आरसीबी की इस जीत के हीरो स्टार बल्लेबाज विराट कोहली रहे, जिन्होंने 49 गेंद में 11 चौके और 2 छक्कों से सजी हुई 77 रन की पारी खेलकर जीत में अहम भूमिका निभाई. यह टी20 क्रिकेट में विराट का 100वां अर्धशतक था. विराट को इस शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच पुरस्कार से नवाजा गया.
आरसीबी ने पंजाब को 4 विकेट से हराकर दर्ज की सीजन की पहली जीत, किंग कोहली रहे रोमांचक जीत के हीरो - IPL 2024 - IPL 2024
Published : Mar 25, 2024, 7:01 PM IST
|Updated : Mar 26, 2024, 12:21 AM IST
00:08 March 26
RCB vs PBKS : विराट कोहली बने प्लेयर ऑफ द मैच
-
Virat Kohli turned up in yet another run-chase with his class 👏👏
— IndianPremierLeague (@IPL) March 25, 2024
He receives the Player of the Match award for his blazing knock 🏆
Scorecard ▶️ https://t.co/cmauIj3e0o#TATAIPL | #RCBvPBKS | @imVkohli pic.twitter.com/wQn28ikLyG
00:03 March 26
RCB vs PBKS : आरसीबी ने 4 विकेट से जीता रोमांचक मैच
-
A chase special at the Chinnaswamy stadium 😎@RCBTweets clinch their first win of the season 👏
— IndianPremierLeague (@IPL) March 25, 2024
Scorecard ▶️ https://t.co/cmauIj3e0o#TATAIPL | #RCBvPBKS pic.twitter.com/T9TjsMxxHn
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पंजाब किंग्स को 4 विकेट से हराकर इस आईपीएल सीजन की अपनी पहली जीत दर्ज की. पंजाब किंग्स द्वारा दिए गए 177 रन के लक्ष्य को आरसीबी ने 4 गेंद शेष रहते 178 रन बनाकर हासिल कर लिया. दोनों टीमों के बीच एक रोमांचक मैच हुआ लेकिन आखिर में जीत आरसीबी के खाते में गई. 77 रन के साथ विराट कोहली आरसीबी के टॉप स्कोरर रहे, जिन्होंने आरसीबी की जीत की नींव रखी. फिर आखिरी ओवरों में दिनेश कार्तिक (8 गेंद में नाबाद 28 रन) और महिपाल लोमरोर (8 गेंद में नाबाद 17 रन) की शानदार पारियों की बदौलत आरसीबी ने पंजाब किंग्स पर 4 विकेट से एक रोमांचक जीत दर्ज की.
22:55 March 25
RCB vs PBKS Live Updates : 17वें ओवर में आरसीबी को लगा छठा झटका
पंजाब किंग्स के तेज गेंदबाज सैम करन ने 17वें ओवर की दूसरी गेंद पर अनुज रावत ने 11 रन के निजी स्कोर पर एलबीडब्ल्यू आउट किया. 17 ओवर के बाद रॉयल चैलेजर्स बैंगलुरु का स्कोर (141/6)
22:48 March 25
RCB vs PBKS Live Updates : विराट कोहली 77 रन बनाकर आउट
-
Harshal Patel with a HUGE wicket and @PunjabKingsIPL are back in this!
— IndianPremierLeague (@IPL) March 25, 2024
Virat Kohli departs after a well-made 77 off 49 👏👏#RCB need 47 off 24
Follow the Match ▶️ https://t.co/cmauIj3e0o#TATAIPL | #RCBvPBKS pic.twitter.com/H76qJPSvj4
पंजाब किंग्स के स्टार तेज गेंदबाज हर्षल पटेल ने 16वें ओवर की आखिरी गेंद पर विराट कोहली को 77 रन के निजी स्कोर पर हरप्रीत बराड़ के हाथों कैच आउट कराया. 16 ओवर के बाद रॉयल चैलेजर्स बैंगलुरु का स्कोर (130/5). आरसीबी को जीत के लिए 24 गेंद में 47 रन चाहिए.
