ETV Bharat / sports

पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने से .01 सेकंड से चूकीं ज्योति याराजी - Paris Olympics 2024 - PARIS OLYMPICS 2024

फिनलैंड में चैलेंजर मीट में 100 मीटर बाधा दौड़ में गोल्ड मेडल जीतने की राह पर ज्योति याराजी ने 12.78 सेकेंड के अपने राष्ट्रीय रिकॉर्ड की बराबरी की. हालांकि वह सीधे ओलंपिक क्वालीफाइंग मार्क से .01 सेकंड के मामूली अंतर से चूक गईं. पढे़ं पूरी खबर.

Jyothi Yarraji
ज्योति याराजी (IANS Photo)
author img

By IANS

Published : May 23, 2024, 3:41 PM IST

जिवासकीला (फिनलैंड) : एशियाई खेलों की रजत पदक विजेता ज्योति याराजी ने मोटोनेट जीपी एथलेटिक्स मीट में अपने राष्ट्रीय रिकॉर्ड की बराबरी करते हुए महिलाओं की 100 मीटर बाधा दौड़ स्पर्धा जीत ली, लेकिन मात्र .01 सेकंड से पेरिस 2024 ओलम्पिक के लिए क्वालिफाई करने से चूक गईं.

सत्र की अपनी तीसरी आउटडोर प्रतियोगिता में हिस्सा लेते हुए याराजी ने 12.78 सेकंड का समय लिया जबकि पेरिस ओलंपिक का क्वालिफिकेशन मार्क 12.77 सेकंड है. दिलचस्प बात है कि 24 वर्षीय एथलीट पिछले वर्ष चीन के चेंगदू में वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में इसी अंतर से ओलंपिक प्रवेश मार्क पूरा करने से चूक गई थीं.

इस बीच तेजस शिरसे ने पुरुषों की 110 मी बाधा दौड़ 13.41 सेकंड का समय लेकर जीत ली. उन्होंने सिद्धांत तिंगालया के 2017 में अमेरिका में एल्टिस इंविटेशनल मीट में बनाये गए पिछले राष्ट्रीय रिकॉर्ड (13.48) को तोड़ा। लेकिन उनका यह प्रयास पेरिस ओलंपिक के 13.27 सेकंड के क्वालिफिकेशन मार्क से थोड़ा अंतर से कम रह गया.

बता दें कि पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालिफिकेशन अवधि 30 जून को समाप्त हो रही है. मोहम्मद अफसल ने पुरुषों की 800 मी दौड़ 1:48.91 के समय के साथ जीती.

पुरुषों की 100 मीटर दौड़ में 20 वर्षीय अनिमेष कुजूर 10.39 सेकंड के व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ समय के साथ दूसरे स्थान पर रहे, जबकि पुरुषों की 200 मीटर में राष्ट्रीय रिकॉर्ड रखने वाले अमलान बोर्गोहेन 100 मीटर में 10.54 सेकंड के साथ चौथे स्थान पर रहे.

ये भी पढ़ें :-

जिवासकीला (फिनलैंड) : एशियाई खेलों की रजत पदक विजेता ज्योति याराजी ने मोटोनेट जीपी एथलेटिक्स मीट में अपने राष्ट्रीय रिकॉर्ड की बराबरी करते हुए महिलाओं की 100 मीटर बाधा दौड़ स्पर्धा जीत ली, लेकिन मात्र .01 सेकंड से पेरिस 2024 ओलम्पिक के लिए क्वालिफाई करने से चूक गईं.

सत्र की अपनी तीसरी आउटडोर प्रतियोगिता में हिस्सा लेते हुए याराजी ने 12.78 सेकंड का समय लिया जबकि पेरिस ओलंपिक का क्वालिफिकेशन मार्क 12.77 सेकंड है. दिलचस्प बात है कि 24 वर्षीय एथलीट पिछले वर्ष चीन के चेंगदू में वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में इसी अंतर से ओलंपिक प्रवेश मार्क पूरा करने से चूक गई थीं.

इस बीच तेजस शिरसे ने पुरुषों की 110 मी बाधा दौड़ 13.41 सेकंड का समय लेकर जीत ली. उन्होंने सिद्धांत तिंगालया के 2017 में अमेरिका में एल्टिस इंविटेशनल मीट में बनाये गए पिछले राष्ट्रीय रिकॉर्ड (13.48) को तोड़ा। लेकिन उनका यह प्रयास पेरिस ओलंपिक के 13.27 सेकंड के क्वालिफिकेशन मार्क से थोड़ा अंतर से कम रह गया.

बता दें कि पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालिफिकेशन अवधि 30 जून को समाप्त हो रही है. मोहम्मद अफसल ने पुरुषों की 800 मी दौड़ 1:48.91 के समय के साथ जीती.

पुरुषों की 100 मीटर दौड़ में 20 वर्षीय अनिमेष कुजूर 10.39 सेकंड के व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ समय के साथ दूसरे स्थान पर रहे, जबकि पुरुषों की 200 मीटर में राष्ट्रीय रिकॉर्ड रखने वाले अमलान बोर्गोहेन 100 मीटर में 10.54 सेकंड के साथ चौथे स्थान पर रहे.

ये भी पढ़ें :-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.