नई दिल्ली : भारतीय टीम के बल्लेबाज ऋषभ पंत एक्सिडेंट के बाद अभी तक रिकवर नहीं कर पाए. वह आईपीएल 2024 में वापसी के लिए जी तोड़ मेहनत भी कर रहे हैं. स्टार स्पोर्ट्स की सीरीज ‘बिलीव : टू डैथ एंड बैक’ में उन्होंने कईं महत्वपूर्ण भावुक बातों का खुलासा किया है. साथ ही उन्होंने ड्रेसिंग रूम के माहौल का भी जिक्र किया है. ऋषभ इंटरव्यू के दौरान बातें शेयर करते हुए भावुक भी हो गए थे.
उन्होंने 13 महीने पहले हुए भीषण सड़क हादसे का जिक्र करते हुए कहा कि उन्हें डर था कि उनका दाहिना पैर कट जाएगा पंत ने इस बात पर खुशी जाहिर करते हुए कहा लेकिन ऐसा नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि वह अयहनीय दर्द था जब उनका दाहिना पैर उखड़ गया था. और वह 180 डिग्री घूम गया होगा. मैरे पास कोई था उन्होंने मैरे पैर को वापस लाने में मदद की और मैरे घुटने से टक की आवाज आई.
उन्होंने अपने एक्सीडेंट पर आगे बात करते हुए कहा कि मैं घर से अपनी गाड़ी एसयूवी लेकर निकला था लेकिन मैंने बाद में मैंने खुद को सेडान गाड़ी में पाया. उन्होंने कहा कि कोई ताकत थी जिसने मुझे बताया है. दूसरी बार जिंदगी हर किसी को नहीं मिलती.
बता दें कि ऋषभ पंत का दिसंबर 2022 में अपने घर लौटते हुए एक्सिडेंट हो गया था. ऋषभ अपनी माता को सरप्राइज देने के लिए घर जा रहे थे. जब उनका एक्सिडेंट हुआ तब पंत खुद ड्राइव कर रहे थे. उन्होंने इस बात का भी जिक्र किया कि मैं खुद ड्राइव कर रहा था अगर कोई और होता तो मैं उसके साथ कैसा व्यवहार करता. पंत ने आगे कहा कि अब मैं इसके लिए खुद जिम्मेदार हूं.