ETV Bharat / sports

IND vs IRE: भारत ने आयरलैंड को 8 विकेट से रौंदा, रोहित शर्मा ने ठोका शानदार अर्धशतक - T20 World Cup 2024 - T20 WORLD CUP 2024

IND vs IRE live score and updates
भारत बनाम आयरलैंड लाइव मैच स्कोर और अपडेट (IANS PHOTOS)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 5, 2024, 5:28 PM IST

Updated : Jun 5, 2024, 11:02 PM IST

न्यूयॉर्क : आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 8वां मैच भारत और आयरलैंड के बीच न्यूयॉर्क के नसाउ इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में भारत ने रोहित शर्मा के अर्धशतक और हार्दिक पांड्या की 3 विकेटों के चलते आयारलैंड को 8 विकेट से रौंद दिया है. इसके साथ ही टीम इंडिया ने अपने टी20 विश्व कप के अभियान की जीत के साथ शुरुआत की है.

LIVE FEED

10:49 PM, 5 Jun 2024 (IST)

IND vs IRE Live Updates: भारत ने आयरलैंड को 8 विकेट से हराया

भारत ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के आठवें मैच में आयरलैंड को 8 विकेट से रौंद दिया है. इस मैच में पहले खेलते हुए आयरलैंड 16 ओवर में 96 रनों पर ढेर हो गई. इस लक्ष्य को भारत ने 12.2 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 97 रन बनाकर हासिल कर लिया. ये भारत की टी20 वर्ल्ड कप 2024 की पहली जीत है.

इस मैच में भारत के लिए रोहित शर्मा ने 37 गेंदों में 4 चौके और 3 छक्कों के साथ 52 रनों की पारी खेली. उनके अलावा ऋषभ पंत ने भी नाबाद 36 रनों की पारी खेली और टीम को जीत दिला दी. इनके अलावा विराट कोहली ने 1, सूर्यकुमार यादव ने 2 रन बनाए.

आयरलैंड के लिए कर्टिस कैम्फर (12), गैरेथ डेलानी (26) और जोशुआ लिटिल (14) और बेंजामिन व्हाइट (2) रन ही बना पाए. भारत की ओर से हार्दिक पांड्या ने 3 विकेट हासिल किए. अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह को 2-2 विकेट मिले. इसके साथ ही मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह ने 1-1 विकेट अपने नाम किया.

10:44 PM, 5 Jun 2024 (IST)

IND vs IRE Live Updates: सूर्यकुमार यादव लौट पवेलियन

सूर्यकुमार यादव (2) के रूप में भारत को दूसरा झटका लगा है.

10:35 PM, 5 Jun 2024 (IST)

IND vs IRE Live Updates: रिटायर्ड हर्ट हुए रोहित शर्मा

रोहित शर्मा 10 ओवर के बाद अपना 52 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हो गए. उनकी एलबो पर जोशुआ लिटल की गेंद जाकर लगी थी, जिसके चलते वो पवेलियन लौट गए और उनकी जगह पर सूर्यकुमार यादव बल्लेबाज करने के लिए आए.

10:32 PM, 5 Jun 2024 (IST)

IND vs IRE Live Updates: कप्तान रोहित ने बनाया अर्धशतक

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने 36 गेंदों में 4 चौके और 3 छक्कों के साथ अपना अर्धशतक पूरा किया. इसके साथ ही रोहित शर्मा इस मैच में 4000 टी20 रन बनाए वाले और टी20 विश्व कप इतिहास में 1000 रन बनाने वाले भारत के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं.

10:03 PM, 5 Jun 2024 (IST)

IND vs IRE Live Updates: भारत ने 6 ओवर में बनाए 39 रन

टीम इंडिया ने आयरलैंड से मिले 97 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 6 ओवर में 1 विकेट खोकर 39 रन बना लिए हैं. भारत के लिए ओपनिंग करने के लिए विराट कोहली और रोहित शर्मा आए. टीम को पहला झटका विराट कोहली (1) के रूप में लगा. इसके बाद रोहित शर्मा (26) और ऋषभ पंत (6) ने मिलकर टीम को 39 रनों के पार पहुंचाया. अब यहां से भारत को जीत के लिए 84 गेंदों में 58 रनों की जरूरत है.

