ETV Bharat / sports

भगवान की शरण में पहुंचे MI के कप्तान हार्दिक पांड्या, सोमनाथ मंदिर की पूजा - HARDIK PANDYA

Mumbai Indians को आईपीएल 2024 में लगातार हार का सामना करना पड़ा रहा है. ऐसे में उनके कप्तान हार्दिक पांड्या भगवान शिव की शरण में पहुंच गए हैं. वो गुजरात के सोमनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करते हुए नजर आए.

Hardik Pandya
हार्दिक पांड्या
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 5, 2024, 7:11 PM IST

नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 17वें सीजन में हार्दिक पांड्या मुंबई इंडियंस की कप्तानी कर रहे हैं. पांड्या ने रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाकर उनकी जगह टीम में हासिल की है. हार्दिक की कप्तानी में मुंबई की टीम ने तीन मैच खेले हैं और उन्हें तीनों मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. मुंबई इंडियंस के फैंस हार्दिक को बतौर कप्तान पूरी तरह से अपना नहीं पाए हैं. रोहित की जगह पर कप्तानी संभालने के चलते पांड्या की जमकर ट्रोलिंग हो रही है. फैंस मैदान पर कई बार उनकी लिए जमकर हूटिंग करते हुए भी नजर आए हैं.

भगवान की शरण में पहुंचे हार्दिक
एमआई के निराशाजनक प्रदर्शन और फैंस से स्पोर्ट न मिलने के बाद हार्दिक पांड्या भगवान की शरण में चले गए हैं. हार्दिक मंदिर में जमकर पूजा-अर्चना कर रहे हैं और हार के इस सिलसिले को तोड़ने के लिए भगवान से मन्नत मांग रहे है. हार्दिक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. ये वीडियो एएनआई द्वारा एक्स पर पोस्ट किया गया है.

इस वीडियो में हार्दिक गुजरात के सोमनाथ मंदिर में भगवान की पूजा करते हुए दिखाई दे रहे हैं. वो मंदिर में शिवलिंग पर जलाभिषेक करते हुए नजर आ रहे हैं. इसके बाद हार्दिक ने भगवान की आरती भी की. उन्होंने इस दौरान पूरे विधि-विधान के साथ पूजा की और अपने आने वाले भविष्य और मुंबई इंडियंस के बेहतर प्रदर्शन के लिए भगवान से दुआ भी मांगी.

हार्दिक पांड्या मुंबई इंडियंस से पहले गुजरात टाइटंस के कप्तान थे. उन्होंने साल 2022 में अपनी कप्तानी में गुजरात टाइटंस को आईपीएल का विजेता बनाया था. उनकी कप्तानी टीम ने आईपीएल 2023 के फाइनल में जगह बनाई थी, जहां उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. अब हार्दिक मुंबई इंडियंस के कप्तान है और वो एक जीत के लिए तरसते हुए नजर आ रहे हैं.

ये खबर भी पढ़ें: WATCH: लगातार हार से निराश MI के खिलाड़ियों ने जमकर किया मजे, रोहित-हार्दिक मिले गले

नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 17वें सीजन में हार्दिक पांड्या मुंबई इंडियंस की कप्तानी कर रहे हैं. पांड्या ने रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाकर उनकी जगह टीम में हासिल की है. हार्दिक की कप्तानी में मुंबई की टीम ने तीन मैच खेले हैं और उन्हें तीनों मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. मुंबई इंडियंस के फैंस हार्दिक को बतौर कप्तान पूरी तरह से अपना नहीं पाए हैं. रोहित की जगह पर कप्तानी संभालने के चलते पांड्या की जमकर ट्रोलिंग हो रही है. फैंस मैदान पर कई बार उनकी लिए जमकर हूटिंग करते हुए भी नजर आए हैं.

भगवान की शरण में पहुंचे हार्दिक
एमआई के निराशाजनक प्रदर्शन और फैंस से स्पोर्ट न मिलने के बाद हार्दिक पांड्या भगवान की शरण में चले गए हैं. हार्दिक मंदिर में जमकर पूजा-अर्चना कर रहे हैं और हार के इस सिलसिले को तोड़ने के लिए भगवान से मन्नत मांग रहे है. हार्दिक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. ये वीडियो एएनआई द्वारा एक्स पर पोस्ट किया गया है.

इस वीडियो में हार्दिक गुजरात के सोमनाथ मंदिर में भगवान की पूजा करते हुए दिखाई दे रहे हैं. वो मंदिर में शिवलिंग पर जलाभिषेक करते हुए नजर आ रहे हैं. इसके बाद हार्दिक ने भगवान की आरती भी की. उन्होंने इस दौरान पूरे विधि-विधान के साथ पूजा की और अपने आने वाले भविष्य और मुंबई इंडियंस के बेहतर प्रदर्शन के लिए भगवान से दुआ भी मांगी.

हार्दिक पांड्या मुंबई इंडियंस से पहले गुजरात टाइटंस के कप्तान थे. उन्होंने साल 2022 में अपनी कप्तानी में गुजरात टाइटंस को आईपीएल का विजेता बनाया था. उनकी कप्तानी टीम ने आईपीएल 2023 के फाइनल में जगह बनाई थी, जहां उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. अब हार्दिक मुंबई इंडियंस के कप्तान है और वो एक जीत के लिए तरसते हुए नजर आ रहे हैं.

ये खबर भी पढ़ें: WATCH: लगातार हार से निराश MI के खिलाड़ियों ने जमकर किया मजे, रोहित-हार्दिक मिले गले
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.