ETV Bharat / sports

उत्तराखंड पहुंचे क्रिकेटर रिंकू सिंह, किए बाबा नीब करौरी के दर्शन, फैंस के साथ ली सेल्फी - Rinku Singh at Kainchi Dham - RINKU SINGH AT KAINCHI DHAM

Cricketer Rinku Singh at Kainchi Dham Nainital भारतीय क्रिकेट टीम के उभरते हुए बल्लेबाज रिंकू सिंह शनिवार को उत्तराखंड के नैनीताल स्थित बाबा नीब करौरी महाराज के दर्शन के लिए कैंची धाम पहुंचे. इससे पहले विराट कोहली भी कैंची धाम आ चुके हैं.

Cricketer Rinku Singh at Kainchi Dham
उत्तराखंड पहुंचे क्रिकेटर रिंकू सिंह (PHOTO- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 3, 2024, 6:34 PM IST

Updated : Aug 3, 2024, 7:16 PM IST

रिंकू सिंह ने किए बाबा नीब करौरी के दर्शन (VIDEO- ETV Bharat)

नैनीतालः बाबा नीब करौरी महाराज (कैंची धाम) लोगों की आस्था का केंद्र बनता जा रहा है. बाबा के दर पर श्रद्धा का सैलाब उमड़ रहा है. कई नामी हस्तियां और खिलाड़ी अब तक बाबा का आशीर्वाद ले चुके हैं. क्रिकेटर विराट कोहली हो या फिर फिल्मी जगत के सितारे अनुपम खेर और चंकी पांडे के अलावा कई जैसी नामी हस्तियां बाबा नीब करौरी के दर्शन कर चुके हैं. इसी कड़ी में शनिवार को भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी रिंकू सिंह कैंची धाम पहुंचे. जहां उन्होंने बाबा नीब करौरी के दर पर माथा टेक बाबा का आशीर्वाद लिया.

श्रीलंका दौरे में आखिरी टी-20 में अपनी गेंदबाजी से भारतीय टीम को जीत वाले ऑलराउंडर रिंकू सिंह नीब करौरी बाबा के दर्शन के लिए कैंची धाम पहुंचे. कैंची धाम पहुंचने पर रिंकू सिंह ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कैंची धाम की एक फोटो भी शेयर की. रिंकू सिंह के कैंची धाम पहुंचने की भनक लगते ही काफी संख्या में फैंस ने उन्हें घेर लिए. जिसके बाद रिंकू फैंस के साथ फोटो खिंचवाते भी नजर आए.

विराट कोहली के बाद किए दर्शन: साल 2022 में भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी विराट कोहली ने अपनी पत्नी अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के साथ कैंची धाम पहुंचकर बाबा नीब करौरी के दर्शन किए थे. उसके बाद से ही लगातार कई हस्तियों के कैंची धाम पहुंचने का दौर जारी है. रिंकू सिंह का कैंची धाम पहुंचना दर्शाता है कि उनकी भी बाबा नीब करौरी के प्रति गहरी आस्था है.

ये भी पढ़ेंः बॉलीवुड एक्टर चंकी पांडे ने किए बाबा नीम करौली के दर्शन, सेल्फी के लिए उमड़े प्रशंसक

ये भी पढ़ेंः बाबा नीब करौरी की महिमा के मुरीद हुए अनुपम खेर, सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर किया गुणगान

रिंकू सिंह ने किए बाबा नीब करौरी के दर्शन (VIDEO- ETV Bharat)

नैनीतालः बाबा नीब करौरी महाराज (कैंची धाम) लोगों की आस्था का केंद्र बनता जा रहा है. बाबा के दर पर श्रद्धा का सैलाब उमड़ रहा है. कई नामी हस्तियां और खिलाड़ी अब तक बाबा का आशीर्वाद ले चुके हैं. क्रिकेटर विराट कोहली हो या फिर फिल्मी जगत के सितारे अनुपम खेर और चंकी पांडे के अलावा कई जैसी नामी हस्तियां बाबा नीब करौरी के दर्शन कर चुके हैं. इसी कड़ी में शनिवार को भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी रिंकू सिंह कैंची धाम पहुंचे. जहां उन्होंने बाबा नीब करौरी के दर पर माथा टेक बाबा का आशीर्वाद लिया.

श्रीलंका दौरे में आखिरी टी-20 में अपनी गेंदबाजी से भारतीय टीम को जीत वाले ऑलराउंडर रिंकू सिंह नीब करौरी बाबा के दर्शन के लिए कैंची धाम पहुंचे. कैंची धाम पहुंचने पर रिंकू सिंह ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कैंची धाम की एक फोटो भी शेयर की. रिंकू सिंह के कैंची धाम पहुंचने की भनक लगते ही काफी संख्या में फैंस ने उन्हें घेर लिए. जिसके बाद रिंकू फैंस के साथ फोटो खिंचवाते भी नजर आए.

विराट कोहली के बाद किए दर्शन: साल 2022 में भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी विराट कोहली ने अपनी पत्नी अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के साथ कैंची धाम पहुंचकर बाबा नीब करौरी के दर्शन किए थे. उसके बाद से ही लगातार कई हस्तियों के कैंची धाम पहुंचने का दौर जारी है. रिंकू सिंह का कैंची धाम पहुंचना दर्शाता है कि उनकी भी बाबा नीब करौरी के प्रति गहरी आस्था है.

ये भी पढ़ेंः बॉलीवुड एक्टर चंकी पांडे ने किए बाबा नीम करौली के दर्शन, सेल्फी के लिए उमड़े प्रशंसक

ये भी पढ़ेंः बाबा नीब करौरी की महिमा के मुरीद हुए अनुपम खेर, सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर किया गुणगान

Last Updated : Aug 3, 2024, 7:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.