नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज आकाश दीप बांग्लादेश को कानपुर टेस्ट में हारने के बाद आयोध्या पहुंच चुके हैं. आकाश दीप ने राम मंदिर पहुंचकर राम लला के दर्शन किए. इस दौरान वो श्रीराम के रंग में पूरी तरह रंगे हुए नजर आए. उन्होंने श्री अयोध्या धाम और जय सीता राम की प्रिंट हुए चुनरी ओढ़ी हुई है. इस दौरान क्रिकेटर के सिर पर ब्लैक कलर के हेड भी लगा हुआ नजर आ रहा है. उनके माथे पर टीका भी देखा जा सकता है.
आकाश दीप ने किए रामलला के दर्शन
आकाश दीप ने इस दौरान बात करते हुए कहा, 'भगवान राम के दर्शन करना लंबे समय से मेरा सपना था. खासकर जब यह मंदिर बना था और मैंने भगवान राम के वीडियो देखे थे. मैंने प्रार्थना की है कि जिस तरह से हम खेल रहे हैं, हम इसे जारी रखें. मैं इसे शब्दों में व्यक्त नहीं कर सकता हूं. भगवान राम के दर्शन करके कैसा महसूस हुआ. अभी तक टीम इंडिया ने वर्ल्ड क्रिकेट में जिस दबदबे के साथ क्रिकेट खेला है, अब हमें हर फॉर्मेट में हमे और भी मेहनत करनी है'.
#WATCH | Ayodhya, UP | After offering prayers to lord Ram at Ram Temple, Indian cricket team player Akash Deep says, " it was a dream since long to have darshan of lord ram, especially when this temple was built and i saw videos of lord ram... i have prayed that the way we are… pic.twitter.com/LeofH9bhIZ
— ANI (@ANI) October 2, 2024
आकाश सचिन तेंदुलकर को मानते हैं आदर्श
जब आकाश दीप से पूछा गया कि आप किसे अपना मार्गदर्शक मानते हैं, तो इस पर उन्होंने जवाब देते हुए कहा, मैं बचपन में सचिन तेंदुलकर सर को अपना आदर्श मानता था, अभी भी मैं उनको ही अपना आडियल मानता हूं. मेरा आगे का लक्ष्य है कि मैं सरल होकर अपनी जिंदगी जी सकूं. मेहनत करने की हिम्मत हो यही मेरा टारगेट है, परिणाम तो सब भगवान के हाथ में है. देश में मेहनत तो सभी लोग करते हैं, लेकिन इतने बड़े देश में सिर्फ मेहतन करने से लक्ष्य प्राप्त नहीं होता है बल्कि उसके लिए कहीं न कहीं आपको किसी की दुआएं भी चाहिए होती है. इसके साथ ही भगवान का आशीर्वाद भी चाहिए होता है'.
आकश दीप ने भारत की ओर से बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज में कुल 5 विकेट अपने नाम किए. अब उनका अगला लक्ष्य न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन करना होगा.