ETV Bharat / sports

नीरज ने गोल्ड मेडलिस्ट अरशद के लिए बोली बड़ी बात, पाकिस्तान से न हारने वाले सवाल पर दिया मजेदार जवाब - Paris Olympics 2024 - PARIS OLYMPICS 2024

Paris Olympics 2024: नीरज चोपड़ा भारत के लिए पेरिस ओलंपिक 2024 में गोल्ड मेडल जीतने से चूक गए. लेकिन उन्होंने सिल्वर मेडल अपने नाम किया. इस बारे में बात करते हुए नीरज ने गोल्ड से चूकने की असली वजह बताई है. पढ़िए पूरी खबर....

Neeraj Chopra and Arshad Nadeem
नीरज चोपड़ा और अरशद नदीम (IANS PHOTOS)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Aug 9, 2024, 4:51 PM IST

Updated : Aug 9, 2024, 10:04 PM IST

नई दिल्ली: भारत के स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने पेरिस ओलंपिक 2024 में शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत को सिल्वर मेडल दिलाया. ओलंपिक के डिफेंडिंग चैंपियन नीरज अपने गोल्ड मेडल को डिफेंड नहीं कर पाए और पाकिस्तान के अरशद नदीम ने 92.97 मीटर के ओलंपिक रिकॉर्ड थ्रो से गोल्ड मेडल जीता लिया. बता दें कि नीरज ने टोक्यो ओलंपिक 2024 मे गोल्ड मेडल अपने नाम किया था. आज हम आपको बताने वाले हैं कि नीरज ने सिल्वर मेडल जीतने के बाद क्या कहा है.

नीरज के लिए चोट बनी गोल्ड से चूकने का कारण
नीरज ने कहा कि, 'जो सोचा था परिणाम वो नहीं आ पाया. मुझे इंजरी की वजह से काफी दिक्तत आ रहीं हैं, जो मैं में ट्रैनिंग करना चा रहा हूं वो नहीं कर पा रहा हूं. अभी भी मैं जो थ्रो लगा रहा हूं वो जबरदस्ती लगा रहा हूं. एक भी रन वे सही नहीं आया जो स्पर्धा में सबसे ज्यादा जरुरी है. मैं ग्रो इन इंजरी की वजह से ज्यादा ट्रैनिंग नहीं कर पा रहा हूं. मुझे पता है किस चीज पर काम करना है, सबसे पहले हम अपनी इंजरी पर काम करेंगे, काफी टाइम से मैं इसको इंजरी में ही खींच रहा हूं.

नीरज ने अरशद के गोल्ड जीतने पर दी बधाई
नीरज ने अरशद के गोल्ड जीतने पर कहा, 'अरशद ने बहुत अच्छी थ्रो लगाई है. पाकिस्तान और उनको बधाई. हमेशा हमारा अच्छा कम्पटीशन रहता है. पहली बार वो गोल्ड जीता है, जिस खिलाड़ी ने मेहनत की वो इसका हकदार है.

नीरज ने अन्य वीडियो में अरशद के रिकॉर्ड 9.2.9 मीटर थ्रो पर बात करते हुए कहा, 'जब अरशद ने थ्रो लगाई तो मेरे दिमाग में वही था. भले ही मैंने आज तक 90 मीटर थ्रो नहीं लगाई लेकिन मेरे मन में वहीं था कि मैंने भले ही कभी नहीं फेंका हो लेकिन मैं आज कर दूंगा. आज कम्पटीशन ज्यादा था, लेकिन देश के लिए मेडल जीतने की खुशी है. मैं काफी सोचा कि आज नहीं तो कब, आज जब जरूरत थी तब वो नहीं हो पाया. खुलकर थ्रो नहीं लगा पा रहा था, कंडीशन अपने फेवर में नहीं थी.

पाकिस्तान से नहीं हारना, इस सवाल पर बोले नीरज चोपड़ा
अक्सर हम कहते हैं किसी से भी हार जाओ लेकिन पाकिस्तान से ना हारो इस सवाल पर नीरज ने कहा, 'मैं अरशद के साथ काफी समय से खेल रहा हूं, आज पहली बार वो जीता है, आज उसका दिन था और ये हमें मानाना है. मुझे खेल में यहीं सिखाया गया है. हम दोनों आगे भी खेलेंगे देखते हैं. मैं काफी सोचा कि आज नहीं तो कब, आज जब जरूरत थी तब वो नहीं हो पाया. खुलकर थ्रो नहीं लगा पा रहा था, कंडीशन अपने फेवर में नहीं थी.