9:57 PM, 5 Jun 2024 (IST)

IND vs IRE Live Updates: विराट कोहली ओपनिंग में हुए फेल

विराट कोहली के रूप में भारत को पहला झटका लगा. वो 5 गेंदों पर 1 रन बनाकर मार्क अडायर की गेंद पर पवेलियन लौटे. 3 ओवर के बाद भारत का स्कोर (26/1)

9:39 PM, 5 Jun 2024 (IST)

IND vs IRE Live Updates: भारत की बल्लेबाज शुरू - रोहित-विराट क्रीज पर मौजूद

आयरलैंड से मिले 97 रनों के लक्ष्य का पीछा करने लिए भारत की ओर से पारी की शुरुआत करने के लिए कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली क्रीज पर आए है. आयरलैंड की ओर से मार्क अडायर ने डाला. इस ओवर में 7 रन आए.

9:26 PM, 5 Jun 2024 (IST)

IND vs IRE Live Updates: आयरलैंड की टीम 96 रनों पर हुई ढेर

भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए आयरलैंड को 16 ओवर में 16 रनों पर आलआउट कर दिया है. इस मैच में आयरलैंड टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए पूरी तरह फिसड्डी साबित हुई. भारतीय बल्लेबाजों के आगे टीम का कोई भी बल्लेबाज 26 से ज्यादा रनों का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाया. टीम के 7 बल्लेबाज तो दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए.

आयरलैंड के लिए पॉल स्टर्लिंग (2), फिर एंड्रयू बालबर्नी (5), लोर्कन टकर (10), हैरी टेक्टर (1), कर्टिस कैम्फर (12), जॉर्ज डॉकरेल (3), गैरेथ डेलानी (26), मार्क अडायर (3), बैरी मैकार्थी (0), जोशुआ लिटिल (14) और बेंजामिन व्हाइट (2) रन ही बना पाए. भारत की ओर से हार्दिक पांड्या ने 3 विकेट हासिल किए. अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह को 2-2 विकेट मिले. इसके साथ ही मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह ने 1-1 विकेट अपने नाम किया.

9:15 PM, 5 Jun 2024 (IST)

IND vs IRE Live Updates: बुमराह ने आयरलैंड के दिया 9वां झटका

जसप्रीत बुमराह ने 15वें ओवर की दूसरी गेंद पर जोशुआ लिटिल को 14 रनों के निजी स्कोर पर एक बेहतरीन यॉर्कर से क्लीन बोल्ड कर दिया. 14.2 ओवर के बाद आयरैलंड के स्कोर (77/9)

8:59 PM, 5 Jun 2024 (IST)

IND vs IRE Live Updates: अक्षर पटेल ने आयरलैंड को दिया आठवां झटका

आयरलैंड को आठवां झटका बैरी मैकार्थी (0) के रूप में लगा. उन्हें 12वें ओवर की दूसरी गेंद पर अक्षर पटेल ने पवेलियन भेजा. अक्षर ने अपनी ही गेंद पर बेहतरीन कैच लेकर उनकी पारी का अंत किया.

8:56 PM, 5 Jun 2024 (IST)

IND vs IRE Live Updates: आयरलैंड ने खोया सातवां विकेट

हार्दिक पांड्या ने आयरलैंड को 7वां झटका दिया. पांड्या ने मार्क अडायर को 3 रनों के निजी स्कोर पर शिवम दुबे के हाथों डीप प्वाइंट पर आउट कराया. आयरलैंड का स्कोर 10.1 ओवर के बाद 49/7 है

8:50 PM, 5 Jun 2024 (IST)

IND vs IRE Live Updates: सिराज ने आयरलैंड को दिया छठा झटका

मोहम्मद सिराज ने 10वों ओवर की चौथी गेंद पर जॉर्ज डॉकरेल को 3 रन के निजी स्कोर पर जसप्रीत बुमराह के हाथों कैच आउट हुए. 10 ओवर बाद आयरलैंड का स्कोर (49/6)

