नई दिल्ली : आईपीएल का रंग धीरे-धीरे प्रवान चढ़ रहा है सभी टीमों के खिलाड़ी अपनी-अपनी फ्रेंचाइजी के साथ जुड़ने लगे है. कप्तान विराट कोहली भी लंदन से लौट आए हैं जल्दी ही बैंगलोर के प्री टू्र्नामेंट कैंप के साथ जुड़ेंगे. इसके अलावा धोनी भी लगातार अपने घरेलू मैदान पर अभ्यास कर रहे हैं विदेशी खिलाड़ियों का लगातार कैंप से जुड़ना जारी है. आईपीएल के शुरु होने से पहले जान लीजिए सबसे कम स्कोर पर आउट होने वाली 5 टीमें...
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर आईपीएल के इतिहास में सबसे कम स्कोर पर आउट होने वाली टीम है. बैंगलोर अप्रैल 2017 में कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ 9.4 ओवर में 49 रन को स्कोर पर ऑलआउट हो गई थी. इस मुकाबले में कोलकाता ने आरसीबी को 82 रन से मात दी थी. यह मुकाबला कोलकाता के ईडम गार्डन मं 9 अप्रैल को खेला गया था.
राजस्थान रॉयल्स
बैंगलोर के बाद दूसरे नंबर पर सबसे कम स्कोर पर आउट होने वाली टीम राजस्थान रॉयल्स है. 2009 में आईपीएल के दूसरे सीजन में राजस्थान को बैंगलोर ने 58 रन पर ऑलआउट कर दिया था. इस मुकाबले में राजस्थान को 75 रन से हार का सामना करना पड़ा था. 18 अप्रैल 2009 को यह मुकाबला भारत में नहीं बल्कि कैप टाउन में खेला गया था.
राजस्थान रॉयल्स
आईपीएल के इतिहास में तीसरा सबसे कम स्कोर भी राजस्थान रॉयल्स का है. 2023 में खेले गए आईपीएल के पिछले सीजन में भी बैंगलोर ने ही राजस्थान को 59 रन पर ऑलआउट किया जो आईपीएल के इतिहास का तीसरा सबसे कम स्कोर है. राजस्थान की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 10.3 ओवर में ऑलआउट होकर 112 रन से हार गई थी. यह मुकाबला सवाई मानसिंह स्टेड़ियम जयपुर में खेला गया था.
दिल्ली कैपिटल्स
आईपीएल के इतिहास का चौथा सबसे कम स्कोर दिल्ली कैपिटल्स का है. आईपीएल 2017 के सीजन में दिल्ली कैपिटल्स को मुंबई इंडियंस ने 66 रन पर ऑलआउट किया था. दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में मुंबई को 146 रन से जीत मिली थी. मुंबई ने 13.4 ओवर में ऑलआउट कर जीत हासिल की थी.
कोलकाता नाइटराइडर्स
आईपीएल के इतिहास में पांचवा सबसे कम स्कोर कोलकाता नाइटराइडर्स का है. इंडियन प्रीमियर लीग के पहले ही सीजन में मुंबई ने कोलकाता को 67 रनन पर ऑलआउट कर दिया था. यह मुकाबला मुंबई के प्रतिष्ठित वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया था जहां कोलकाता 15.2 ओवर में 67 रन ही बना पाई थी. जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई ने 2 विकेट खोकर इस स्कोर को हासिल कर लिया था