22:42 March 25
RCB vs PBKS Live Updates : 15 ओवर के बाद रॉयल चैलेजर्स बैंगलुरु का स्कोर (118/4)
आरसीबी ने 15 ओवर की समाप्ति तक 4 विकेट के नुकसान पर 118 रन बना लिए हैं. विराट कोहली (67) और अनुज रावत (10) रन बनाकर मैदान पर मौजूद हैं. आरसीबी को मैच जीतने के लिए अब 30 गेंद में 59 रन चाहिए.
22:29 March 25
RCB vs PBKS Live Updates : मैक्सवेल 3 रन बनाकर हुए आउट
-
One Man’s Joy 😃
— IndianPremierLeague (@IPL) March 25, 2024
One Man’s Despair 😔#RCB need 64 off 34
Follow the Match ▶️ https://t.co/cmauIj3e0o#TATAIPL | #RCBvPBKS pic.twitter.com/SxZLT5mIYP
आरसीबी के धाकड़ बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल लगातार दूसरे मैच में बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे. पंजाब के लेफ्ट आर्म स्पिनर हरप्रीत बराड़ ने मैक्सवेल को 3 रन के निजी स्कोर पर बोल्ड कर दिया. 13 ओवर के बाद रॉयल चैलेजर्स बैंगलुरु का स्कोर (106/4)
22:23 March 25
RCB vs PBKS Live Updates : 10 ओवर के बाद रॉयल चैलेजर्स बैंगलुरु का स्कोर (85/2)
पंजाब किंग्स द्वारा दिए गए 177 रन के टारगेट का पीछा करते हुए आरसीबी ने 10 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 85 रन बना लिए हैं. विराट कोहली (50) और रजत पाटीदार (18) रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.
22:21 March 25
RCB vs PBKS Live Updates : विराट कोहली ने जड़ा शानदार अर्धशतक
-
First fifty of the season for @imVkohli 🔥🔥
— IndianPremierLeague (@IPL) March 25, 2024
He's looking in fine touch at the moment! @RCBTweets move to 80/2 in the 10th over
Follow the Match ▶️ https://t.co/cmauIj3e0o#TATAIPL | #RCBvPBKS pic.twitter.com/h62M8vO6UY
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने 32 गेंद का सामना करते हुए इस सीजन का अपना पहला अर्धशतक पूरा किया.
21:09 March 25
RCB vs PBKS Live Updates : पंजाब किंग्स ने आरसीबी को दिया 177 रन का लक्ष्य
-
Innings Break!
— IndianPremierLeague (@IPL) March 25, 2024
20 runs from the final over powers @PunjabKingsIPL to 176/6 🔥
Will it be enough or @RCBTweets will chase this down?
Scorecard ▶️ https://t.co/cmauIj3e0o#TATAIPL | #RCBvPBKS pic.twitter.com/QdlgTDD2vk
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 176 रन बनाए हैं. पंजाब की ओर से टॉप स्कोरर कप्तान शिखर धवन रहे, जिन्होंने 45 रनों की पारी खेली. जितेश शर्मा ने 27 और प्रभसिमरन सिंह ने 25 रनों का योगदान दिया. वहीं, आरसीबी की ओर से मोहम्मद सिराज और ग्लेन मैक्सवेल ने 2-2 विकेट झटके.
21:03 March 25
RCB vs PBKS Live Updates : 19वें ओवर में पंजाब किंग्स का छठा विकेट गिरा
आरसीबी के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने 19वें ओवर की चौथी गेंद पर जीतेश शर्मा को 27 रन के निजी स्कोर पर अनुज रावत के हाथों कैच आउट कराया. 19 ओवर के बाद पंजाब किंग्स का स्कोर (156/6)
20:57 March 25
RCB vs PBKS Live Updates : सैम करन 23 रन बनाकर आउट
-
Athletic Anuj!