8:46 PM, 5 Jun 2024 (IST)

IND vs IRE Live Updates: आयरलैंड को लगा पांचवा झटका

हार्दिक पांड्या ने 9वें ओवर की अंतिम गेंद पर कर्टिस कैम्फर (12) को पंत के हाथों कैच आउट कराया. 9 ओवर के बाद आयरलैंड का स्कोर (44/5)

8:42 PM, 5 Jun 2024 (IST)

IND vs IRE Live Updates: हैरी टेक्टर लौटे पवेलियन

जसप्रीत बुमराह ने आयरलैंड को 8वें ओवर की छठी गेंद पर हैरी टेक्टर को 4 रन के स्कोर पर विराट कोहली के हाथों कैच आउट करा दिया. 8 ओवर के बाद आयरलैंड का स्कोर (36/4) है.

8:35 PM, 5 Jun 2024 (IST)

IND vs IRE Live Updates: आयरलैंड को लगा तीसरा झटका

हार्दिक पांड्या ने आयरलैंड को पारी के 7वें ओवर की पांचवी गेंद पर लोर्कन टकर (10) को क्लीन बोल्ड कर भारत को तीसरी सफलता दिलाई. इस समय आयरैलंड का स्कोर 6.5 ओवर में स्कोर 28/3 है.

8:29 PM, 5 Jun 2024 (IST)

IND vs IRE Live Updates: आयरलैंड ने 6 ओवर में बनाए 27 रन

आयरलैंड ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 8वें मैच में टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 ओवर में 2 विकेट खोकर कुल 26 रन बनाए हैं. भारत को पावर प्ले में अर्शदीप सिंह ने 2 सफलता दिलाईं. उन्होंने तीसरे ओवर में पहले पॉल स्टर्लिंग (2) और फिर एंड्रयू बालबर्नी (5) को पेलियन भेजा. जसप्रीत बुमराह ने पावर प्ले का अंतिम ओवर मेडन डाला, उन्होंने इस ओवर में एक भी रन नहीं दिया. इस समय आयरलैंड के लिए लोर्कन टकर (10) और हैरी टेक्टर (1) बल्लेबाजी कर रहे हैं.

8:22 PM, 5 Jun 2024 (IST)

IND vs IRE Live Updates: अर्शदीप ने पांचवे ओवर में डाली 4 वाइट बॉल

भारतीय तेज अर्शदीप सिंह ने आयरलैंड की पारी के 5वें ओवर में 4 वाइट बॉल डाली. इस ओवर में उन्होंने कुल 9 रन दिए, जिसमें से 4 रन वाइट वॉल के आए. 5 ओवर के बाद आयरलैंड का स्कोर (26/2)

8:15 PM, 5 Jun 2024 (IST)

IND vs IRE Live Updates: अर्शदीप सिंह ने झटका दूसरा विकेट

भारत को तीसरे ओवर में अर्शदीस सिंह ने दूसरी सफलता दिलाई. उन्होंने ओवर की छठी गेंद पर एंड्रयू बालबर्नी को 5 रन के स्कोर पर क्लीन बोल्ड कर दिया. उन्होंने इस ओवर की पहली गेंद पर पॉल स्टर्लिंग को 2 रन के स्कोर पर आउट किया. अर्शदीप ने एक ओवर में ही 2 विकेट हासिल कर लिए. 3 ओवर के बाद आयरलैंड का स्कोर (9/2)

8:09 PM, 5 Jun 2024 (IST)

IND vs IRE Live Updates: आयरलैंड को लगा पहला झटका

आयरलैंड के कप्तान पॉल स्टर्लिंग को अर्शदीप ने तीसरे ओवर की पहली गेंद पर भारत को पहला विकेट दिलाया. स्टर्लिंग 2 रन बनाकर ऋषभ पंत के हाथों कैच आउट हुए. 2.1 एक ओवर के बाद आयरलैंड का स्कोर (7/1)

7:59 PM, 5 Jun 2024 (IST)

IND vs IRE Live Updates: आयरलैंड की बल्लेबाजी हुई शुरू

आयरलैंड के लिए पारी की शुरुआत कप्तान पॉल स्टर्लिंग (कप्तान) और एंड्रयू बालबर्नी ने की, जबकि भारत के लिए पहला ओवर तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने डाला. इस ओवर में अर्शदीप ने कुल 3 रन दिए.

