश्व कप की टीम का हिस्सा हैं. आने वाले युवा क्रिकेटर्स को भी वो धोनी जैसे क्रिकेट के दाव-पेंच सिखने के लिए इशारा करते हुए नजर आ रहे हैं.

ये खबर भी पढ़ें : सनराइजर्स हैदराबाद के अभिषेक शर्मा ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने पहले बल्लेबाज
Last Updated : Apr 10, 2024, 10:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.