नई दिल्ली : भारतीय टीम आईसीसी ट्रॉफी के 13 साल के सूखे को खत्म करने के लिए टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खेल रही है. भारत ने अफगानिस्तान के खिलाफ अपना पहला सुपर-8 मुकाबला जीत लिया है. टी20 वर्ल्ड की चमचमाती ट्रॉफी को उठाने से वह अब सिर्फ 4 जीत दूर है. टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी इस ट्रॉफी पर कब्जा जमाने के लिए पूरी मेहनत कर रहे हैं. हालांकि, भारतीय टीम में एक ऐसा खिलाड़ी भी शामिल है, जो टी20 वर्ल्ड कप में उसे जीत की गारंटी देता है.
टीम इंडिया का तुरुप का इक्का 'सूर्या'
दुनिया के नंबर-1 टी20 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत के लिए तुरुप का इक्का हैं. दाएं हाथ के इस धाकड़ बल्लेबाज का टी20 वर्ल्ड कप में खूब बल्ला गरजता है और टीम इंडिया को जीत की गारंटी देता है. टी20 वर्ल्ड कप में सूर्या के रिकॉर्ड बेहद शानदार हैं. उन्होंने 13 पारियों में 49.12 के बेहतरीन रन औसत और 161 के विस्फोटक स्ट्राइक रेट के साथ कुल 393 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 5 अर्धशतक जड़े हैं.
बैटिंग लाइन-अप की रीढ़
सूर्यकुमार यादव भारतीय टीम की रीढ़ हैं और मीडिल ऑर्डर में बैटिंग को मजबूती प्रदान करते हैं. सूर्या ने कई बार भारतीय टीम को मुश्किल परिस्थितियों से निकालकर मैच जिताए हैं. गुरुवार को अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए सुपर-8 मुकाबले में भारत का स्कोर (60/3) हो गया था. इस स्थिति से सूर्या ने ही टीम को बचाया और 29 गेंद में शानदार अर्धशतक जड़कर भारत के स्कोर को 181 तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई. इस बेहतरीन पारी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच पुरस्कार से भी नवाजा गया.
सूर्या से वर्ल्ड कप ट्रॉफी की दरकार
टीम इंडिया के सवा सौ करोड़ से ज्यादा फैंस को सूर्यकुमार यादव से टी20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी की दरकार है. भारत के आगे होने वाले मैचों में धमाकेदार बल्लेबाजी से टीम को जीताने की जिम्मेदारी सूर्या के ही कंधों पर ही होगी. बता दें कि, भारत ने 2007 में पहले टी20 वर्ल्ड कप पर अपना कब्जा जमाया था, तब हरफनमौला खिलाड़ी युवराज सिंह के सिर पर जीत का सेहरा सजा था.