हैदराबाद: न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला 30 दिसंबर को माउंट माउंगानुई के बे ओवल स्टेडियम में खेला गया. जिसमें न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को 45 रनों से हरा दिया. इसके साथ ही न्यूजीलैंड ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है.
कीवी टीम के शानदार बल्लेबाजी
श्रीलंकाई कप्तान चरिथ असलंका ने दूसरे टी 20 अंतरराष्ट्रीय मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम की शुरुआत निराशाजनक रही और उसे महज 13 रन के स्कोर पर पहला बड़ा झटका लगा.
हालांकि इसके बाद सभी बल्लेबाजों की अच्छी बल्लेबाजी से न्यूजीलैंड की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 186 रन बनाने में कामयाब रहा. न्यूजीलैंड की ओर से मार्क चैपमैन ने सबसे ज्यादा 29 गेंदों में 42 रनों की पारी खेली. जिस में दो चौके और दो छक्के शामिल थे. मार्क चैपमैन के अलावा टिम रॉबिन्सन और मिशेल हे ने 41-41 रन बनाए. जबकि श्रीलंका के लिए वानिंदु हसरंगा ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए. हसरंगा के अलावा नुवान तुषारा और मथीशा पथिराना ने एक-एक विकेट लिया.
Jacob Duffy and Mitchell Hay shine as New Zealand take an unassailable 2-0 lead in the T20I series 👌#NZvSL 📝: https://t.co/e38jyyMsQM pic.twitter.com/xlXqkXyNLl
— ICC (@ICC) December 30, 2024
दूसरे टी20 मैच में भी श्रीलंका की बैटिंग कोलेप्स
इसके बाद 186 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम ने पहले मैच की तरह ही बेहतरीन शुरूआत की और दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 32 रन जोड़े. मैच में एक समय उसका स्कोर 3 विकेट पर 127 रन था.
हालांकि, पहले मैच की तरह ही उसकी बल्लेबाजी एक बार फिस कोलैप्स कर गई और उसने महज 14 रन पर 7 विकेट गंवा दिए. जिस की वजह से पूरी श्रीलंकाई टीम 19.1 ओवर में 141 रन पर आउट हो गई. श्रीलंका की ओर से स्टार बल्लेबाज कुसल परेरा ने सबसे ज्यादा 48 रनों की पारी खेली. कुसल परेरा के अलावा पथुम निसांका ने 37 रन बनाए.
दूसरी ओर, तेज गेंदबाज जैकब डफी ने फिर खतरनाक गेंदबाजी की और सबसे ज्यादा चार विकेट चटकाए. जैकब डफी के अलावा मिशेल सेंटनर और मैट हेनरी ने दो-दो विकेट लिए. सीरीज का तीसरा और अंतिम मैच 2 जनवरी को सुबह 5:45 बजे नेल्सन के सैक्सटन ओवल में खेला जाएगा.
Series secured! Career-best T20I figures from Jacob Duffy (4-15) turning the game again with the ball, with support from Mitchell Santner (2-22) and Matt Henry (2-31). Scorecard | https://t.co/7h7R8dYvTv 📲 #NZvSL #CricketNation pic.twitter.com/iM9bWtpRj6
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) December 30, 2024