नई दिल्ली: वेलिंग्टन में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इस बीच इंग्लैंड क्रिकेट टीम टेस्ट क्रिकेट में पांच लाख रन बनाने वाली पहली टीम बन गई है. इंग्लैंड ने यह उपलब्धि 7 दिसंबर, 2024 को बेसिन रिजर्व में न्यूजीलैंड के खेलाफ दूसरे टेस्ट मैच के दौरान हासिल की.
भारत और ऑस्ट्रेलिया ने अबतक कितने रन बनाए?
इंग्लैंड ने अबतक कुल 1,082 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 500,000 से ज़्यादा रन बनाए हैं. इस सूची में दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया है, जिसने 4 लाख 28 हजार 794 रन बनाए हैं. भारतीय क्रिकेट टीम 2 लाख 78 हजार 700 से ज़्यादा रन बनाकर तीसरे नंबर पर है.
500,000 reasons to love England ❤️ pic.twitter.com/yvm1wRogeE
— England Cricket (@englandcricket) December 7, 2024
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज़्यादा शतक लगाने वाली टीम
इसके अलावा, टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज़्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड भी इंग्लैंड के नाम है, उनके बल्लेबाज़ों ने 929 शतक बनाए हैं. इसकी तुलना में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ों ने 592 शतक बनाए हैं, जबकि भारतीय बल्लेबाज़ों ने टेस्ट क्रिकेट में 552 शतक बनाए हैं.
जो रूट सौ बार 50+ रन बनाने वाले दुनिया के चौथे बल्लेबाज बने
इस बीच उसी पारी में, इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट ने सौ बार 50+ रन बनाने वाले दुनिया के चौथे बल्लेबाज बन गए. रूट अब केवल भारत के सचिन तेंदुलकर (119), जैक्स कैलिस (103) और रिकी पोंटिंग (103) से पीछे हैं.
ROOOOOOOOOOOOOOT! pic.twitter.com/NtOfTJV9q6
— England Cricket (@englandcricket) December 7, 2024
मैच की बात करें तो इंग्लैंड ने पहले टेस्ट में मेजबान टीम को आठ विकेट से हराया था और श्रृंखला के दूसरे मैच में मजबूत पोजीशन में हैं. इंग्लैंड ने ओपनर बेन डकेट (92), जैकब बेथेल (96), हैरी ब्रूक (55) और जो रूट (73) के अर्धशतकों की बदौलत 535 रनों की विशाल बढ़त हासिल कर चुका है.
अब यह देखना दिलचस्प होगा कि इंग्लैंड किस स्कोर पर पारी घोषित करेगा. इंग्लैंड के पास यह मैच जीतकर 2008 के बाद से न्यूजीलैंड में अपनी पहली टेस्ट सीरीज जीतने का मौका होगा.