सिवानः बिहार के सिवान जिले के रहने वाले क्रिकेटर चंदन कुमार का आईपीएल कोलकाता नाइट राइडर्स टीम में सिलेक्शन हुआ है, इस बात की खबर जैसे ही उनके गांव में पहुंची इलाके में खुशी की लहर दौड़ गई. चंदन इन दिनों सिवान के क्रिकेट प्रेमियों को चहेते बने हुए हैं. चंदन का सिलेक्शन नेट बॉलर के रूप में हुआ है.
चंदन का नेट बॉलर के रूप में चयनः चंदन कुमार सिवान जिले के आंदर थाना क्षेत्र के मदिसलापुर गांव के रहने वाले हैं. चंदन के सेलेक्ट होने के बाद सिवान के क्रिकेट प्रेमियों के हौसले और भी बढ़ गए हैं. चंदन कुमार सिंह ने बताया कि एसोसिएशन की तरफ से उन्हें फोन कर जानकारी दी गई कि उनका नेट बॉलर में सिलेक्शन किया गया है.
परिवार में खुशी की लहरः वैसे चंदन कुमार डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन और बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के साथ जुड़कर हमेशा खेलते रहे हैं और अब देश लेवल पर सिलेक्शन से वह और उनका पूरा परिवार बहुत ही खुश है. उन्होंने बिहार क्रिकेट एसोसिएशन को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह उनकी सफलता की पहली सीढ़ी है.
"आईपीएल कोलकाता नाईट राइडर्स टीम में चयन होना मेरे लिए बड़ी खुशी की बात है. मैं चाहता था कि किसी बड़ी टीम से जुड़ुं और मेरा यह प्रयास सफल रहा. यह पहली बार हुआ है कि इतनी बड़ी टीम के साथ मैं जुड़ा हूं मेरा सपना था कि भारत के लिए खेलें"- चंदन कुमार, क्रिकेटर
क्या है नेट बॉलरः जब फ्रेंचाइजी को किसी खास नेट बॉलर की जरूरत पड़ती है, तो टीम मैनेजमेंट द्वारा उसे बुलाया जाता है, तब उस नेट बॉलर को हर दिन करीब 7 हजार रुपये के हिसाब से भुगतान किया जाता है. फ्रेंचाइजी या टीम प्रबंधन द्वारा उसे स्पेशल कहा जाता है, ऐसे में नेट बॉलर के लिए सबसे बड़ा फायदा यह है कि फ्रेंचाइजी डाइट से लेकर ग्रूमिंग तक हर चीज का ख्याल रखती है.
ये भी पढ़ेंः IPL 2023 : ऑटो ड्राइवर का बेटा IPL में खेलेगा, साढ़े पांच करोड़ मिले.. खुशी से मां रोने लगी