— IndianPremierLeague (@IPL) March 25, 2024
A sharp catch behind the stumps from @RCBTweets wicketkeeper-batter as #PBKS reach 154/6 with 8 balls to go
Head to @JioCinema and @StarSportsIndia to watch the match LIVE#TATAIPL | #RCBvPBKS pic.twitter.com/3snw3syupr
आरसीबी के स्टार तेज गेंदबाज यश दयाल ने 18वें ओवर की 5वीं गेंद पर शानदार टच में दिख रहे सैम करन को 23 रन के निजी स्कोर पर विकेट के पीछे अनुज रावत के हाथों कैच आउट कराया. 18 ओवर के बाद पंजाब किंग्स का स्कोर (152/5)
20:43 March 25
RCB vs PBKS Live Updates : 16 ओवर के बाद पंजाब किंग्स का स्कोर (132/4)
-
𝟓𝟖 🤜🏻💥🤛🏻 𝟗𝟗
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) March 25, 2024
Steadying the ship and laying a foundation for a strong finish! 👊🏻#SaddaPunjab #PunjabKings #JazbaHaiPunjabi #TATAIPL2024 #RCBvPBKS pic.twitter.com/iNsCsICjtG
पंजाब किंग्स ने 16 ओवर की समाप्ति तक 4 विकेट खोकर 132 रन बना लिए हैं. जितेश शर्मा (19) और सैम करन (14) रन बनाकर क्रीज पर मौजदू हैं.
20:27 March 25
RCB vs PBKS Live Updates : शिखर धवन 45 रन बनाकर हुए आउट
-
Back to Back wickets for @RCBTweets ❤️#PBKS lose both set batters in the form of Liam Livingstone & Shikhar Dhawan.
— IndianPremierLeague (@IPL) March 25, 2024
Head to @JioCinema and @StarSportsIndia to watch the match LIVE#TATAIPL | #RCBvPBKS pic.twitter.com/GKhnsCWruQ
पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन 45 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं. आरसीबी के ग्लेन मैक्सवेल ने धवन को विराट कोहली के हाथों कैच आउट कराया. धवन ने 37 गेंद में 5 चौके और 1 छक्के की मदद से 45 रनों की पारी खेली. 13 ओवर के बाद पंजाब किंग्स का स्कोर (102/4)
20:25 March 25
RCB vs PBKS Live Updates : 12वें ओवर में पंजाब किंग्स को लगा तीसरा झटका
आरसीबी के तेज गेंदबाज अल्ज़ारी जोसेफ ने 12वें ओवर की आखिरी गेंद पर लियाम लिविंगस्टोन (17) को अनुज रावत के हाथों कैच आउट कराया. 12 ओवर के बाद पंजाब किंग्स का स्कोर (98/3)
20:17 March 25
RCB vs PBKS Live Updates : 10 ओवर के बाद पंजाब किंग्स का स्कोर (72/2)
-
Brilliant stuff from our bowlers. The going rate is under 8(ate) and we’re hungry for more wickets 🙌#PlayBold #ನಮ್ಮRCB #IPL2024 #RCBvPBKS pic.twitter.com/NJlWYEbtoD
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) March 25, 2024
पंजाब किंग्स ने 10 ओवर की समाप्ति तक 2 विकेट के नुकसान पर 72 रन बना लिए हैं. शिखर धवन (42) और लियाम लिविंगस्टोन (1) रन बनाकर क्रीज पर मौजू हैं.
20:11 March 25
RCB vs PBKS Live Updates : प्रभसिमरन सिंह 25 रन बनाकर लौटे पवेलियन
-
8.4: 💥
— IndianPremierLeague (@IPL) March 25, 2024
8.5: ⚡️
Glenn Maxwell wins the battle against Prabhsimran Singh! 🙌
Head to @JioCinema and @StarSportsIndia to watch the match LIVE #TATAIPL | #RCBvPBKS | @Gmaxi_32 pic.twitter.com/KnP4J4JkIv
आरसीबी के हरफनमौला खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल ने 9वें ओवर की 5वीं गेंद पर प्रभसिमरन सिंह को विकेट के पीछे अनुज रावत के हाथों कैच आउट कराया. 9 ओवर के बाद पंजाब किंग्स का स्कोर (72/2)
19:52 March 25
RCB vs PBKS Live Updates : 5 ओवर के बाद पंजाब किंग्स का स्कोर (34/1)
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स ने 5 ओवर में 1 विकेट खोकर रन बना लिए हैं. आरसीबी के गेंदबाज अभी तक रनों पर अंकुश लगाने में कामयाब रहे हैं. शिखर धवन (20) और प्रभसिमरन सिंह (5) रन बनाकर मैदान पर मौजूद हैं.
