नई दिल्ली: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने आईपीएल के इतिहास में एक बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है. विराट ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के इतिहास में 8000 रन पूरे कर लिए हैं. वो आईपीएल के इतिहास में 8000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने ये उपलब्धि राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अहमदबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे एलिमिनेटर में हासिल की हैं.
ऐसे हासिल किया ये बड़ा मुकाम
कोहली ने इस मैच का 29वां रन बनाते ही ये उपलब्धि हासिल कर ली. उन्होंने दाएं हाथ के तेज गेंदबाज संदीप शर्मा द्वारा फेंके गए छठे ओवर की पांचवीं गेंद पर डीप मिडविकेट के माध्यम से फ्लिक खेला और 1 रन लिया. इस उपलब्धि को हासिल करने के लिए उन्हें केवल 252वें मैच का समय लगा है. विराट कोहली ने 252 मैचों की 248 पारियों में 8004 रन बना लिए हैं. कोहल के नाम आईपीएल में 8 शतक और 55 अर्धशतक हैं.
मैच का अब तक का हाल
राजस्थान और आरसीबी के बीच खेले जा रहे एलिमिनेटर मैच की बात करें तो अब तक आरसबी ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करेत हुए 15 ओवर में 5 विकेट खोकर 125 रन बना लिए हैं. इस समय दिनेश कार्तिक (2) और महिपाल लोमरोर (8) बल्लेबाजी कर रहे हैं.
इस सीजन जमकर गरजा है विराट का बल्ला
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए ओपनिंग करते हुए विराट ने इस सीजन अपने बल्लेबाज का जलवा बिखेरा है. उन्होंने आईपीएल 2024 में 15 मैचों की 15 पारियों में 1 शतक और 5 अर्धशतकों के साथ 714 रन बना चुके हैं. इस दौरान उनका औसत 61.75 का और स्ट्राइक रेट 154.69 का रहा है. इस सीजन कोहली अपने बल्ले से 62 चौके और 38 छक्के भी लगा चुके हैं.