नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन का 30वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा. ये मैच बेंगलौर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में शाम 7.30 बजे से खेला जाने वाला है. इस मैच से पहले आरसीबी ने अपनी ग्रीन जर्सी को फैंस के सामने रख दिया है. बेंगलुरु की टीम दिल्ली के खिलाफ अपने अगले मैच में एक नए रंग में खेलती हुई मैदान पर नजर आ सकती है. आसीबी "गो ग्रीन डे" की अपनी परपरा को आगे बढ़ाएगी. टीम में हाल ही में अपनी ग्रीन कलर की जर्सी का एक पोस्ट अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किया है.
ग्रीन ड्रेस में नजर आ सकती है आरसीबी
आरसीबी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट किया, जिसमें टीम के कप्तान फाफ डु प्लेसिस, स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और टीम के फिनिशर दिनेश कार्तिक नजर आ रहे हैं. इन दिनों बल्लेबाजों ने ग्रीन कलर की ड्रेस पहनी हुई है. इस ड्रेस में वो फाफ थमसअप का इशारा करते हुए नजर आ रहे हैं. विराट कोहली विक्ट्री का साइन दिखा रहे हैं तो वहीं, दिनेश कार्तिक हाथ में बैठ लिए हुए नजर आ रहे हैं.
आरसीबी अगले मैच में 20 अप्रैल को दिल्ली के खिलाफ खेलती हुई नजर आएगी, इसके बारे में टीम की ओर से कोई आधिकारिक सूचना नहीं दी गई है लेकिन ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है. इस सीजन आरसीबी का प्रदर्शन बहुत ही खराब रहा है. उसने अब तक खेले गए 6 मैचों में से 1 मैच जीता है जबकि उसे 5 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. इस समय बेंगलुरु की टीम 2 अंकों के साथ प्वाइंट्स टेबल में नंबर 10 पर मौजूद है.
क्यों पहनती है आरसीबी की टीम
आपको बता दें कि आरसीबी की टीम साल 2011 से ग्रीन जर्सी में एक मैच खेलती हुई नजर आती है. दरअसल आरसीब रेड के वजह अपने होम ग्राउंड पर पूरे सीजन में एक मैच ग्रीन जर्सी में खेलती है. आरसीबी का इस जर्सी में इसलिए खेलते ही ताकि वो लोगों के बीच स्वच्छता और हरा-भरा वातावरण बनाए रखने का संदेश पहुंचा सके. आरसीबी भी 'गो ग्रीन' की पहल के तहत इस जर्सी में मैच खेलते हैं.