गया: बिहार के गया के रहने वाले रुद्र प्रताप सिंह ने आर्चरी में गोल्ड मेडल जीता है. पटना में खेलो इंडिया सिटी एनटीपीसी ओपन आर्चरी चैंपियनशिप में उसे यह सफलता मिली है. गया के कुछ और बच्चों ने भी बाजी मारी है. एक साथ कई मेडल गया के बच्चों ने अपने खाते में डाले हैं. पटना में खेलो इंडिया सिटी एनटीपीसी ओपन आर्चरी चैंपियनशिप में कई जिलों के बच्चों ने भाग लिया था. इसमें रुद्र ने अंडर 14 बालक वर्ग में रिकर्व राउंड में गोल्ड मेडल लेकर गया का नाम रोशन किया है.
महीने भर के भीतर दूसरी सफलता: बताया जा रहा है कि महीने भर के भीतर रुद्र ने इस तरह की दूसरी बड़ी सफलता हासिल की है. हाल ही में रुद्र ने डीपीएस नेशनल तेलंगाना में दो गोल्ड मेडल जीते हैं. वहीं 17 मार्च को फिर से उसने सफलता पाई है. सिर्फ एक महीने के रिकर्व बो से प्रैक्टिस करके फिर से गोल्ड मेडल अपने नाम किया है.
गया के और बच्चों को भी मिली सफलता: वहीं गया के कुछ और बच्चों को भी सफलता मिली है. अलग-अलग आयु वर्ग में खेले गए आर्चरी प्रतियोगिता में यह सफलता मिली है. सफल छात्रों में तेजस कुमार, धानवी कुमारी और सुधांशु कुमार शामिल है. रुद्र को अपने कोच अमित कुमार के निर्देशन में लगातार सफलता मिल रही है. रुद्र डीपीएस स्कूल दुबहल का पांचवी कक्षा का छात्र है. वहीं इस सफलता पर उसके पिता राकेश कुमार ने खुशी जाहिर की और कहा है कि आर्चरी में गया के बच्चे लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें-
International Yoga Day : 200 योग आसन करता है आठ साल का रुद्र