19:41 March 25
RCB vs PBKS Live Updates : बेयरस्टो 8 रन बनाकर आउट
-
c Kohli b Siraj 🤝@RCBTweets have an early opening breakthrough!#PBKS lose Jonny Bairstow.
— IndianPremierLeague (@IPL) March 25, 2024
Follow the Match ▶️ https://t.co/cmauIj3e0o#TATAIPL | #RCBvPBKS pic.twitter.com/HAx5jhbrTZ
आरसीबी के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने तीसरे ओवर की तीसरी गेंद पर जॉनी बेयरस्टो को 8 रन के निजी स्कोर पर विराट कोहली के हाथों कैच आउट कराया. 3 ओवर के बाद पंजाब किंग्स का स्कोर (21/1)
19:31 March 25
RCB vs PBKS Live Updates : पंजाब किंग्स की बल्लेबाजी शुरू
पंजाब किंग्स की ओर से शिखर धवन और जॉनी बेयरस्टो की सलामी जोड़ी ओपनिंग करने मैदान पर उतरी. आरसीबी की ओर से पहले ओवर तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने फेंका. 1 ओवर के बाद पंजाब किंग्स का स्कोर (7/0)
19:03 March 25
RCB vs PBKS Live Updates : पंजाब किंग्स की प्लेइंग-11
-
No changes for either team! 👀
— Star Sports (@StarSportsIndia) March 25, 2024
Big guns on paper for @RCBTweets, while @HarshalPatel23 is set to face his former team at Chinnaswamy!
Will @SDhawan25 and Co. be able to nullify the @imVkohli threat in the chase?
Tune-in to #RCBvPBKS in #IPLOnStar
LIVE NOW only on Star Sports pic.twitter.com/BHFfLULyUT
शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह, सैम कुरेन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, शशांक सिंह, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, कैगिसो रबाडा, राहुल चाहर
19:03 March 25
RCB vs PBKS Live Updates : आरसीबी की प्लेइंग-11
-
Great news! 🤩 Faf has won the toss, and we’ll be chasing tonight! 🙌
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) March 25, 2024
No changes to the XI. 👊#PlayBold #ನಮ್ಮRCB #IPL2024 #RCBvPBKS @qatarairways pic.twitter.com/Px6cm8p8bs
फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, दिनेश कार्तिक, अनुज रावत (विकेटकीपर), अल्ज़ारी जोसेफ, मयंक डागर, मोहम्मद सिराज, यश दयाल
19:00 March 25
RCB vs PBKS Live Updates : आरसीबी ने जीता टॉस
-
🚨 Toss Update 🚨 @RCBTweets win the toss and elect to bowl against @PunjabKingsIPL.
— IndianPremierLeague (@IPL) March 25, 2024
Follow the Match ▶️ https://t.co/cmauIj3e0o#TATAIPL | #RCBvPBKS pic.twitter.com/WwPzXWZTFM
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया है.
18:48 March 25
RCB vs PBKS IPL 2024 live match score
-
#TATAIPL 2024 set to roll at the M. Chinnaswamy, Bengaluru 🏟️@RCBTweets host the @PunjabKingsIPL in an exhilarating contest 🤜🤛
— IndianPremierLeague (@IPL) March 25, 2024
Which team will gain 2️⃣ points after tonight? 🤔#RCBvPBKS | @imVkohli pic.twitter.com/jKR6HH3iJZ
बेंगलुरु : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में आईपीएल 2024 का छठा मैच खेला जा रहा है. दोनों टीमों ने इस सीजन के अपने पहले मैच गंवाए हैं. ऐसे में दोनों टीमों की नजर आज के मैच में जीत हासिल कर अपना खाता खोलने पर होगी. हेड टू हेड मुकाबलों की बात करें तो पंजाब का पलड़ा भारी रहा है. आईपीएल के इतिहास में दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 31 मुकाबले खेले गए हैं जिनसे से 17 मैच पंजाब ने जीते वहीं आरसीबी को 14 मैचों में जीत मिली है. दोनों टीमों के बीच खेले गए पिछले 5 मैचों में से 3 बार पंजाब को जीत मिली है. हालांकि, होम ग्राउंड में आरसीबी का बोलबाला रहा है. दोनों टीमों के बीच आज एक कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा.