7:44 PM, 5 Jun 2024 (IST)

IND vs IRE Live Updates: विराट कोहली करेंगे भारत के लिए ओपनिंग

इस मैच में भारत के लिए कुलदीप यादव, संजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल, युजवेंद्र चहल खेलते हुए नहीं नजर आएंगे. ऐसे में भारत के पास विराट कोहली के रूप में एक सलामी बल्लेबाजी मौजूद है, जो भारत के लिए पारी की शुरुआत कर सकता है. उन्होंने हाल में आरसीबी के लिए पारी की शुरुआत की थी.

7:41 PM, 5 Jun 2024 (IST)

IND vs IRE Live Updates: भारत की प्लेइंग-11

रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज.

7:41 PM, 5 Jun 2024 (IST)

IND vs IRE Live Updates: आयरलैंड की प्लेइंग-11

पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), एंड्रयू बालबर्नी, लोर्कन टकर (विकेटकीपर), हैरी टेक्टर, कर्टिस कैम्फर, जॉर्ज डॉकरेल, गैरेथ डेलानी, मार्क अडायर, बैरी मैकार्थी, जोशुआ लिटिल, बेंजामिन व्हाइट.

7:32 PM, 5 Jun 2024 (IST)

IND vs IRE Live Updates: भारत ने टॉस जीतकर लिया गेंदबाजी करने का फैसला

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. इसके साथ ही उन्होंने आयरलैंड के कप्तान पॉल स्टर्लिंग को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया है.

5:29 PM, 5 Jun 2024 (IST)

IND vs IRE Live Updates: रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया हासिल करना चाहेगी जीत

इन मैच रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया जीत के साथ टी20 वर्ल्ड कप का धमाकेदार आगाज करना चाहेगी. टीम में रोहित शर्मा के अलावा विराट कोहली, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुमराह जैसे बड़े बड़े खिलाड़ी मौजूद हैं.

न्यूयॉर्क : आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 8वां मैच भारत और आयरलैंड के बीच न्यूयॉर्क के नसाउ इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में भारत ने रोहित शर्मा के अर्धशतक और हार्दिक पांड्या की 3 विकेटों के चलते आयारलैंड को 8 विकेट से रौंद दिया है. इसके साथ ही टीम इंडिया ने अपने टी20 विश्व कप के अभियान की जीत के साथ शुरुआत की है.

LIVE FEED

10:49 PM, 5 Jun 2024 (IST)

IND vs IRE Live Updates: भारत ने आयरलैंड को 8 विकेट से हराया

भारत ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के आठवें मैच में आयरलैंड को 8 विकेट से रौंद दिया है. इस मैच में पहले खेलते हुए आयरलैंड 16 ओवर में 96 रनों पर ढेर हो गई. इस लक्ष्य को भारत ने 12.2 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 97 रन बनाकर हासिल कर लिया. ये भारत की टी20 वर्ल्ड कप 2024 की पहली जीत है.

इस मैच में भारत के लिए रोहित शर्मा ने 37 गेंदों में 4 चौके और 3 छक्कों के साथ 52 रनों की पारी खेली. उनके अलावा ऋषभ पंत ने भी नाबाद 36 रनों की पारी खेली और टीम को जीत दिला दी. इनके अलावा विराट कोहली ने 1, सूर्यकुमार यादव ने 2 रन बनाए.

आयरलैंड के लिए कर्टिस कैम्फर (12), गैरेथ डेलानी (26) और जोशुआ लिटिल (14) और बेंजामिन व्हाइट (2) रन ही बना पाए. भारत की ओर से हार्दिक पांड्या ने 3 विकेट हासिल किए. अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह को 2-2 विकेट मिले. इसके साथ ही मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह ने 1-1 विकेट अपने नाम किया.

