नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान ने आईपीएल 2024 की शुरुआत से पहले ही एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद की एक बड़ी समस्या को लेकर बात की है. इरफान का एक वीडियो स्टार स्पोर्ट्स ने शेयर किया है. इस वीडियो में वो ऑस्ट्रेलिया कप्तान और आईपीएल 2024 के दूसरे सबसे महंगे प्लेयर पैट कमिंस के बारे में भी बात करते हुए नजर आए. स्टार स्पोर्ट्स ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि, 'कप्तानी और विदेशी खिलाड़ियों के कॉम्बिनेशन पर सबकी निगाहें हैं. सनराइजर्स हैदराबाद का प्रबंधन इससे कैसे निपटेंगे. क्या हैदराबाद इस सीज़न में अपना दूसरा खिताब जीतेगी.
-
Captaincy & the combination of overseas players, all eyes on Hyderabad's management on how they'll deal with it!
— Star Sports (@StarSportsIndia) February 28, 2024
Here's what @IrfanPathan has to say 👀
Will Hyderabad clinch their second title this season?
Don't miss #IPLOnStar - STARTS 22ND MARCH! pic.twitter.com/e0crtRL4Kz
इरफान पठान इस वीडियो में कहते हैं कि लीडरशिप के लिए आप कमिंस से ज्यादा आइडियली सोचना नहीं चाहेंगे. पैट कमिंस ने ऑस्ट्रेलिया को चैंपियन बनाया है लेकिन उनके आंकडे आईपीएल और टी20 मैं अच्छे नहीं हैं. उन्हें कप्तान तो दूर पहले खुद को एक खिलाड़ी के तौर पर साबित करना होगा. अगर हैदराबाद पैट कमिंस को कप्तान बनाती है तो तो एडम मार्करम का क्या होगा. उन्हें तो आपने पिछले साल ही कप्तान बनाया था. इरफान आगे कहते हैं कि इस टीम में विदेशी खिलाड़ियों का ज्यादा होना समस्या है. आप किस खिलाड़ी को खिलाएंगे और किसको बाहर करेंगे. वानिंदु हसरंगा को आप बाहर नहीं कर सकते आपको उनको खिलाना होगा.
इरफान ने आगे कहा कि मैं चाहता हूं हसरंगा प्लेइंग इलेवन में खेले लेकिन आप उनकी जगह कैसे बनाएंगे. मार्को जानसेन को बाहर बैठना पड़ सकता है. इस टीम में हैनरिक क्लासेन भी एक उम्दा खिलाड़ी है. आपको वो भी टीम में चाहिए होंगे. ऐसे में हैदराबाद के सामने बहुत बड़ा चैलेंज है. मैं ये देखाना चाहूंगा कि कमिंस बतौर गेंदबाज कैसा प्रदर्शन करते हैं. ये देखने वाली बात होगी. आपको बता दें कि आईपीएल 2024 की शुरुआत 22 मार्च से होने वाली है. इस सीजन का पहला मैच धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स और फाफ डु प्लेसी की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच होने वाला है.