नई दिल्ली: गुरुवार को आईपीएल 2024 का 41वां मैच सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चेलैंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला गया. इस मैच में आरसीबी ने 35 रनों से जीत हासिल की और लगातार 7 हार के बाद उसे जीत नसीब हुई है. आरसीबी ने इस मैच में पहले खेलते हुए 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 206 रन बनाए. एसआरएच इस लक्ष्य का पीछा करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 171 रन ही बना पाई और मैच 35 रनों से हार गई. इस मैच के लिए रजत पाटीदार को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. तो आइए इस मैच के टॉप मोमेंट्स पर एक बार फिर से नजर डालते हैं.
विराट ने जड़ा अर्धशतक- इस मैच में आरसीबी के लिए विराट कोहली ने 43 गेंदों पर 4 चौके और 1 छक्के के साथ 51 रनों की पारी खेली. ये उनका सीजन का तीसरा अर्धशतक है.
पाटीदार ने की छक्कों की बरसात - आरसीबी के लिए इस मैच में रजत पाटीदार ने छक्कों की बरसात कर दी. उन्होंने 20 गेंदों में 2 चौके और 5 छक्कों के साथ 250.00 की स्ट्राइक रेट से 50 रनों की पारी खेली.
ग्रीन ने मारे शानदार चौके- ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन ने 20 गेंदों में 5 चौकों के साथ नाबाद 31 रनों की पारी खेली. इस पारी के दौरान ग्रीन बेहतरीन चौके लगाते हुए नजर आए.
छक्के लगाने के बाद पवेलियन लौटे क्लासेन - हैदराबाद के विस्फोटक बल्लेबाद हेनिरिक क्लासेन ने एक तूफानी छक्का लगाया और इसकी अगली गेंद पर 7 रनों के निजी स्कोर पर वो पवेलियन लौटे, उन्हें स्वापनिल सिंह ने आउट किया.
कमिंस ने मारे बैक टू बैक छक्के - एसआरएच के कप्तान पैट कमिंस ने पारी के अंतिम ओवर्स में लगाता दो बेहतरीन छक्के लगाए. कमिंस ने स्वापनिल सिंह की गेंद पर लगातार 2 छक्के लगाए.
आरसीबी के फैंस ने मनाया जश्न - इस जीत के बाद आरसीबी के फैंस मैदान पर चुप रहने का साइन देकर मुंह पर उंगली रखकर जश्न मनाते हुए नजर आए.