नई दिल्ली : भारत बनाम इंग्लैंड के बीच पांचवा और आखिरी टेस्ट मैच धर्मशाला में खेला जाएगा. एक रिपोर्ट के मुताबिक 7 मार्च से शुरू होने वाले इस मुकाबले के लिए भारतीय टीम में जसप्रीत बुमराह वापस आ सकते हैं वहीं, केएल राहुल का पांचवे टेस्ट में खेलना मुश्किल है. के एल राहुल की इंजरी पर टीम मैनेजमेंट कोई रिस्क नहीं लेना चाहता है.
राहुल के दाहिने क्वाड्रिसेप्स की पिछले साल ही सर्जरी ही हुई थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक के एल राहुल अभी भी पूरी तरह से फिट नहीं हैं. हालांकि, राजकोट टेस्ट में उनको 90 प्रतिशत फिट माना गया था. उसके बाद रांची टेस्ट में भी वह पूरी तरह से फिट नहीं हो सके थे. खबर है कि एनसीए के प्रबंधक उनकी स्थिति का मूल्यांकन कर रहे हैं.
हैदराबाद में पहले टेस्ट के बाद, उन्हें एहतियात के तौर पर विशाखापत्तनम टेस्ट के लिए आराम दिया गया था, उम्मीद थी कि वह राजकोट में तीसरे मैच के लिए वापस आ सकते हैं. लेकिन परिस्ठितियां इसके उलट हो गई. चौथे टेस्ट से पहले, राहुल के बारे में बीसीसीआई ने प्रेस रिलीज जारी कर कहा था कि 'केएल राहुल चौथे टेस्ट में नहीं खेलेंगे. धर्मशाला में होने वाले टेस्ट मैच में राहुल का खेलना फिटनेस पर निर्भर करेगा.
रिपोर्ट के मुताबिक यह लगभग तय है कि रांची टेस्ट के लिए आराम दिए गए जसप्रीत बुमराह धर्मशाला मैच के लिए वापसी करेंगे. हालांकि, कुछ खिलाड़ियों को आराम देने के बारे में चर्चा चल रही है, जिसमें एक बल्लेबाज और एक गेंदबाज दोनों को ब्रेक देने की संभावना है. मंगलवार को चौथे टेस्ट के बाद रांची से रवाना हुए भारतीय खिलाड़ियों को 2 मार्च को चंडीगढ़ में इकट्ठा होना है. इंग्लैंड क्रिकेट टीम भी 3 मार्च को चार्टर्ड फ्लाइट के जरिए धर्मशाला पहुंचेगी.