00:08 March 26
RCB vs PBKS : विराट कोहली बने प्लेयर ऑफ द मैच
-
Virat Kohli turned up in yet another run-chase with his class 👏👏
— IndianPremierLeague (@IPL) March 25, 2024
He receives the Player of the Match award for his blazing knock 🏆
Scorecard ▶️ https://t.co/cmauIj3e0o#TATAIPL | #RCBvPBKS | @imVkohli pic.twitter.com/wQn28ikLyG
आरसीबी की इस जीत के हीरो स्टार बल्लेबाज विराट कोहली रहे, जिन्होंने 49 गेंद में 11 चौके और 2 छक्कों से सजी हुई 77 रन की पारी खेलकर जीत में अहम भूमिका निभाई. यह टी20 क्रिकेट में विराट का 100वां अर्धशतक था. विराट को इस शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच पुरस्कार से नवाजा गया.
00:03 March 26
RCB vs PBKS : आरसीबी ने 4 विकेट से जीता रोमांचक मैच
-
A chase special at the Chinnaswamy stadium 😎@RCBTweets clinch their first win of the season 👏
— IndianPremierLeague (@IPL) March 25, 2024
Scorecard ▶️ https://t.co/cmauIj3e0o#TATAIPL | #RCBvPBKS pic.twitter.com/T9TjsMxxHn
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पंजाब किंग्स को 4 विकेट से हराकर इस आईपीएल सीजन की अपनी पहली जीत दर्ज की. पंजाब किंग्स द्वारा दिए गए 177 रन के लक्ष्य को आरसीबी ने 4 गेंद शेष रहते 178 रन बनाकर हासिल कर लिया. दोनों टीमों के बीच एक रोमांचक मैच हुआ लेकिन आखिर में जीत आरसीबी के खाते में गई. 77 रन के साथ विराट कोहली आरसीबी के टॉप स्कोरर रहे, जिन्होंने आरसीबी की जीत की नींव रखी. फिर आखिरी ओवरों में दिनेश कार्तिक (8 गेंद में नाबाद 28 रन) और महिपाल लोमरोर (8 गेंद में नाबाद 17 रन) की शानदार पारियों की बदौलत आरसीबी ने पंजाब किंग्स पर 4 विकेट से एक रोमांचक जीत दर्ज की.
22:55 March 25
RCB vs PBKS Live Updates : 17वें ओवर में आरसीबी को लगा छठा झटका
पंजाब किंग्स के तेज गेंदबाज सैम करन ने 17वें ओवर की दूसरी गेंद पर अनुज रावत ने 11 रन के निजी स्कोर पर एलबीडब्ल्यू आउट किया. 17 ओवर के बाद रॉयल चैलेजर्स बैंगलुरु का स्कोर (141/6)
22:48 March 25
RCB vs PBKS Live Updates : विराट कोहली 77 रन बनाकर आउट
-
Harshal Patel with a HUGE wicket and @PunjabKingsIPL are back in this!
— IndianPremierLeague (@IPL) March 25, 2024
Virat Kohli departs after a well-made 77 off 49 👏👏#RCB need 47 off 24
Follow the Match ▶️ https://t.co/cmauIj3e0o#TATAIPL | #RCBvPBKS pic.twitter.com/H76qJPSvj4
पंजाब किंग्स के स्टार तेज गेंदबाज हर्षल पटेल ने 16वें ओवर की आखिरी गेंद पर विराट कोहली को 77 रन के निजी स्कोर पर हरप्रीत बराड़ के हाथों कैच आउट कराया. 16 ओवर के बाद रॉयल चैलेजर्स बैंगलुरु का स्कोर (130/5). आरसीबी को जीत के लिए 24 गेंद में 47 रन चाहिए.
22:42 March 25
RCB vs PBKS Live Updates : 15 ओवर के बाद रॉयल चैलेजर्स बैंगलुरु का स्कोर (118/4)
आरसीबी ने 15 ओवर की समाप्ति तक 4 विकेट के नुकसान पर 118 रन बना लिए हैं. विराट कोहली (67) और अनुज रावत (10) रन बनाकर मैदान पर मौजूद हैं. आरसीबी को मैच जीतने के लिए अब 30 गेंद में 59 रन चाहिए.
