ETV Bharat / sports

क्रिकेट के अलावा रविंद्र जडेजा को है ये अनोखा शौक, जानिए मैच के बाद घर लौटते ही कहां जाना पसंद ? - Ravindra Jadeja Horse Price

Ravindra Jadeja : दुनिया भर के कई क्रिकेटर्स के क्रिकेट के अलावा और भी शौक हैं, जैसे एमएस धोनी को बाइक्स का बहुत शौक है, रोहित शर्मा को कारों का शौक है, उसी तरह गुजरात के भारतीय ऑलराउंडर रविंद्र जड़ेजा को भी क्रिकेट के अलावा एक अनोखा शौक है. आज हम आपको उसी के बारे में बताने वाले हैं.

Ravindra Jadeja with his wife Rivaba Jadeja
रवींद्र जडेजा अपनी पत्नी रीवाबा जडेजा के साथ (ANI PHOTO)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Sep 16, 2024, 12:00 PM IST

Updated : Sep 16, 2024, 12:48 PM IST

नई दिल्ली: दुनिया भर के कई देशों के खिलाड़ियों को क्रिकेट के साथ-साथ अन्य शौक भी होते हैं, जिसे वे मैचों के बीच खाली समय में पूरा करते हैं. पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी को क्रिकेट के अलावा बाइक्स का भी बहुत शौक है और उनके पास करीब 50 बाइक्स का कलेक्शन है. रोहित शर्मा को ड्राइविंग और कारें इकट्ठा करने का भी बहुत शौक है. इसी तरह गुजरात के मशहूर और भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जड़ेजा को भी क्रिकेट के अलावा एक अनोखा शौक है.

Ravindra Jadeja
रविंद्र जडेजा (ANI PHOTO)

भारत के बाएं हाथ के स्पिनर रवींद्र जड़ेजा ने 2009 में अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी. गुजरात के जामनगर के इस स्टार क्रिकेटर ने अब तक 72 टेस्ट, 197 वनडे और 74 टी20 मैचों में शानदार प्रदर्शन करके भारत के लिए अहम भूमिका निभाई है.

रविंद्र जडेजा को है घोड़ों का शौक
जडेजा ने अपनी स्पिन गेंदबाजी से क्रिकेट के कई महानतम बल्लेबाजों को वापस पवेलियन भेजा है और जब भी भारत को जीत के लिए एक अनुभवी ऑलराउंडर की जरूरत पड़ी, तो वह मैदान पर खड़े रहे. क्रिकेट के अलावा जड्डू को घोड़े रखना और उनके साथ समय बिताना पसंद है. इस ऑलराउंडर के जामनगर स्थित फार्महाउस में घोड़े हैं और जब भी उन्हें क्रिकेट से फुर्सत मिलती है तो वह उनके साथ समय बिताना पसंद करते हैं.

घोड़ों के साथ जडेजा के सफर की शुरुआत
2020 में हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था, वह अपने दोस्त के घर पर घुड़सवारी करते थे और धीरे-धीरे उनकी रुचि घोड़ों में बढ़ने लगी. 2010 में उन्होंने अपने फार्महाउस के लिए कुछ घोड़े खरीदे और मजे से उनकी देखभाल करने लगे.

लॉकडाउन में खुद की घोड़ों की देखभाल
जडेजा ने कहा, 'लॉकडाउन के महीनों के दौरान मैंने अपने फार्महाउस पर अपने घोड़ों के साथ समय बिताया. मुझे खुशी है कि इस साल मुझे उनके साथ पर्याप्त समय मिला. मैंने वास्तव में इसका आनंद लिया और यह एक सुखद अनुभव था. उन्होंने आगे बताया कि अपने घोड़ों की अच्छी सेहत के लिए वह उनका खाना खुद ही बनाते थे और उन्हें स्वस्थ और मजबूत बनाने के तरीकों की तलाश कर रहा था'.

जड़ेजा ने कहा, 'मैं उनके लिए भोजन तैयार करता था जिसमें चना, गुड़ और मक्का और उनका अनुपात शामिल होता था. मैंने यह भी सुनिश्चित किया कि उन्हें मिलने वाली घास की गुणवत्ता उच्चतम स्तर की हो. लॉकडाउन के बाद मैं रोजाना फार्महाउस जाता था, जो शहर से 25 किमी दूर है. मैं उनसे दूर नहीं रह सका'.

Ravindra Jadeja
रविंद्र जडेजा (ANI PHOTO)

जडेजा ने 2014 में खुलासा किया कि उनके फार्म हाउस में गंगा, केसर और धनराज नाम के तीन घोड़े हैं. उन्हें अपने घोड़ों की सवारी करना बहुत पसंद है. उनके पास जामनगर के फार्म हाउस में कुल 4 घोड़े हैं. गंगा, केसर, धनराज और लालबीर. जब जडेजा से इन घोड़ों की बिक्री के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'ये उनके पसंदीदा घोड़े हैं और वह इन्हें हमेशा अपने फार्म हाउस पर रखेंगे, उन्हें इनकी बिक्री के बारे में कोई जानकारी नहीं है'.