10:44 PM, 5 Jun 2024 (IST)

IND vs IRE Live Updates: सूर्यकुमार यादव लौट पवेलियन

सूर्यकुमार यादव (2) के रूप में भारत को दूसरा झटका लगा है.

10:35 PM, 5 Jun 2024 (IST)

IND vs IRE Live Updates: रिटायर्ड हर्ट हुए रोहित शर्मा

रोहित शर्मा 10 ओवर के बाद अपना 52 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हो गए. उनकी एलबो पर जोशुआ लिटल की गेंद जाकर लगी थी, जिसके चलते वो पवेलियन लौट गए और उनकी जगह पर सूर्यकुमार यादव बल्लेबाज करने के लिए आए.

10:32 PM, 5 Jun 2024 (IST)

IND vs IRE Live Updates: कप्तान रोहित ने बनाया अर्धशतक

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने 36 गेंदों में 4 चौके और 3 छक्कों के साथ अपना अर्धशतक पूरा किया. इसके साथ ही रोहित शर्मा इस मैच में 4000 टी20 रन बनाए वाले और टी20 विश्व कप इतिहास में 1000 रन बनाने वाले भारत के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं.

10:03 PM, 5 Jun 2024 (IST)

IND vs IRE Live Updates: भारत ने 6 ओवर में बनाए 39 रन

टीम इंडिया ने आयरलैंड से मिले 97 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 6 ओवर में 1 विकेट खोकर 39 रन बना लिए हैं. भारत के लिए ओपनिंग करने के लिए विराट कोहली और रोहित शर्मा आए. टीम को पहला झटका विराट कोहली (1) के रूप में लगा. इसके बाद रोहित शर्मा (26) और ऋषभ पंत (6) ने मिलकर टीम को 39 रनों के पार पहुंचाया. अब यहां से भारत को जीत के लिए 84 गेंदों में 58 रनों की जरूरत है.

9:57 PM, 5 Jun 2024 (IST)

IND vs IRE Live Updates: विराट कोहली ओपनिंग में हुए फेल

विराट कोहली के रूप में भारत को पहला झटका लगा. वो 5 गेंदों पर 1 रन बनाकर मार्क अडायर की गेंद पर पवेलियन लौटे. 3 ओवर के बाद भारत का स्कोर (26/1)

9:39 PM, 5 Jun 2024 (IST)

IND vs IRE Live Updates: भारत की बल्लेबाज शुरू - रोहित-विराट क्रीज पर मौजूद

आयरलैंड से मिले 97 रनों के लक्ष्य का पीछा करने लिए भारत की ओर से पारी की शुरुआत करने के लिए कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली क्रीज पर आए है. आयरलैंड की ओर से मार्क अडायर ने डाला. इस ओवर में 7 रन आए.

9:26 PM, 5 Jun 2024 (IST)

IND vs IRE Live Updates: आयरलैंड की टीम 96 रनों पर हुई ढेर

भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए आयरलैंड को 16 ओवर में 16 रनों पर आलआउट कर दिया है. इस मैच में आयरलैंड टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए पूरी तरह फिसड्डी साबित हुई. भारतीय बल्लेबाजों के आगे टीम का कोई भी बल्लेबाज 26 से ज्यादा रनों का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाया. टीम के 7 बल्लेबाज तो दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए.

आयरलैंड के लिए पॉल स्टर्लिंग (2), फिर एंड्रयू बालबर्नी (5), लोर्कन टकर (10), हैरी टेक्टर (1), कर्टिस कैम्फर (12), जॉर्ज डॉकरेल (3), गैरेथ डेलानी (26), मार्क अडायर (3), बैरी मैकार्थी (0), जोशुआ लिटिल (14) और बेंजामिन व्हाइट (2) रन ही बना पाए. भारत की ओर से हार्दिक पांड्या ने 3 विकेट हासिल किए. अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह को 2-2 विकेट मिले. इसके साथ ही मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह ने 1-1 विकेट अपने नाम किया.

