ETV Bharat / sports

38वें नेशनल गेम्स में शुरू हुआ शॉट गन इवेंट, पहले दिन 47 खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा - NATIONAL TRAP SHOT GUN EVENT

12वें दिन हुआ शॉट गन प्रतियोगिता का शुभारम्भ, पहले दिन तीन राउंड का मैच हुआ

NATIONAL TRAP SHOT GUN EVENT
38वें नेशनल गेम्स में शुरू हुआ शॉट गन इवेंट (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Feb 8, 2025, 7:19 PM IST

Updated : Feb 8, 2025, 7:28 PM IST

रुद्रपुर(उत्तराखंड): 38वें नेशनल गेम्स के 12वें दिन आज रुद्रपुर में ट्रैप शॉट गन स्पर्धा का आयोजन हुआ. जिसमें महिला/पुरुष 48 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. इस प्रतियोगिता में पांच राउंड में 75 टारगेट्स करने हैं. आज तीन राउंड का मैच हुआ है. जिसमें 47 खिलाड़ियों ने निशाने लगाये. बाकी के दो राउंड के मैच कल खेले जाएंगे.

रुद्रपुर के 46वीं पीएसी में आज 38वे नेशनल गेम्स के 12वें दिन शॉट गन प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया गया. पहले दिन ट्रैप शॉट गन स्पर्धा में महिला एवं पुरुष वर्ग में 47 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. सभी खिलाड़ियों को पांच राउंड में 75 हिट्स करने हैं. पहले दिन के खेल में तीन राउंड हुए. दो राउंड कल खेले जाएंगे. टॉप 6 खिलाड़ियों के चयन के बाद उन्हें सेमीफाइनल खेलना है.


शॉर्ट गन स्पर्धा में देश भर से महिला/ पुरुष 80 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. शूटिंग रेंज में पहले दिन शॉर्ट गन ट्रैप स्पर्धा का आयोजन हुआ. जिसमें महिला/पुरुष वर्ग से 47 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. स्पर्धा में बिहार से बीजेपी विधायक श्रेयशी सिंह ने हिस्सा लिया तो वहीं हरियाणा से अर्जुन अवॉर्डी व इंटरनेशनल खिलाड़ी अंकुर मित्तल हिस्सा ले रहे हैं. स्पर्धा के पहले दिन पुरुष और महिला वर्ग के खिलाड़ियों को पांच राउंड दिए गए हैं. जिसमें खिलाड़ियों को 75 टारगेट पूरे करने हैं. आज तीन राउंड में खिलाड़ियों ने निशानेबाजी की गई. दो राउंड कल खेले जाएंगे. जिसमें से टॉप 6 खिलाड़ियों का चयन सेमीफाइनल के लिए होगा.

पढे़ं- फटे जूतों से 'जीत' की प्रैक्टिस, सोनिया ने एथलेटिक्स में किया कमाल, 10 हजार मीटर दौड़ में जीता ब्रॉन्ज

रुद्रपुर(उत्तराखंड): 38वें नेशनल गेम्स के 12वें दिन आज रुद्रपुर में ट्रैप शॉट गन स्पर्धा का आयोजन हुआ. जिसमें महिला/पुरुष 48 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. इस प्रतियोगिता में पांच राउंड में 75 टारगेट्स करने हैं. आज तीन राउंड का मैच हुआ है. जिसमें 47 खिलाड़ियों ने निशाने लगाये. बाकी के दो राउंड के मैच कल खेले जाएंगे.

रुद्रपुर के 46वीं पीएसी में आज 38वे नेशनल गेम्स के 12वें दिन शॉट गन प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया गया. पहले दिन ट्रैप शॉट गन स्पर्धा में महिला एवं पुरुष वर्ग में 47 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. सभी खिलाड़ियों को पांच राउंड में 75 हिट्स करने हैं. पहले दिन के खेल में तीन राउंड हुए. दो राउंड कल खेले जाएंगे. टॉप 6 खिलाड़ियों के चयन के बाद उन्हें सेमीफाइनल खेलना है.


शॉर्ट गन स्पर्धा में देश भर से महिला/ पुरुष 80 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. शूटिंग रेंज में पहले दिन शॉर्ट गन ट्रैप स्पर्धा का आयोजन हुआ. जिसमें महिला/पुरुष वर्ग से 47 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. स्पर्धा में बिहार से बीजेपी विधायक श्रेयशी सिंह ने हिस्सा लिया तो वहीं हरियाणा से अर्जुन अवॉर्डी व इंटरनेशनल खिलाड़ी अंकुर मित्तल हिस्सा ले रहे हैं. स्पर्धा के पहले दिन पुरुष और महिला वर्ग के खिलाड़ियों को पांच राउंड दिए गए हैं. जिसमें खिलाड़ियों को 75 टारगेट पूरे करने हैं. आज तीन राउंड में खिलाड़ियों ने निशानेबाजी की गई. दो राउंड कल खेले जाएंगे. जिसमें से टॉप 6 खिलाड़ियों का चयन सेमीफाइनल के लिए होगा.

पढे़ं- फटे जूतों से 'जीत' की प्रैक्टिस, सोनिया ने एथलेटिक्स में किया कमाल, 10 हजार मीटर दौड़ में जीता ब्रॉन्ज

Last Updated : Feb 8, 2025, 7:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.