ये खबर भी पढ़ें : जानिए गोल्ड जीतने पर अरशद नदीम और सिल्वर जीतने पर नीरज चोपड़ा को कितनी प्राइज मनी मिली ?

नई दिल्ली: भारत के स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने पेरिस ओलंपिक 2024 में शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत को सिल्वर मेडल दिलाया. ओलंपिक के डिफेंडिंग चैंपियन नीरज अपने गोल्ड मेडल को डिफेंड नहीं कर पाए और पाकिस्तान के अरशद नदीम ने 92.97 मीटर के ओलंपिक रिकॉर्ड थ्रो से गोल्ड मेडल जीता लिया. बता दें कि नीरज ने टोक्यो ओलंपिक 2024 मे गोल्ड मेडल अपने नाम किया था. आज हम आपको बताने वाले हैं कि नीरज ने सिल्वर मेडल जीतने के बाद क्या कहा है.

नीरज के लिए चोट बनी गोल्ड से चूकने का कारण
नीरज ने कहा कि, 'जो सोचा था परिणाम वो नहीं आ पाया. मुझे इंजरी की वजह से काफी दिक्तत आ रहीं हैं, जो मैं में ट्रैनिंग करना चा रहा हूं वो नहीं कर पा रहा हूं. अभी भी मैं जो थ्रो लगा रहा हूं वो जबरदस्ती लगा रहा हूं. एक भी रन वे सही नहीं आया जो स्पर्धा में सबसे ज्यादा जरुरी है. मैं ग्रो इन इंजरी की वजह से ज्यादा ट्रैनिंग नहीं कर पा रहा हूं. मुझे पता है किस चीज पर काम करना है, सबसे पहले हम अपनी इंजरी पर काम करेंगे, काफी टाइम से मैं इसको इंजरी में ही खींच रहा हूं.

नीरज ने अरशद के गोल्ड जीतने पर दी बधाई
नीरज ने अरशद के गोल्ड जीतने पर कहा, 'अरशद ने बहुत अच्छी थ्रो लगाई है. पाकिस्तान और उनको बधाई. हमेशा हमारा अच्छा कम्पटीशन रहता है. पहली बार वो गोल्ड जीता है, जिस खिलाड़ी ने मेहनत की वो इसका हकदार है.

नीरज ने अन्य वीडियो में अरशद के रिकॉर्ड 9.2.9 मीटर थ्रो पर बात करते हुए कहा, 'जब अरशद ने थ्रो लगाई तो मेरे दिमाग में वही था. भले ही मैंने आज तक 90 मीटर थ्रो नहीं लगाई लेकिन मेरे मन में वहीं था कि मैंने भले ही कभी नहीं फेंका हो लेकिन मैं आज कर दूंगा. आज कम्पटीशन ज्यादा था, लेकिन देश के लिए मेडल जीतने की खुशी है. मैं काफी सोचा कि आज नहीं तो कब, आज जब जरूरत थी तब वो नहीं हो पाया. खुलकर थ्रो नहीं लगा पा रहा था, कंडीशन अपने फेवर में नहीं थी.

पाकिस्तान से नहीं हारना, इस सवाल पर बोले नीरज चोपड़ा
अक्सर हम कहते हैं किसी से भी हार जाओ लेकिन पाकिस्तान से ना हारो इस सवाल पर नीरज ने कहा, 'मैं अरशद के साथ काफी समय से खेल रहा हूं, आज पहली बार वो जीता है, आज उसका दिन था और ये हमें मानाना है. मुझे खेल में यहीं सिखाया गया है. हम दोनों आगे भी खेलेंगे देखते हैं. मैं काफी सोचा कि आज नहीं तो कब, आज जब जरूरत थी तब वो नहीं हो पाया. खुलकर थ्रो नहीं लगा पा रहा था, कंडीशन अपने फेवर में नहीं थी.

ये खबर भी पढ़ें : जानिए गोल्ड जीतने पर अरशद नदीम और सिल्वर जीतने पर नीरज चोपड़ा को कितनी प्राइज मनी मिली ?
Last Updated : Aug 9, 2024, 10:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.