ETV Bharat / sports

IPL से पहले मुंबई इंडियंस से जुडे बुमराह, फ्रेंचाइजी ने अलग अंदाज में किया स्वागत - Jasprit Bumrah - JASPRIT BUMRAH

आईपीएल 2024 का महासमर आज से शुरू हो रहा है. उससे पहले मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह टीम के साथ अहमदाबाद में जुड़ गए हैं. पढ़ें पूरी खबर......

जसप्रीत बुमराह
जसप्रीत बुमराह
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Mar 22, 2024, 2:44 PM IST

नई दिल्ली : आईपीएल 2024 की शुरुआत आज से हो रही है. पहला मुकाबला चेन्नई सुपकिंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा. आईपीएल शुरू होने से पहले मुंबई इंडियंस के तेज गेंजबाज जसप्रीत बुमराह टीम से जुड़ गए हैं. वह टीम के प्री टूर्नामेंट कैंप में पहले शामिल नहीं हो पाए थे. शुक्रवार को वह अहमदाबाद में टीम का हिस्सा बनें.

बुमराह को टीम ज्वाइन करने फ्रेंचाइजी ने अलग अंदाज में स्वागत किया है. फ्रेंचाइजी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर बुमराह का फोटो शेयर करते हुए लिखा कि दहाड़ने के लिए तैयार इसके साथ ही फ्रेंचाइजी ने एक मिनी वीडियो भी शेयर की है. जिसके कैप्शन में लिखा 'लायन इज हेयर' मतलब शेर यहां है.

मुंबई का पहला मुकाबला गुजरात के साथ 24 मार्च को खेला जाएगा. मुंबई को बुमराह से काफी उम्मीद है क्योंकि बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में कमाल का प्रदर्शन किया है. बुमराह ने 2013 से पदार्पण के बाद 7.39 की इकोनमी से 145 विकेल लिए हैं. इससे पहले जसप्रीत बुमराह पिछले सीजन में चोट के चलते नहीं खेल पाए थे उसके बाद उन्होंने विश्व कप से पहले एशिया कप में सीनियर टीम में वापसी की थी. उसके बाद इंग्लैंड सीरीज में उन्होंने अभूतपूर्व प्रदर्शन किया.

विजाग में खेल गए दूसरे टेस्ट के दौरान, बुमरा ने इंग्लैंड की बल्लेबाजी लाइन-अप को ध्वस्त कर मैच जिताने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. फैंस को उम्मीद है कि आईपीएल में भी बुमराह अपना कमाल का प्रदर्शन जारी रखेंगे.

यह भी पढ़ें : क्या चेपक में CSK को चुनौती दे पाएगी आरसीबी ? चेन्नई का रहा है दबदबा - CSK Vs RCB

नई दिल्ली : आईपीएल 2024 की शुरुआत आज से हो रही है. पहला मुकाबला चेन्नई सुपकिंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा. आईपीएल शुरू होने से पहले मुंबई इंडियंस के तेज गेंजबाज जसप्रीत बुमराह टीम से जुड़ गए हैं. वह टीम के प्री टूर्नामेंट कैंप में पहले शामिल नहीं हो पाए थे. शुक्रवार को वह अहमदाबाद में टीम का हिस्सा बनें.

बुमराह को टीम ज्वाइन करने फ्रेंचाइजी ने अलग अंदाज में स्वागत किया है. फ्रेंचाइजी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर बुमराह का फोटो शेयर करते हुए लिखा कि दहाड़ने के लिए तैयार इसके साथ ही फ्रेंचाइजी ने एक मिनी वीडियो भी शेयर की है. जिसके कैप्शन में लिखा 'लायन इज हेयर' मतलब शेर यहां है.

मुंबई का पहला मुकाबला गुजरात के साथ 24 मार्च को खेला जाएगा. मुंबई को बुमराह से काफी उम्मीद है क्योंकि बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में कमाल का प्रदर्शन किया है. बुमराह ने 2013 से पदार्पण के बाद 7.39 की इकोनमी से 145 विकेल लिए हैं. इससे पहले जसप्रीत बुमराह पिछले सीजन में चोट के चलते नहीं खेल पाए थे उसके बाद उन्होंने विश्व कप से पहले एशिया कप में सीनियर टीम में वापसी की थी. उसके बाद इंग्लैंड सीरीज में उन्होंने अभूतपूर्व प्रदर्शन किया.

विजाग में खेल गए दूसरे टेस्ट के दौरान, बुमरा ने इंग्लैंड की बल्लेबाजी लाइन-अप को ध्वस्त कर मैच जिताने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. फैंस को उम्मीद है कि आईपीएल में भी बुमराह अपना कमाल का प्रदर्शन जारी रखेंगे.

यह भी पढ़ें : क्या चेपक में CSK को चुनौती दे पाएगी आरसीबी ? चेन्नई का रहा है दबदबा - CSK Vs RCB
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.