22:29 March 25
RCB vs PBKS Live Updates : मैक्सवेल 3 रन बनाकर हुए आउट
-
One Man’s Joy 😃
— IndianPremierLeague (@IPL) March 25, 2024
One Man’s Despair 😔#RCB need 64 off 34
Follow the Match ▶️ https://t.co/cmauIj3e0o#TATAIPL | #RCBvPBKS pic.twitter.com/SxZLT5mIYP
आरसीबी के धाकड़ बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल लगातार दूसरे मैच में बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे. पंजाब के लेफ्ट आर्म स्पिनर हरप्रीत बराड़ ने मैक्सवेल को 3 रन के निजी स्कोर पर बोल्ड कर दिया. 13 ओवर के बाद रॉयल चैलेजर्स बैंगलुरु का स्कोर (106/4)
22:23 March 25
RCB vs PBKS Live Updates : 10 ओवर के बाद रॉयल चैलेजर्स बैंगलुरु का स्कोर (85/2)
पंजाब किंग्स द्वारा दिए गए 177 रन के टारगेट का पीछा करते हुए आरसीबी ने 10 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 85 रन बना लिए हैं. विराट कोहली (50) और रजत पाटीदार (18) रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.
22:21 March 25
RCB vs PBKS Live Updates : विराट कोहली ने जड़ा शानदार अर्धशतक
-
First fifty of the season for @imVkohli 🔥🔥
— IndianPremierLeague (@IPL) March 25, 2024
He's looking in fine touch at the moment! @RCBTweets move to 80/2 in the 10th over
Follow the Match ▶️ https://t.co/cmauIj3e0o#TATAIPL | #RCBvPBKS pic.twitter.com/h62M8vO6UY
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने 32 गेंद का सामना करते हुए इस सीजन का अपना पहला अर्धशतक पूरा किया.
21:09 March 25
RCB vs PBKS Live Updates : पंजाब किंग्स ने आरसीबी को दिया 177 रन का लक्ष्य
-
Innings Break!
— IndianPremierLeague (@IPL) March 25, 2024
20 runs from the final over powers @PunjabKingsIPL to 176/6 🔥
Will it be enough or @RCBTweets will chase this down?
Scorecard ▶️ https://t.co/cmauIj3e0o#TATAIPL | #RCBvPBKS pic.twitter.com/QdlgTDD2vk
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 176 रन बनाए हैं. पंजाब की ओर से टॉप स्कोरर कप्तान शिखर धवन रहे, जिन्होंने 45 रनों की पारी खेली. जितेश शर्मा ने 27 और प्रभसिमरन सिंह ने 25 रनों का योगदान दिया. वहीं, आरसीबी की ओर से मोहम्मद सिराज और ग्लेन मैक्सवेल ने 2-2 विकेट झटके.
21:03 March 25
RCB vs PBKS Live Updates : 19वें ओवर में पंजाब किंग्स का छठा विकेट गिरा
आरसीबी के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने 19वें ओवर की चौथी गेंद पर जीतेश शर्मा को 27 रन के निजी स्कोर पर अनुज रावत के हाथों कैच आउट कराया. 19 ओवर के बाद पंजाब किंग्स का स्कोर (156/6)
20:57 March 25
RCB vs PBKS Live Updates : सैम करन 23 रन बनाकर आउट
-
Athletic Anuj!
