ETV Bharat / sports

बिहार में पहली बार होगी राष्ट्रीय स्कूल शतरंज प्रतियोगिता, 29 राज्यों के 1000 खिलाड़ी लेंगे हिस्सा

Chess Competition In Bihar: बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के द्वारा राज्य में राष्ट्रीय स्कूल शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है. जिसमें देश भर से हजार खिलाड़ी भाग लेंगे. आगे पढ़ें पूरी खबर.

राष्ट्रीय स्कूल शतरंज
राष्ट्रीय स्कूल शतरंज
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 3, 2024, 11:55 AM IST

पटना: बिहार में पहली बार राष्ट्रीय स्कूल शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के सहयोग से आयोजित इस राष्ट्रीय शतरंज प्रतियोगिता में देश के 29 राज्यों से करीब 1000 खिलाड़ी भाग लेंगे. प्रतियोगिता में प्रतिभागियों एवं उनके साथ आने वाले अभिभावकों, प्रशिक्षकों एवं तकनीकी अधिकारियों समेत करीब ढाई से तीन हजार लोगो के आने की सूचना है.

कई आयुवर्ग के खिलाड़ी लेंगे भाग: बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रवीन्द्रण शंकरण ने बताया कि खिलाड़ी और प्रतियोगिता में शामिल होने वाले लोगों के उपस्थिति को ध्यान में रखते हुए, इसका आयोजन ज्ञान भवन में करने का निर्णय लिया गया है. 6 फरवरी से 10 फरवरी तक आयोजित होने वाला राष्ट्रीय शतरंज प्रतियोगिता बिहार के खिलाड़ियों के लिए उत्साहवर्धक होगा. प्रतियोगिता में अंडर 7, अंडर 9, अंडर 11, अंडर 13, अंडर 15 और अंडर 17 आयुवर्ग के बालक एवं बालिका भाग लेंगी.

बिहार के खिलाड़ियों की बड़ी सहभागिता: सभी वर्गों समेत कुल 12 श्रेणियों में मुकाबला खेला जाएगा. इस प्रतियोगिता में पहली बार विभिन्न आयु वर्गों को मिलाकर करीब 250 खिलाड़ी बिहार से भाग लेंगे. खेल डीजी ने कहा कि ये निश्चय ही बिहार में शतरंज की बढ़ती हुई लोकप्रियता और राज्य में खेलों के विकास के लिए सरकार की ओर से उठाये गए कदम का फल है. प्रतियोगिता के आयोजन से करीब छह माह पहले बिहार स्कूल ऑफ चेस को स्थापित कर शतरंज को सभी से जोड़ने का मुहिम शुरू किया गया. जिसका परिणाम है कि आज इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में बिहार के खिलाड़ियों की इतनी बड़ी सहभागिता हो पा रही है.

बिहार के दिग्गज खिलाड़ी लेंगे भाग: कोरोना के बाद विगत दो वर्षों में विकास की प्रक्रिया को बढ़ाते हुए आज एक स्तरीय माहौल का निर्माण किया गया है. इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता के विभिन्न आयु वर्गों में न सिर्फ बिहार की संख्या बल्कि दावेदारी भी मजबूत है. उन्होंने बताया कि हमारे पास एशियाई स्कूल के पूर्व विजेता रेयान मोहम्मद और निवर्तमान राष्ट्रीय स्कूल अंडर 7 वर्ग की चैंपियन अंकिता राज जैसे दिग्गज खिलाड़ी हैं.

"बिहार की ओर से दिग्गज खिलाड़ी चुनौती पेश करेंगे. इस प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ियों को कुल पांच लाख 4 हजार कैश पुरस्कार और सभी वर्गों में प्रथम तीन स्थानों पर आने वाले खिलाड़ियों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया जाएगा."-रवीन्द्रण शंकरण, महानिदेशक, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण

पढ़ें-बिहार में सरकारी स्कूल के गुरुजी अब बच्चों को सिखाएंगे शतरंज

पटना: बिहार में पहली बार राष्ट्रीय स्कूल शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के सहयोग से आयोजित इस राष्ट्रीय शतरंज प्रतियोगिता में देश के 29 राज्यों से करीब 1000 खिलाड़ी भाग लेंगे. प्रतियोगिता में प्रतिभागियों एवं उनके साथ आने वाले अभिभावकों, प्रशिक्षकों एवं तकनीकी अधिकारियों समेत करीब ढाई से तीन हजार लोगो के आने की सूचना है.

कई आयुवर्ग के खिलाड़ी लेंगे भाग: बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रवीन्द्रण शंकरण ने बताया कि खिलाड़ी और प्रतियोगिता में शामिल होने वाले लोगों के उपस्थिति को ध्यान में रखते हुए, इसका आयोजन ज्ञान भवन में करने का निर्णय लिया गया है. 6 फरवरी से 10 फरवरी तक आयोजित होने वाला राष्ट्रीय शतरंज प्रतियोगिता बिहार के खिलाड़ियों के लिए उत्साहवर्धक होगा. प्रतियोगिता में अंडर 7, अंडर 9, अंडर 11, अंडर 13, अंडर 15 और अंडर 17 आयुवर्ग के बालक एवं बालिका भाग लेंगी.

बिहार के खिलाड़ियों की बड़ी सहभागिता: सभी वर्गों समेत कुल 12 श्रेणियों में मुकाबला खेला जाएगा. इस प्रतियोगिता में पहली बार विभिन्न आयु वर्गों को मिलाकर करीब 250 खिलाड़ी बिहार से भाग लेंगे. खेल डीजी ने कहा कि ये निश्चय ही बिहार में शतरंज की बढ़ती हुई लोकप्रियता और राज्य में खेलों के विकास के लिए सरकार की ओर से उठाये गए कदम का फल है. प्रतियोगिता के आयोजन से करीब छह माह पहले बिहार स्कूल ऑफ चेस को स्थापित कर शतरंज को सभी से जोड़ने का मुहिम शुरू किया गया. जिसका परिणाम है कि आज इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में बिहार के खिलाड़ियों की इतनी बड़ी सहभागिता हो पा रही है.

बिहार के दिग्गज खिलाड़ी लेंगे भाग: कोरोना के बाद विगत दो वर्षों में विकास की प्रक्रिया को बढ़ाते हुए आज एक स्तरीय माहौल का निर्माण किया गया है. इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता के विभिन्न आयु वर्गों में न सिर्फ बिहार की संख्या बल्कि दावेदारी भी मजबूत है. उन्होंने बताया कि हमारे पास एशियाई स्कूल के पूर्व विजेता रेयान मोहम्मद और निवर्तमान राष्ट्रीय स्कूल अंडर 7 वर्ग की चैंपियन अंकिता राज जैसे दिग्गज खिलाड़ी हैं.

"बिहार की ओर से दिग्गज खिलाड़ी चुनौती पेश करेंगे. इस प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ियों को कुल पांच लाख 4 हजार कैश पुरस्कार और सभी वर्गों में प्रथम तीन स्थानों पर आने वाले खिलाड़ियों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया जाएगा."-रवीन्द्रण शंकरण, महानिदेशक, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण

पढ़ें-बिहार में सरकारी स्कूल के गुरुजी अब बच्चों को सिखाएंगे शतरंज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.