नई दिल्ली: भारत के स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने पेरिस ओलंपिक 2024 में शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत को सिल्वर मेडल दिलाया. ओलंपिक के डिफेंडिंग चैंपियन नीरज अपने गोल्ड मेडल को डिफेंड नहीं कर पाए और पाकिस्तान के अरशद नदीम ने 92.97 मीटर के ओलंपिक रिकॉर्ड थ्रो से गोल्ड मेडल जीता लिया. बता दें कि नीरज ने टोक्यो ओलंपिक 2024 मे गोल्ड मेडल अपने नाम किया था. आज हम आपको बताने वाले हैं कि नीरज ने सिल्वर मेडल जीतने के बाद क्या कहा है.
Neeraj Chopra defied injury to seize 🥈for India at the #Paris2024! 🙌🏻
— JioCinema (@JioCinema) August 9, 2024
Don’t forget to watch his medal Ceremony from 10 PM, LIVE on #Sports18 & stream for FREE on #JioCinema 👈#OlympicsonJioCinema #OlympicsonSports18 #Olympics #JioCinemaSports #Cheer4Bharat #NeerajChopra pic.twitter.com/RwhkzksbD3
नीरज के लिए चोट बनी गोल्ड से चूकने का कारण
नीरज ने कहा कि, 'जो सोचा था परिणाम वो नहीं आ पाया. मुझे इंजरी की वजह से काफी दिक्तत आ रहीं हैं, जो मैं में ट्रैनिंग करना चा रहा हूं वो नहीं कर पा रहा हूं. अभी भी मैं जो थ्रो लगा रहा हूं वो जबरदस्ती लगा रहा हूं. एक भी रन वे सही नहीं आया जो स्पर्धा में सबसे ज्यादा जरुरी है. मैं ग्रो इन इंजरी की वजह से ज्यादा ट्रैनिंग नहीं कर पा रहा हूं. मुझे पता है किस चीज पर काम करना है, सबसे पहले हम अपनी इंजरी पर काम करेंगे, काफी टाइम से मैं इसको इंजरी में ही खींच रहा हूं.
Neeraj Chopra wished nothing but the best for fellow athlete Arshad Nadeem after his big win at #Paris2024! 🙌
— JioCinema (@JioCinema) August 9, 2024
Catch the medal ceremony LIVE from 10 PM on #Sports18 & stream for FREE on #JioCinema 👈#OlympicsonJioCinema #OlympicsonSports18 #Olympics #Athletics #NeerajChopra… pic.twitter.com/8hZiYggyoX
नीरज ने अरशद के गोल्ड जीतने पर दी बधाई
नीरज ने अरशद के गोल्ड जीतने पर कहा, 'अरशद ने बहुत अच्छी थ्रो लगाई है. पाकिस्तान और उनको बधाई. हमेशा हमारा अच्छा कम्पटीशन रहता है. पहली बार वो गोल्ड जीता है, जिस खिलाड़ी ने मेहनत की वो इसका हकदार है.
नीरज ने अन्य वीडियो में अरशद के रिकॉर्ड 9.2.9 मीटर थ्रो पर बात करते हुए कहा, 'जब अरशद ने थ्रो लगाई तो मेरे दिमाग में वही था. भले ही मैंने आज तक 90 मीटर थ्रो नहीं लगाई लेकिन मेरे मन में वहीं था कि मैंने भले ही कभी नहीं फेंका हो लेकिन मैं आज कर दूंगा. आज कम्पटीशन ज्यादा था, लेकिन देश के लिए मेडल जीतने की खुशी है. मैं काफी सोचा कि आज नहीं तो कब, आज जब जरूरत थी तब वो नहीं हो पाया. खुलकर थ्रो नहीं लगा पा रहा था, कंडीशन अपने फेवर में नहीं थी.
पाकिस्तान से नहीं हारना, इस सवाल पर बोले नीरज चोपड़ा
अक्सर हम कहते हैं किसी से भी हार जाओ लेकिन पाकिस्तान से ना हारो इस सवाल पर नीरज ने कहा, 'मैं अरशद के साथ काफी समय से खेल रहा हूं, आज पहली बार वो जीता है, आज उसका दिन था और ये हमें मानाना है. मुझे खेल में यहीं सिखाया गया है. हम दोनों आगे भी खेलेंगे देखते हैं. मैं काफी सोचा कि आज नहीं तो कब, आज जब जरूरत थी तब वो नहीं हो पाया. खुलकर थ्रो नहीं लगा पा रहा था, कंडीशन अपने फेवर में नहीं थी.