भारत ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के आठवें मैच में आयरलैंड को 8 विकेट से रौंद दिया है. इस मैच में पहले खेलते हुए आयरलैंड 16 ओवर में 96 रनों पर ढेर हो गई. इस लक्ष्य को भारत ने 12.2 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 97 रन बनाकर हासिल कर लिया. ये भारत की टी20 वर्ल्ड कप 2024 की पहली जीत है.
इस मैच में भारत के लिए रोहित शर्मा ने 37 गेंदों में 4 चौके और 3 छक्कों के साथ 52 रनों की पारी खेली. उनके अलावा ऋषभ पंत ने भी नाबाद 36 रनों की पारी खेली और टीम को जीत दिला दी. इनके अलावा विराट कोहली ने 1, सूर्यकुमार यादव ने 2 रन बनाए.
आयरलैंड के लिए कर्टिस कैम्फर (12), गैरेथ डेलानी (26) और जोशुआ लिटिल (14) और बेंजामिन व्हाइट (2) रन ही बना पाए. भारत की ओर से हार्दिक पांड्या ने 3 विकेट हासिल किए. अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह को 2-2 विकेट मिले. इसके साथ ही मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह ने 1-1 विकेट अपने नाम किया.