— IndianPremierLeague (@IPL) March 25, 2024
A sharp catch behind the stumps from @RCBTweets wicketkeeper-batter as #PBKS reach 154/6 with 8 balls to go
Head to @JioCinema and @StarSportsIndia to watch the match LIVE#TATAIPL | #RCBvPBKS pic.twitter.com/3snw3syupr
आरसीबी के स्टार तेज गेंदबाज यश दयाल ने 18वें ओवर की 5वीं गेंद पर शानदार टच में दिख रहे सैम करन को 23 रन के निजी स्कोर पर विकेट के पीछे अनुज रावत के हाथों कैच आउट कराया. 18 ओवर के बाद पंजाब किंग्स का स्कोर (152/5)
20:43 March 25
RCB vs PBKS Live Updates : 16 ओवर के बाद पंजाब किंग्स का स्कोर (132/4)
-
𝟓𝟖 🤜🏻💥🤛🏻 𝟗𝟗
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) March 25, 2024
Steadying the ship and laying a foundation for a strong finish! 👊🏻#SaddaPunjab #PunjabKings #JazbaHaiPunjabi #TATAIPL2024 #RCBvPBKS pic.twitter.com/iNsCsICjtG
पंजाब किंग्स ने 16 ओवर की समाप्ति तक 4 विकेट खोकर 132 रन बना लिए हैं. जितेश शर्मा (19) और सैम करन (14) रन बनाकर क्रीज पर मौजदू हैं.
20:27 March 25
RCB vs PBKS Live Updates : शिखर धवन 45 रन बनाकर हुए आउट
-
Back to Back wickets for @RCBTweets ❤️#PBKS lose both set batters in the form of Liam Livingstone & Shikhar Dhawan.
— IndianPremierLeague (@IPL) March 25, 2024
Head to @JioCinema and @StarSportsIndia to watch the match LIVE#TATAIPL | #RCBvPBKS pic.twitter.com/GKhnsCWruQ
पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन 45 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं. आरसीबी के ग्लेन मैक्सवेल ने धवन को विराट कोहली के हाथों कैच आउट कराया. धवन ने 37 गेंद में 5 चौके और 1 छक्के की मदद से 45 रनों की पारी खेली. 13 ओवर के बाद पंजाब किंग्स का स्कोर (102/4)
20:25 March 25
RCB vs PBKS Live Updates : 12वें ओवर में पंजाब किंग्स को लगा तीसरा झटका
आरसीबी के तेज गेंदबाज अल्ज़ारी जोसेफ ने 12वें ओवर की आखिरी गेंद पर लियाम लिविंगस्टोन (17) को अनुज रावत के हाथों कैच आउट कराया. 12 ओवर के बाद पंजाब किंग्स का स्कोर (98/3)
20:17 March 25
RCB vs PBKS Live Updates : 10 ओवर के बाद पंजाब किंग्स का स्कोर (72/2)
-
Brilliant stuff from our bowlers. The going rate is under 8(ate) and we’re hungry for more wickets 🙌#PlayBold #ನಮ್ಮRCB #IPL2024 #RCBvPBKS pic.twitter.com/NJlWYEbtoD
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) March 25, 2024
पंजाब किंग्स ने 10 ओवर की समाप्ति तक 2 विकेट के नुकसान पर 72 रन बना लिए हैं. शिखर धवन (42) और लियाम लिविंगस्टोन (1) रन बनाकर क्रीज पर मौजू हैं.
20:11 March 25
RCB vs PBKS Live Updates : प्रभसिमरन सिंह 25 रन बनाकर लौटे पवेलियन
-
8.4: 💥
— IndianPremierLeague (@IPL) March 25, 2024
8.5: ⚡️
Glenn Maxwell wins the battle against Prabhsimran Singh! 🙌
Head to @JioCinema and @StarSportsIndia to watch the match LIVE #TATAIPL | #RCBvPBKS | @Gmaxi_32 pic.twitter.com/KnP4J4JkIv
आरसीबी के हरफनमौला खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल ने 9वें ओवर की 5वीं गेंद पर प्रभसिमरन सिंह को विकेट के पीछे अनुज रावत के हाथों कैच आउट कराया. 9 ओवर के बाद पंजाब किंग्स का स्कोर (72/2)
19:52 March 25
RCB vs PBKS Live Updates : 5 ओवर के बाद पंजाब किंग्स का स्कोर (34/1)
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स ने 5 ओवर में 1 विकेट खोकर रन बना लिए हैं. आरसीबी के गेंदबाज अभी तक रनों पर अंकुश लगाने में कामयाब रहे हैं. शिखर धवन (20) और प्रभसिमरन सिंह (5) रन बनाकर मैदान पर मौजूद हैं.