9:15 PM, 5 Jun 2024 (IST)

IND vs IRE Live Updates: बुमराह ने आयरलैंड के दिया 9वां झटका

जसप्रीत बुमराह ने 15वें ओवर की दूसरी गेंद पर जोशुआ लिटिल को 14 रनों के निजी स्कोर पर एक बेहतरीन यॉर्कर से क्लीन बोल्ड कर दिया. 14.2 ओवर के बाद आयरैलंड के स्कोर (77/9)

8:59 PM, 5 Jun 2024 (IST)

IND vs IRE Live Updates: अक्षर पटेल ने आयरलैंड को दिया आठवां झटका

आयरलैंड को आठवां झटका बैरी मैकार्थी (0) के रूप में लगा. उन्हें 12वें ओवर की दूसरी गेंद पर अक्षर पटेल ने पवेलियन भेजा. अक्षर ने अपनी ही गेंद पर बेहतरीन कैच लेकर उनकी पारी का अंत किया.

8:56 PM, 5 Jun 2024 (IST)

IND vs IRE Live Updates: आयरलैंड ने खोया सातवां विकेट

हार्दिक पांड्या ने आयरलैंड को 7वां झटका दिया. पांड्या ने मार्क अडायर को 3 रनों के निजी स्कोर पर शिवम दुबे के हाथों डीप प्वाइंट पर आउट कराया. आयरलैंड का स्कोर 10.1 ओवर के बाद 49/7 है

8:50 PM, 5 Jun 2024 (IST)

IND vs IRE Live Updates: सिराज ने आयरलैंड को दिया छठा झटका

मोहम्मद सिराज ने 10वों ओवर की चौथी गेंद पर जॉर्ज डॉकरेल को 3 रन के निजी स्कोर पर जसप्रीत बुमराह के हाथों कैच आउट हुए. 10 ओवर बाद आयरलैंड का स्कोर (49/6)

8:46 PM, 5 Jun 2024 (IST)

IND vs IRE Live Updates: आयरलैंड को लगा पांचवा झटका

हार्दिक पांड्या ने 9वें ओवर की अंतिम गेंद पर कर्टिस कैम्फर (12) को पंत के हाथों कैच आउट कराया. 9 ओवर के बाद आयरलैंड का स्कोर (44/5)

8:42 PM, 5 Jun 2024 (IST)

IND vs IRE Live Updates: हैरी टेक्टर लौटे पवेलियन

जसप्रीत बुमराह ने आयरलैंड को 8वें ओवर की छठी गेंद पर हैरी टेक्टर को 4 रन के स्कोर पर विराट कोहली के हाथों कैच आउट करा दिया. 8 ओवर के बाद आयरलैंड का स्कोर (36/4) है.

8:35 PM, 5 Jun 2024 (IST)

IND vs IRE Live Updates: आयरलैंड को लगा तीसरा झटका

हार्दिक पांड्या ने आयरलैंड को पारी के 7वें ओवर की पांचवी गेंद पर लोर्कन टकर (10) को क्लीन बोल्ड कर भारत को तीसरी सफलता दिलाई. इस समय आयरैलंड का स्कोर 6.5 ओवर में स्कोर 28/3 है.

8:29 PM, 5 Jun 2024 (IST)

IND vs IRE Live Updates: आयरलैंड ने 6 ओवर में बनाए 27 रन

आयरलैंड ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 8वें मैच में टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 ओवर में 2 विकेट खोकर कुल 26 रन बनाए हैं. भारत को पावर प्ले में अर्शदीप सिंह ने 2 सफलता दिलाईं. उन्होंने तीसरे ओवर में पहले पॉल स्टर्लिंग (2) और फिर एंड्रयू बालबर्नी (5) को पेलियन भेजा. जसप्रीत बुमराह ने पावर प्ले का अंतिम ओवर मेडन डाला, उन्होंने इस ओवर में एक भी रन नहीं दिया. इस समय आयरलैंड के लिए लोर्कन टकर (10) और हैरी टेक्टर (1) बल्लेबाजी कर रहे हैं.

