नई दिल्ली : आईपीएल 2024 के 74 मुकाबले खेले जाने हैं जिसमें से 16 मुकाबले खेले जा चुके हैं. दिल्ली और बेंगलुरु के चार-चार मैचों के अलावा सभी टीमों ने तीन-तीन मैच खेल लिए हैं. अंकतालिका की स्थिती टीमों की लगातार हार जीत के साथ बदल रही है. इसके साथ ही पर्पल कैप और ऑरेंज कैप भी लगातार सिर बदल रही है. जानिए अब तक क्या है आईपीएल के स्टेट्स
प्वाइंट्स टेबल की स्थिति
आईपीएल में प्वाइंट्स टेबल की बात करें तो दिल्ली से शानदार जीत के बाद कोलकाता टॉप पर पहुंच गई है. कोलकाता ने अब तक अपने सभी तीन मैचों में जीत हासिल की है. वहीं राजस्थान भी तीन मुकाबले जीतकर अंकतालिका में दूसरे नंबर पर है. तीसरे नंबर पर चेन्नई सुपरकिंग्स है जिसने अभी तक तीन में से 2 मुकाबले जीते हैं. लखनऊ गुजरात भी तीन में से 2 जीत के साथ चौथे और पांचवे नंबर पर है. हैदराबाद और पंजाब ने 3 में से एक-एक मुकाबला जीता है. बेंगलुरु और दिल्ली चार में से एक-एक मुकाबला जीतकर सातवें और आठवें नंबर पर हैं वहीं, मुंबई का अब तक खाता भी नहीं खुला है.
ऑरेंज कैप
ऑरेंज कैप होल्डर की बात करें तो विराट कोहली 203 रनों के साथ टॉप पर हैं. राजस्थान रॉयल्स के रियान पराग 181 रन को साथ दूसरे नंबर पर है. हेनरिक क्लासेन 167, ऋषभ पंत 152 और दिल्ली के डेविड वार्नर 148 रनों के साथ पांचवे नंबर पर कब्जा जमाए हुए हैं.
सबसे ज्यादा विकेट
सबसे ज्यादा विकेट की बात करें तो चेन्नई के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान 7 विकेट के साथ टॉप पर हैं. वहीं दिल्ली कैपिटल्स के खलील अहमद, लखनऊ के मयंक यादव, गुजरात के मोहित शर्मा और राजस्थान के स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल 6 विकेट के साथ क्रमश: दूसरे तीसरे चौथे और पांचवे नंबर पर है.
कौन है सिक्सर किंग
सिक्सर किंग की बात करें तो हेनरिक क्लासेन के दबदबा अब तक कायम है उन्होंने अब तक 3 मैचों में 17 छक्के जड़ दिए हैं. उनके पीछे निकोलस पूरन हैं जिन्होंने अब तक 12 छक्के मारे हैं. राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज रियान पराग ने भी 12 छक्के मारे हैं. सुनील नारायण ने भी 12 छक्के मारे है जो चौथे स्थान पर हैं वहीं हैदराबाद के अभिषेक शर्मा 11 छक्कों के साथ पांचवें नंबर पर हैं