19:41 March 25
RCB vs PBKS Live Updates : बेयरस्टो 8 रन बनाकर आउट
-
c Kohli b Siraj 🤝@RCBTweets have an early opening breakthrough!#PBKS lose Jonny Bairstow.
— IndianPremierLeague (@IPL) March 25, 2024
Follow the Match ▶️ https://t.co/cmauIj3e0o#TATAIPL | #RCBvPBKS pic.twitter.com/HAx5jhbrTZ
आरसीबी के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने तीसरे ओवर की तीसरी गेंद पर जॉनी बेयरस्टो को 8 रन के निजी स्कोर पर विराट कोहली के हाथों कैच आउट कराया. 3 ओवर के बाद पंजाब किंग्स का स्कोर (21/1)
19:31 March 25
RCB vs PBKS Live Updates : पंजाब किंग्स की बल्लेबाजी शुरू
पंजाब किंग्स की ओर से शिखर धवन और जॉनी बेयरस्टो की सलामी जोड़ी ओपनिंग करने मैदान पर उतरी. आरसीबी की ओर से पहले ओवर तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने फेंका. 1 ओवर के बाद पंजाब किंग्स का स्कोर (7/0)
19:03 March 25
RCB vs PBKS Live Updates : पंजाब किंग्स की प्लेइंग-11
-
No changes for either team! 👀
— Star Sports (@StarSportsIndia) March 25, 2024
Big guns on paper for @RCBTweets, while @HarshalPatel23 is set to face his former team at Chinnaswamy!
Will @SDhawan25 and Co. be able to nullify the @imVkohli threat in the chase?
Tune-in to #RCBvPBKS in #IPLOnStar
LIVE NOW only on Star Sports pic.twitter.com/BHFfLULyUT
शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह, सैम कुरेन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, शशांक सिंह, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, कैगिसो रबाडा, राहुल चाहर
19:03 March 25
RCB vs PBKS Live Updates : आरसीबी की प्लेइंग-11
-
Great news! 🤩 Faf has won the toss, and we’ll be chasing tonight! 🙌
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) March 25, 2024
No changes to the XI. 👊#PlayBold #ನಮ್ಮRCB #IPL2024 #RCBvPBKS @qatarairways pic.twitter.com/Px6cm8p8bs
फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, दिनेश कार्तिक, अनुज रावत (विकेटकीपर), अल्ज़ारी जोसेफ, मयंक डागर, मोहम्मद सिराज, यश दयाल
19:00 March 25
RCB vs PBKS Live Updates : आरसीबी ने जीता टॉस
-
🚨 Toss Update 🚨 @RCBTweets win the toss and elect to bowl against @PunjabKingsIPL.
— IndianPremierLeague (@IPL) March 25, 2024
Follow the Match ▶️ https://t.co/cmauIj3e0o#TATAIPL | #RCBvPBKS pic.twitter.com/WwPzXWZTFM
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया है.
18:48 March 25
RCB vs PBKS IPL 2024 live match score
-
#TATAIPL 2024 set to roll at the M. Chinnaswamy, Bengaluru 🏟️@RCBTweets host the @PunjabKingsIPL in an exhilarating contest 🤜🤛
— IndianPremierLeague (@IPL) March 25, 2024
Which team will gain 2️⃣ points after tonight? 🤔#RCBvPBKS | @imVkohli pic.twitter.com/jKR6HH3iJZ
बेंगलुरु : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में आईपीएल 2024 का छठा मैच खेला जा रहा है. दोनों टीमों ने इस सीजन के अपने पहले मैच गंवाए हैं. ऐसे में दोनों टीमों की नजर आज के मैच में जीत हासिल कर अपना खाता खोलने पर होगी. हेड टू हेड मुकाबलों की बात करें तो पंजाब का पलड़ा भारी रहा है. आईपीएल के इतिहास में दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 31 मुकाबले खेले गए हैं जिनसे से 17 मैच पंजाब ने जीते वहीं आरसीबी को 14 मैचों में जीत मिली है. दोनों टीमों के बीच खेले गए पिछले 5 मैचों में से 3 बार पंजाब को जीत मिली है. हालांकि, होम ग्राउंड में आरसीबी का बोलबाला रहा है. दोनों टीमों के बीच आज एक कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा.