निदादावोलु: ऑनलाइन ठगी के नए-नए तरीके लोगों को चौंका रहे हैं. हैदराबाद में एक महिला सॉफ्टवेयर इंजीनियर से 2.53 करोड़ रुपये ठगी का मामला सामने आया है, जहां ब्लैकमेलिंग का ऐसा जाल बुना गया कि पीड़ित को बार-बार पैसे देने पड़े. हैरान करने वाली बात यह है कि इस साजिश में उसकी बचपन की दोस्त के कथित पति का हाथ था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. यह घटना एक चेतावनी है कि सोशल मीडिया पर सतर्कता बेहद जरूरी है.
क्या है मामलाः हैदराबाद में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के तौर पर काम करने वाली पूर्वी गोदावरी जिले के निदादावोलु की एक युवती ब्लैकमेल की साजिश का शिकार हुई. हैदराबाद के एक हॉस्टल में रहने वाली युवती से उसकी बचपन की दोस्त ने संपर्क किया. उसने निनावत देवनायक उर्फ मधु साईकुमार नामक युवक से मिलवाया. युवती को बताया कि वह उसका पति है. इसके कुछ दिन बाद, पीड़िता को एक अज्ञात धमकी भरे कॉल आने लगे.
क्या दी धमकीः कॉल करने वाले ने कहा "मेरे पास तुम्हारे नग्न वीडियो हैं. पैसे दो, नहीं तो मैं उन्हें ऑनलाइन अपलोड कर दूंगा." बदनामी के डर से युवती घबरा गयी. उसने ब्लैकमेलर के आगे घुटने टेक दिए. बाद में, देवनायक ने इस मामले को सुलझाने के लिए पहल करने की बात कही. इसके लिए उससे युवती से कई बार मोटी रकम वसूली. यह सिलसिला चलता रहा. जब उसने और पैसे देने में असमर्थता जतायी तो फिर से धमकियां मिलनी शुरू हो गयी.
पुलिस ने किया खुलासाः पीड़ित महिला ने आखिरकार निदादावोलु पुलिस को अपराध की सूचना दी. प्राथमिकी के अनुसार पीड़िता ने अबतक 2.53 करोड़ से अधिक रुपये ब्लैकमेलिंग के नाम पर दे चुकी थी. जांचकर्ताओं ने संदिग्ध का पता लगाया और 2 फरवरी को गुंटूर जिले के चिन्नाकाकानी में देवनायक को गिरफ्तार किया. जांच के दौरान, अधिकारियों ने 1.81 करोड़ की अचल और चल संपत्ति जब्त की. कयास लगाया जा रहा है कि यह संपत्ति जबरन वसूली से अर्जित की गई होगी.
पुलिस कर रही जांचः पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि इस ब्लैकमेलिंग में और कौन-कौन शामिल है. साथ ही पुलिस यह भी जांच कर रही है कि इस रैकेट ने और किस-किस को अपना शिकार बनाया है. पुलिस ने लोगों से ऐसे साइबर खतरों से सावधान रहने की अपील की है. पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि ऐसे ब्लैकमेल के प्रयासों की तुरंत रिपोर्ट करें.
इसे भी पढ़ेंः 'गेम चेंजर' के मेकर्स ने 45 लोगों के खिलाफ दर्ज कराई साइबर क्राइम की शिकायत, फिल्म की रिलीज से पहले मिली थी धमकी