नई दिल्ली : टी20 विश्व कप 2024 में सिर्फ 5 दिन शेष हैं, ऐसे में भारतीय टीम का पहला बैच शनिवार को विश्व कप के लिए रवाना हो चुका है. इस बैच में भारत के स्टार खिलाड़ी विराट कोहलसी समेत अन्य कुछ खिलाड़ी मौजूद नहीं थे. आईपीएल फाइनल की वजह से भारतीय टीम दो बैच में यूएसए जाएगी जिसका दूसरा बैच 27 मई को यूएस के लिए उड़ान भरेगा. एक रिपोर्ट के मुताबिक विराट कोहली दूसरे बैच के साथ भी यूएसए के लिए रवाना नहीं होंगे.
एक रिपोर्ट के मुताबिक विराट कोहली विश्व कप के लिए 30 मई को भारत से रवाना होंगे, क्योंकि आईपीएल के बाद विराट कोहली थोड़ा ब्रेक चाहते थे और उन्होंने ही बीसीसीआई ने वीजा को आगे बढ़ाने के लिए कहा था. फिलहाल उनका पेपरवर्क पेडिंग है. इस वजह से विराट कोहली का 27 मई को रवाना होने वाले दूसरे बैच के साथ भी सफर करना मुश्किल है. ऐसे में इस टूर्नामेंट से पहले 1 जून को बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले अभ्यास मैच में उनका खेलना मुश्किल है. हालांकि, भारत अपने अभियान की शुरुआत 5 जून को करेगा, जहां वह कनाडा के साथ अपना पहला मुकाबला खेलेगा. ऐसे में विराट कोहली के देरी से पहुंचने की वजह से भारत को कोई नुकसान नहीं होने वाला है.
भारत के पहले मुकाबले के बाद दूसरा हाईवोल्टेज मुकाबला 9 जून को पाकिस्तान के साथ खेला जाएगा. इस मुकाबले का फैंस को काफी दिनों से इंतजार है. भारत का तीसरा मुकाबला 12 जून और चौथा मुकाबला 15 जून को खेला जाएगा. भारतीय टीम के सभी मैच भारतीय समयानुसार रात 8.30 बजे से खेले जाएंगे. विश्व कप में हिस्सा लेने वाली सभी 20 टीमों को 5-5 टीमों के 4 ग्रुप में बांटा गया है. भारत को पाकिस्तान, आयरलैंड, कनाडा और अमेरिका के साथ ग्रुप-ए में रखा गया है जो पहले आपस में मैच खेलेंगे.