8:22 PM, 5 Jun 2024 (IST)

IND vs IRE Live Updates: अर्शदीप ने पांचवे ओवर में डाली 4 वाइट बॉल

भारतीय तेज अर्शदीप सिंह ने आयरलैंड की पारी के 5वें ओवर में 4 वाइट बॉल डाली. इस ओवर में उन्होंने कुल 9 रन दिए, जिसमें से 4 रन वाइट वॉल के आए. 5 ओवर के बाद आयरलैंड का स्कोर (26/2)

8:15 PM, 5 Jun 2024 (IST)

IND vs IRE Live Updates: अर्शदीप सिंह ने झटका दूसरा विकेट

भारत को तीसरे ओवर में अर्शदीस सिंह ने दूसरी सफलता दिलाई. उन्होंने ओवर की छठी गेंद पर एंड्रयू बालबर्नी को 5 रन के स्कोर पर क्लीन बोल्ड कर दिया. उन्होंने इस ओवर की पहली गेंद पर पॉल स्टर्लिंग को 2 रन के स्कोर पर आउट किया. अर्शदीप ने एक ओवर में ही 2 विकेट हासिल कर लिए. 3 ओवर के बाद आयरलैंड का स्कोर (9/2)

8:09 PM, 5 Jun 2024 (IST)

IND vs IRE Live Updates: आयरलैंड को लगा पहला झटका

आयरलैंड के कप्तान पॉल स्टर्लिंग को अर्शदीप ने तीसरे ओवर की पहली गेंद पर भारत को पहला विकेट दिलाया. स्टर्लिंग 2 रन बनाकर ऋषभ पंत के हाथों कैच आउट हुए. 2.1 एक ओवर के बाद आयरलैंड का स्कोर (7/1)

7:59 PM, 5 Jun 2024 (IST)

IND vs IRE Live Updates: आयरलैंड की बल्लेबाजी हुई शुरू

आयरलैंड के लिए पारी की शुरुआत कप्तान पॉल स्टर्लिंग (कप्तान) और एंड्रयू बालबर्नी ने की, जबकि भारत के लिए पहला ओवर तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने डाला. इस ओवर में अर्शदीप ने कुल 3 रन दिए.

7:44 PM, 5 Jun 2024 (IST)

IND vs IRE Live Updates: विराट कोहली करेंगे भारत के लिए ओपनिंग

इस मैच में भारत के लिए कुलदीप यादव, संजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल, युजवेंद्र चहल खेलते हुए नहीं नजर आएंगे. ऐसे में भारत के पास विराट कोहली के रूप में एक सलामी बल्लेबाजी मौजूद है, जो भारत के लिए पारी की शुरुआत कर सकता है. उन्होंने हाल में आरसीबी के लिए पारी की शुरुआत की थी.

7:41 PM, 5 Jun 2024 (IST)

IND vs IRE Live Updates: भारत की प्लेइंग-11

रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज.

7:41 PM, 5 Jun 2024 (IST)

IND vs IRE Live Updates: आयरलैंड की प्लेइंग-11

पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), एंड्रयू बालबर्नी, लोर्कन टकर (विकेटकीपर), हैरी टेक्टर, कर्टिस कैम्फर, जॉर्ज डॉकरेल, गैरेथ डेलानी, मार्क अडायर, बैरी मैकार्थी, जोशुआ लिटिल, बेंजामिन व्हाइट.

7:32 PM, 5 Jun 2024 (IST)

IND vs IRE Live Updates: भारत ने टॉस जीतकर लिया गेंदबाजी करने का फैसला

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. इसके साथ ही उन्होंने आयरलैंड के कप्तान पॉल स्टर्लिंग को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया है.

5:29 PM, 5 Jun 2024 (IST)

IND vs IRE Live Updates: रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया हासिल करना चाहेगी जीत

इन मैच रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया जीत के साथ टी20 वर्ल्ड कप का धमाकेदार आगाज करना चाहेगी. टीम में रोहित शर्मा के अलावा विराट कोहली, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुमराह जैसे बड़े बड़े खिलाड़ी मौजूद हैं.

Last Updated : Jun 5, 2024, 11:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.