जब भी मैदान पर जडेजा अपना अर्धशतक पूरा करते हैं तो वह बल्ले के साथ राजपूत अंदाज (तलवार की तरह बल्ले को चलाकर) में इसका जश्न मनाते हैं, जडेजा एक राजपूत परिवार से हैं और उन्हें तलवारबाजी, घुड़सवारी जैसे शौक उनके पूर्वजों से ही मिले हैं और इस परंपरा को भी जडेजा ने अपने पक्ष में रखते हुए जीवित रखा है.

ये खबर भी पढ़ें : रोहित शर्मा और विराट कोहली के बाद कौन होगा टीम इंडिया का अगला सुपरस्टार, जानिए किसे मिले सबसे ज्यादा वोट ?

नई दिल्ली: दुनिया भर के कई देशों के खिलाड़ियों को क्रिकेट के साथ-साथ अन्य शौक भी होते हैं, जिसे वे मैचों के बीच खाली समय में पूरा करते हैं. पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी को क्रिकेट के अलावा बाइक्स का भी बहुत शौक है और उनके पास करीब 50 बाइक्स का कलेक्शन है. रोहित शर्मा को ड्राइविंग और कारें इकट्ठा करने का भी बहुत शौक है. इसी तरह गुजरात के मशहूर और भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जड़ेजा को भी क्रिकेट के अलावा एक अनोखा शौक है.

Ravindra Jadeja
रविंद्र जडेजा (ANI PHOTO)

भारत के बाएं हाथ के स्पिनर रवींद्र जड़ेजा ने 2009 में अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी. गुजरात के जामनगर के इस स्टार क्रिकेटर ने अब तक 72 टेस्ट, 197 वनडे और 74 टी20 मैचों में शानदार प्रदर्शन करके भारत के लिए अहम भूमिका निभाई है.

रविंद्र जडेजा को है घोड़ों का शौक
जडेजा ने अपनी स्पिन गेंदबाजी से क्रिकेट के कई महानतम बल्लेबाजों को वापस पवेलियन भेजा है और जब भी भारत को जीत के लिए एक अनुभवी ऑलराउंडर की जरूरत पड़ी, तो वह मैदान पर खड़े रहे. क्रिकेट के अलावा जड्डू को घोड़े रखना और उनके साथ समय बिताना पसंद है. इस ऑलराउंडर के जामनगर स्थित फार्महाउस में घोड़े हैं और जब भी उन्हें क्रिकेट से फुर्सत मिलती है तो वह उनके साथ समय बिताना पसंद करते हैं.

घोड़ों के साथ जडेजा के सफर की शुरुआत
2020 में हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था, वह अपने दोस्त के घर पर घुड़सवारी करते थे और धीरे-धीरे उनकी रुचि घोड़ों में बढ़ने लगी. 2010 में उन्होंने अपने फार्महाउस के लिए कुछ घोड़े खरीदे और मजे से उनकी देखभाल करने लगे.

लॉकडाउन में खुद की घोड़ों की देखभाल
जडेजा ने कहा, 'लॉकडाउन के महीनों के दौरान मैंने अपने फार्महाउस पर अपने घोड़ों के साथ समय बिताया. मुझे खुशी है कि इस साल मुझे उनके साथ पर्याप्त समय मिला. मैंने वास्तव में इसका आनंद लिया और यह एक सुखद अनुभव था. उन्होंने आगे बताया कि अपने घोड़ों की अच्छी सेहत के लिए वह उनका खाना खुद ही बनाते थे और उन्हें स्वस्थ और मजबूत बनाने के तरीकों की तलाश कर रहा था'.

जड़ेजा ने कहा, 'मैं उनके लिए भोजन तैयार करता था जिसमें चना, गुड़ और मक्का और उनका अनुपात शामिल होता था. मैंने यह भी सुनिश्चित किया कि उन्हें मिलने वाली घास की गुणवत्ता उच्चतम स्तर की हो. लॉकडाउन के बाद मैं रोजाना फार्महाउस जाता था, जो शहर से 25 किमी दूर है. मैं उनसे दूर नहीं रह सका'.

Ravindra Jadeja
रविंद्र जडेजा (ANI PHOTO)

जडेजा ने 2014 में खुलासा किया कि उनके फार्म हाउस में गंगा, केसर और धनराज नाम के तीन घोड़े हैं. उन्हें अपने घोड़ों की सवारी करना बहुत पसंद है. उनके पास जामनगर के फार्म हाउस में कुल 4 घोड़े हैं. गंगा, केसर, धनराज और लालबीर. जब जडेजा से इन घोड़ों की बिक्री के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'ये उनके पसंदीदा घोड़े हैं और वह इन्हें हमेशा अपने फार्म हाउस पर रखेंगे, उन्हें इनकी बिक्री के बारे में कोई जानकारी नहीं है'.

जब भी मैदान पर जडेजा अपना अर्धशतक पूरा करते हैं तो वह बल्ले के साथ राजपूत अंदाज (तलवार की तरह बल्ले को चलाकर) में इसका जश्न मनाते हैं, जडेजा एक राजपूत परिवार से हैं और उन्हें तलवारबाजी, घुड़सवारी जैसे शौक उनके पूर्वजों से ही मिले हैं और इस परंपरा को भी जडेजा ने अपने पक्ष में रखते हुए जीवित रखा है.

ये खबर भी पढ़ें : रोहित शर्मा और विराट कोहली के बाद कौन होगा टीम इंडिया का अगला सुपरस्टार, जानिए किसे मिले सबसे ज्यादा वोट ?
Last Updated : Sep 16, 2024, 12:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.